Ignou Hall Ticket Download Kaise Kare: इग्नू जून 2023 के हॉल टिकेट डाउनलोड प्रोसेस

Last Updated on 4 महीना by Abhishek Kumar

Ignou Hall Ticket Download Kaise Kare: इग्नू जून 2023 के हॉल टिकेट डाउनलोड करने का लिंक जारी कर दिया गया है | यदि आप हॉल टिकेट प्रिंट करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है |

वेबसाइट हिंदी.कॉम के इस पेज पर इग्नू एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारी कर दिया गया है | June 2023 के Ignou Hall Ticket प्राप्त करने के लिए आपके पास जरुरी जानकारी का होना आवश्यक है |

जैसा की बता दूं इग्नू द्वारा सभी प्रोग्राम का परीक्षा (Ignou June 2023 All Exam Date) की तिथि  01 जून 2023 से 07 जुलाई 2023 है | अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो इग्नू हॉल टिकेट डाउनलोड करें |

Ignou Hall Ticket Download Kaise Kare

इग्नू हॉल टिकेट डाउनलोड कैसे करें?

इग्नू का हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर Ignou Hall Ticket Download करने वाले विकल्प पर जाये |

यहाँ से इग्नू के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

इग्नू द्वारा जारी किये गए जून 2023 के हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट नंबर और प्रोग्राम कोड की आवश्यकता होती है |

  1. Enrollment No.: यहां पर कैंडिडेट्स का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें |
  2. PROGRAM: यहां पर प्रोग्राम कोड सेलेक्ट करें |
  3. SUBMIT बटन पर क्लिक करें |
ignou hall ticket print
ignou hall ticket print

इसके बाद आपके स्क्रीन पर इग्नू जून 2023 का एडमिट कार्ड दिखाई देगा |

स्क्रोल डाउन करते हुए PRINT पर क्लिक करके एडमिट कार्ड प्रिंटआउट निकाल सकते है |

ignou admit card download

Benefit Ignou Hall Ticket

इग्नू के द्वारा जारी किये गए हॉल टिकेट डाउनलोड नहीं करते है तो आपको किसी भी कीमत में परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जायेगा | यदि आप परीक्षा देकर कोर्स को कंटिन्यू रखना चाहते है तो Ignu Ka Hall Ticket जरुरी है |

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही आपसे हॉल टिकेट का मांग किया जायेगा | अगर आप बिना हॉल टिकेट के जाते है तो आपको गेट से ही निष्काषित कर दिया जायेगा |

इग्नू के परीक्षा देने से पहले जरुरी बाते

अगर आप परीक्षा दे रहें है तो आपको बता दूँ परीक्षा हॉल में केवल हॉल टिकेट, पेन लेकर जाना होगा |

परीक्षा हॉल में जाते समय एडमिट कार्ड के साथ इग्नू का आइडेंटिटी कार्ड साथ में रखें |

यदि आपके पास इग्नू का पहचान पत्र नहीं है तो कोई भी वैलिड फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में रख सकते है |

प्रश्न पत्र के अनुसार हॉल में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता है |

परीक्षा भवन में परीक्षा का प्रश्न पत्र उसी माध्यम में लिखना होगा भाषा को आप सेलेक्ट किये होंगे | कहने का मतलब यह है की आप क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे सकते है |

निष्कर्ष: इस पोस्ट में इग्नू के जून 2023 का हॉल टिकेट डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है (Ignou Hall Ticket Download Kaise Kare) अगर आप परीक्षा में शामिल होना चाहते है तो “इग्नू हॉल टिकेट” डाउनलोड करें| आप हमारे वेबसाइट हिंदी के यूटूब चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Ignou Hall Ticket Download Video

इसे भी पढ़ें

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top