Kvs Recruitment (2022-23) फॉर्म कैसे भरे?

Last Updated on 6 महीना by websitehindi

केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की ओर से Kvs Recruitment के लिए Online Form आमंत्रित किया गया है. इस फॉर्म को पुरे भारत के उम्मीदवार भर सकते है.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 13404 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है. वही आवेदन करने की बात करें तो 05 दिसम्बर 2022 से आवेदन करने की बात कहीं गयी है. यानि की आप 26 दिसम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

kvs-recruitment-online-apply

Will There Be Kvs Recruitment In 2022?

यहां पर ऑनलाइन एप्लीकेशन से संबंधित कुछ बेसिक डिटेल्स दिया हूं जो इस प्रकार है.

ऑनलाइन आवेदन करने के माध्यम ऑनलाइन
कुल पदों की संख्या 13404
न्यूनतम आयु सीमा 27 वर्ष
आवेदन करने के क्षेत्र पुरे भारत में
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक कीजिए.

 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Links)

ऑनलाइन व्वेदन शुरू करने की तिथि 05 दिसम्बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2022

 

आयु सीमा

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आयु सीमा महत्वपूर्ण होता है जो इस प्रकार है.

Prt शिक्षको के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष
Tgt के लिए 35 वर्ष
Pgt के लिए 40 वर्ष
प्रिंसिपल 35 से 45 वर्ष
वाईस प्रिंसिपल 35 से 45 वर्ष
लाइब्रेरियन अधिकतम 35 वर्ष

 

रिक्ति विवरण

पोस्ट का नाम पदों की संख्या
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher(Pgt) 1409
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher(Tgt) 3176
प्राइमरी शिक्षक (Primary Teacher (Prt) 6414
पीआरटी Prt (Music) 303
असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant Commissioner 52
प्रिंसिपल (Principal) 239
वाईस प्रिंसिपल (Vice Principal) 203
लाइब्रेरियन (Librarian) 355
फिनास ऑफिसर (Finace Officer) 6
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer (Aso) 156
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (Senior Secretariat Assistant (Udc) 322
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (Junior Secretariat Assistant (Ldc) 702
हिंदी ट्रांसलेटर (Hindi Translator) 11
स्टेनोग्राफर ग्रेड (Stenographer Grade-Ii) 54
कुल (Total) 13,404

 

एजुकेशन (Educational Qualification)

पोस्ट ग्रेजुएशन, बी.एड , मास्टर डिग्री, एम.एस सी, बैचलर डिग्री, बी.कॉम, एम.कॉम, 12वीं पास

Kvs Online Form कैसे भरे?

यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो आपको बता दूं फॉर्म भरते समय पर्सनल डिटेल्स भरने के साथ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी दर्ज करना होगा.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा. डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर पायेंगे. इस पोस्ट में यूटूब विडियो भी लगाया हूँ जिसको देखने के बाद फॉर्म भरने के सभी स्टेप जान सकते है.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Links)

आवेदन करें (Apply Links) JSA, Steno /other Post
PGT / TGT & PRT
अधिसूचना डाउनलोड प्राइमरी टीचर / अन्य पोस्ट 
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

 

इसे भी पढ़ें 

Your Query

1- kvs official website recruitment
2- kvs recruitment 2022 notification pdf
3- kvs recruitment 2022-23 notification
4- kvs recruitment 2022 in hindi
5- kendriya vidyalaya sangathan
6- kvsangathan.nic.in recruitment 2022

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top