Last Updated on 5 महीना by Abhishek Kumar
इग्नू जून 2023 का हॉल टिकेट डाउनलोड कब होगा? इग्नू के छात्रों को हर छोटी – छोटी अपडेट की जरुरत होती है क्यूंकि इग्नू के सभी कोर्स और प्रोग्राम का डेट जारी किया जाता है | अगर आप इग्नोऊ के स्टूडेंट है और June2023 में शामिल होना चाहते है तो आपके पास हॉल टिकेट होना आवश्यक है | How To Download Ignou Hall Ticket?
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत किसी भी प्रोग्राम कोड में नामांकन लेने के बाद परीक्षा के पहले असाइनमेंट जमा करना होता है | इग्नू असाइनमेंट जमा करने के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दो माध्यम बनाये गए है जिसमें से किसी भी माध्यम से असाइनमेंट सबमिट कर सकते है |

इग्नू जून 2023 का हॉल टिकेट कब आयेगा?
इग्नू जून 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक प्रथम परीक्षा के 5-6 दिन पहले जारी कर दिया जाता है |
उदाहरण के लिए यदि इग्नू की परीक्षा 01 जून से हो रही है तो आप सभी का Admit Card को 5 दिन पहले प्रकाशित कर दिया जाता है |
कहने का मतलब यह है की जून 2023 परीक्षा में बैठने वाले सभी कैंडिडेट्स का Hall Ticket को 25-26 मई 2023 को जारी कर दिया जायेगा | इसके बाद आसानी से हॉल टिकेट प्रिंट आउट कर सकते है |
Ignou June 2023 का Hall Ticket Download कैसे करें?
इग्नोऊ के हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास Enrollment Number और Programme Code होना चाहिए | जिसके बाद आसानी से हॉल टिकेट डाउनलोड कर सकते है |
हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए Ignou June 2023 Hall Ticket Download वाले विकल्प पर जाये |
आपके स्क्रीन पर हॉल टिकेट डाउनलोड करने का पेज ओपन होगा | इस पेज पर एनरोलमेंट नंबर टाइप कर प्रोग्राम कोड सेलेक्ट करें |
इसके आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें |

इसके बाद आपके स्क्रीन पर हॉल टिकेट का प्रीव्यू दिखाई देता है | हॉल टिकेट डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए Print बटन पर क्लिक करें |
इसके बाद आपके मोबाइल या डेस्कटॉप पर हॉल टिकेट डाउनलोड कर सकते है |
निष्कर्ष
इस लेख में इग्नू जून 2023 का हॉल टिकेट डाउनलोड कब होगा? और इग्नोऊ का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस लेख में यह भी बताया गया है की Ignou June 2023 का हॉल टिकेट डाउनलोड करने से पहले किस चीज की जरुरत होती है |
ignou Hall Ticket Download – YouTube Video
यह भी पढ़ें