Vikas Mitra क्या है? और Registration करने का प्रोसेस जानिए |

Last Updated on 2 महीना by websitehindi

How to become a teacher | टीचर कैसे बने !Bihar में Vikas Mitra की बहाली निकाली गयी है जिसके लिए कम से कम मेट्रिक पास होना आवश्यक है |

यदि आप पंचायत में विकास मित्र बनना चाहते है तो सबसे पहले इस पोस्ट को पढ़िए और जानिए विकास मित्र बनने के लिए क्या करना होता है |

आज के समय में नौकरी मिलता बहुत ही मुस्किल है | यदि आप छोटे से छोटे नौकरी के तलाश में है तो विकास मित्र के लिए आवेदन कर सकते है |

राज्य में बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी स्तर पर पंचायत और वार्ड के लिए भर्ती निकाली गयी है |

वहीं Bihar में Vikas Mitra की भर्ती लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा | अगर आप विकास मित्र पदों पर आवेदन करना चाहते है तो Website Hindi.Com के इस पोस्ट को पढ़िए |

Vikas Mitra kya hai
Vikas Mitra kya hai

बिहार में Vikas Mitra एक नजर में

पदों का नाम बिउहर विकास मित्र
जॉब लोकेशन सिवान
आवेदन करने के माध्यम ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.siwan.nic.in

 

Bihar Vikas Mitra 2023 Eligibility

बिहार में विकास मित्र के योग्यता के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है | यदि आप बिहार के निवासी है और सिवान में रहते है तो इस फॉर्म को भर  सकते है |

इसके अलावा बिहार के सभी जिलों में बिहार विकास मित्र का फॉर्म जारी किया जाता है |

बिहार में विकास मित्रों के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मेट्रिक पास होना चाहिए |

इसके अलावा नॉन मेट्रिक पास व 8वीं , 7 वीं , 6 वीं , 5 वीं पास भी इस फॉर्म को भर सकते है |

 

Vikas Mitra आयु सीमा

बिहार के विकास मित्र के उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच आयु होना चाहिए |

यदि आपकी आयु 60 वर्ष से निचे है तो आप विकास मित्र के फॉर्म को भर सकते है |

 

विकास मित्र के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया

 

Bihar Vikas Mitra 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन ही है |

आवेदक को आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र और दस्तावेजों को फोटो कॉपी करना होगा |

वहीं आवेदन पत्र के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी , नगर पंचायत, कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क कर नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते है |

यह भी पढ़ें 

 

विकास मित्र का चयन प्रक्रिया

विकास मित्रों के पदों पर चयन होने के लिए मैट्रिक में अच्छे नंबर होना चाहिए क्यूंकि इनका चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा |

इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु सीमा के आधार पर चयन की प्रक्रिया किया जायेगा |

यदि चयन में शैक्षणिक योग्यता एक ही जैसा है तो आयु सीमा जिसका कम होगा उसके आधार पर चयन किया जायेगा |

 

Important Links Of Bihar Vikas Mitra 2023

 

आवेदन करने की पूरी जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें व आप रीड आउट करें.

Vikas Mitra Form Click Here
Notifications Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Whatsapp Group Click Here
Facebook Click Here

 

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Vikas Mitra क्या है? और Registration करने का प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है |

इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद आप जानकारियों से अवगत हो सकते है |

यदि आप यूटूब विडियो देखना चाहते है तो Website Hindi यूटूब Channel पर जाये आयर वेबसाइटहिंदी यूटूब चैनल को Subscribe करें |

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top