BTTM Course क्या है? बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के बारे में फुल जानकारी

BTTM Course क्या है? बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (Bachelor Of Travel And Tourism Management) कोर्स की योग्यता, फीस, कॉलेज और करियर बनाने के बारे में जानिए |

घूमना फिरना या ट्रेवल करना सभी पसंद करते है | ऐसे में छात्रों के मन में होता है कि ऐसा नौकरी करू जिसमें एक जगह से दुसरे जगह जाने को मिले | अगर इस तरह के जॉब कि तलाश में है तो ट्रेवल एंड टूरिज़्म में करियर बना सकते है |

bttm-course-kya-hai

जब कोई छात्र मेट्रिक, इंटर, ग्रेजुएट कर लेता है तो उनके दिमाग में बेहतर कोर्स करने का मन होता है ऐसे में BTTM Course करके Career बनाया जा सकता है | आइए जानते है बीटीटीएम कोर्स क्या होता है?

BTTM Course क्या है? (What Is BTTM Course In Hindi)

बीटीटीएम (BTTM) एक ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स है | बीटीटीएम कोर्स का पूरा नाम “बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट” BTTM Full Form “Bachelor Of Travel And Tourism Management” होता है | (इसे भी पढ़ें )

जो छात्र अपना कम्युनिकेशन Skill स्ट्रोंगBsnl Fiber Broadband Connection क्या होता है? और इसके Speed, Installation कैसे किया जाता है? करना चाहते है उनके लिए BTTM कोर्स बेस्ट ऑप्शन हो सकता है | छात्र अपने इच्छा अनुसार डिग्री, डिप्लोमा या मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते है | अगर आपके मन में टूरिस्ट गाइड बनने की इच्छा है तो बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स भी कर सकते है |

बीटीटीएम कोर्स की योग्यता (BTTM Course Eligibility In Hindi)

बीटीटीएम कोर्स (Bttmcourse) करने के लिए छात्रो को 50% अंकों के साथ 12Th पास करना होगा | अगर आप 12वीं उत्तीर्ण कर लेते है तो बैचलर डिग्री कोर्स यानि की Bachelor Of Travel And Tourism Management कोर्स में एडमिशन करा सकते है |

B.T.T.M Course का फीस

B.T.T.M कोर्स करने पर अलग – अलग कॉलेजों / इंस्टिट्यूट के अनुसार कुल फीस एक लाख से 6 लाख तक हो सकती है | इस शुल्क को शुल्क कॉलेज के सुविधा अनुसार कम या ज्यादा भुगतान करना होता है | (इसे भी पढ़ें गर्मी में शिशुओं को घमौरी क्यों होते है? कारण, लक्षण और उपचार हिंदी में)

आपको यह भी जानकारी होना चाहिए कि सरकारी संस्थान में प्राइवेट के तुलना में बहुत कम शुल्क जमा करना होता है | अगर आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करते है तो आसानी से दाखिला ले सकते है | कोर्स शुल्क के बारे में विशेष जानने के लिए नजदीकी कॉलेज में Visit करें |

Bachelor Of Travel And Tourism Management कोर्स कितने वर्ष का होता है?

12वीं कि पढाई पूरी करने के बाद चार वर्षीय बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट की पढाई कर सकते है | इस कोर्स को 4 साल में 8 सेमेस्टर में कम्प्लीट कोर्स करायी जाती है | आप इस तरह समझ सकते है कि एक साल में दो सेमेस्टर पूरा किया जाता है और 4 वर्ष में कुल 8 सेमेस्टर |

BTTM Course Admission Process In Hindi

बी टी टी एम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को एंट्रेंस Exam अथवा मेरिट लिस्ट से गुजरना पड़ता है | अगर आप टॉप यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट में दाखिला लेते है तो आपको Entrance Exam जरुर देना होगा |

बहुत सारे छात्र यह भी जानना चाहते है कि उन्हें किस माध्यम से प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा तो आपको बता दू संस्थान में दाखिला लेने से पहले IELTS और ITM के एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा | (इसे भी पढ़ें उद्योग आधार सर्टिफिकेट (UAM Certificate) डाउनलोड कैसे करे?)

Top Travel & Tourism Colleges In India

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी : Ignou – Indira Gandhi National Open University

तेजपुर यूनिवर्सिटी तेजपुर : Tezpur University,Tezpur

जामिया मिल्लिया इस्लामिया : Jamia Millia Islamia

यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई : University Of Mumbai

अमिटी यूनिवर्सिटी गुडगाँव : Amity University Gurgaon

विवेकानंदा ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर : Vivekananda Global University Jaipur

यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ : University Of Lucknow

जॉर्ज ग्रुप ऑफ कॉलेज कोल्कता : George Group Of College Kolkata

कुवेम्पु यूनिवर्सिटी : Kuvempu University

जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी गुडगाँव : GD Goenka University Gurgaon

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी : Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University

गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी गुरगांव : Garden City University Bengaluru

पारुल यूनिवर्सिटी : Parul University

चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ हॉस्पिटैलिटी : CCH-Chandigarh College Of Hospitality

गवर्नमेंट कॉलेज गुरगांव : GC-Government College Gurgaon

ओरिएण्टल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट : OSHM-Oriental School Of Hotel Management

महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी : MGU-Mahatma Gandhi University

सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मनागेम्नेट एंड कैटरिंग : CIHMC-Central Institute Of Hotel Management And Catering

दुर्गापुर इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट : DISTM-Durgapur Institute Of Science Technology And Management

भारतीय विद्या भवन : BVB-Bhartiya Vidya Bhavan

क्वेस्ट इनफ़ोसिस फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन : QIFGI-Quest Infosys Foundation Group Of Institutions

शर्न्बस्व यूनिवर्सिटी : SU-Sharnbasva University

मार डायोनिसियस कॉलेजMDC-Mar Dionysius College

इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी : IMS-Institute Of Management Study

नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ : NC-Nalanda College Biharsharif

देल्ली ओपन यूनिवर्सिटी : DOU-Delhi Open University

BTTM Course से संबंधित सवाल -जबाब

  1. BTTM का Full फॉर्म क्या है?

उत्तर: बीटीटीएम का पूरा नाम BTTM Full Form ‘Bachelor Of Travel And Tourism Management’

  1. बीटीटीएम कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर: बीटीटीएम कोर्स 4 साल (8 सेमेस्टर) में कम्प्लीट होता है |

  1. इस कोर्स में एडमिशन लेने की योग्यता क्या है |

उत्तर : 12वीं पास

  1. BTTM कोर्स किस लेवल का कोर्स है?

उत्तर: BTTM कोर्स Under Graduate लेवल का कोर्स है |

  1. इस कोर्स का परीक्षा किस टाइप से होता है?

उत्तर: सेमेस्टर

  1. इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए क्या करें?

उत्तर: बी.टी.टी.एम कोर्स में दाखिला लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट लिस्ट से गुजरना होता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में BTTM Course क्या है? बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (Bachelor Of Travel And Tourism Management) कोर्स की योग्यता, फीस, टॉप कॉलेज और करियर के बारे में बताया गया है |

पोस्ट में यह भी बताया गया है कि बीटीटीएम कोर्स (Bttmcourse) का टॉप कॉलेज कौन-कौन है | अगर आप Best इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते है तो सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होगा | इसके बाद आसानी से दाखिला ले सकते है |

Scroll to Top