उद्योग आधार सर्टिफिकेट में सुधार कैसे करें?

Last updated on June 20th, 2024 at 10:15 am

Udyog Aadhaar Certificate Correction ऑनलाइन कैसे करें? बिजनेस करते है तो उद्योग आधार सर्टिफिकेट बनाये भी होंगे | यदि आपके सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार के गलती हो गयी है तो जल्दी से सुधार – बदलाव कर ले |

उद्योग आधार सर्टिफिकेट (Msme Certificate ) में सुधार (करेक्शन) करने के लिए Msme के ऑफिसियल Website पर जाना होगा | ऑफिसियल Website पर जाने के बाद Otp से Login कर किसी भी कॉलम में सुधार कर सकते है |

Udyog Aadhaar Certificate (Msme) में Correction करने के लिए आपके पास Usm Number और पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके |

Udyog Aadhaar Certificate Correction ऑनलाइन कैसे करें?

udyog-aadhaar-certificate-correction
udyog-aadhaar-certificate-correction

Msme के सर्टिफिकेट में गलती हो जाये तो स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो जरुर करें |

स्टेप 1

सबसे पहले Msme के Website पर जाये | यदि आप Website Hindi यूटूब Channel का विडियो देख रहें है तो डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक पर जाकर रीड आउट करें | उद्यम रजिस्ट्रेशन (Udyam Registration) करने के लिए निचे दिए गए यूआरएल पर जाये |

hand

Re-Register / Correction Udyam Msme

स्टेप 2

यहां पर ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगा | यदि आपके पास पहले से ही Usm सर्टिफिकेट मौजूद है तो You Can Migrate To Udyam (Re-Register) Here के निचे For Those Already Having Registration As UAM के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Udyam Registration Process
Udyam Registration Process

स्टेप 3

इस पेज पर USM Number दर्ज करें व Otp प्राप्त करने के लिए Otp On Mobile As Filled In Usm या Otp On Email As Filled In Uam पर टिक करें|

Validate & Generate Otp पर क्लिक करें |

स्टेप 4

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा . Otp को बॉक्स में दर्ज कर Confirm करें |

स्टेप 5

अगले पेज पर पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस, बिजनेस कोड , ऑफिस एड्रेस, मैन्युफैक्चरिंग डिटेल्स, बैंक डिटेल्स में करेक्शन कर सकते है |

सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit & Get Final Otp पर क्लिक करें |

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Udyog Aadhaar Certificate Correction ऑनलाइन कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | यदि आप Msme Certificate में सुधार करना चाहते है तो पोस्ट को पढने के साथ – साथ यूटूब विडियो जरुर देखें |

यह भी पढ़ें 

Scroll to Top