इग्नू जून 2023 का हॉल टिकेट डाउनलोड कब होगा?

Last Updated on 5 महीना by Abhishek Kumar

इग्नू जून 2023 का हॉल टिकेट डाउनलोड कब होगा? इग्नू के छात्रों को हर छोटी – छोटी अपडेट की जरुरत होती है क्यूंकि इग्नू के सभी कोर्स और प्रोग्राम का डेट जारी किया जाता है | अगर आप इग्नोऊ के स्टूडेंट है और June2023 में शामिल होना चाहते है तो आपके पास हॉल टिकेट होना आवश्यक है | How To Download Ignou Hall Ticket?

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत किसी भी प्रोग्राम कोड में नामांकन लेने के बाद परीक्षा के पहले असाइनमेंट जमा करना होता है | इग्नू असाइनमेंट जमा करने के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दो माध्यम बनाये गए है जिसमें से किसी भी माध्यम से असाइनमेंट सबमिट कर सकते है |

ignou hall ticjet download kaise kare
ignou hall ticjet download kaise kare

इग्नू जून 2023 का हॉल टिकेट कब आयेगा?

इग्नू जून 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक प्रथम परीक्षा के 5-6 दिन पहले जारी कर दिया जाता है |

उदाहरण के लिए यदि इग्नू की परीक्षा 01 जून से हो रही है तो आप सभी का Admit Card को 5 दिन पहले प्रकाशित कर दिया जाता है |

कहने का मतलब यह है की जून 2023 परीक्षा में बैठने वाले सभी कैंडिडेट्स का Hall Ticket को 25-26 मई 2023 को जारी कर दिया जायेगा | इसके बाद आसानी से हॉल टिकेट प्रिंट आउट कर सकते है |

Ignou June 2023 का Hall Ticket Download कैसे करें?

इग्नोऊ के हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास Enrollment Number और Programme Code होना चाहिए | जिसके बाद आसानी से हॉल टिकेट डाउनलोड कर सकते है |

हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए Ignou June 2023 Hall Ticket Download वाले विकल्प पर जाये |

आपके स्क्रीन पर हॉल टिकेट डाउनलोड करने का पेज ओपन होगा | इस पेज पर एनरोलमेंट नंबर टाइप कर प्रोग्राम कोड सेलेक्ट करें |

इसके आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें |

ignou hall ticket download
ignou hall ticket download

इसके बाद आपके स्क्रीन पर हॉल टिकेट का प्रीव्यू दिखाई देता है | हॉल टिकेट डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए Print बटन पर क्लिक करें |

इसके बाद आपके मोबाइल या डेस्कटॉप पर हॉल टिकेट डाउनलोड कर सकते है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Facebook Page (Like) Like Now
Website Hindi App On Google Play store Install Now

निष्कर्ष

इस लेख में इग्नू जून 2023 का हॉल टिकेट डाउनलोड कब होगा? और इग्नोऊ का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस लेख में यह भी बताया गया है की Ignou June 2023 का हॉल टिकेट डाउनलोड करने से पहले किस चीज की जरुरत होती है |

ignou Hall Ticket Download – YouTube Video

यह भी पढ़ें

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top