बीईएम कोर्स (BEM Course) क्या है? बीईएम कोर्स से करियर कैसे बनाये?

BEM Course क्या है? बीईएम कोर्स से करियर कैसे बनाये? वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट ( Bachelor Of Event Management) के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है |

जैसा कि अप जानते है किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले एक लक्ष तय करना होता है | अगर आप Event Management के क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हो तो आपके लिए इवेंट मैनेजमेंट कोर्स का अच्छा आप्शन हो सकता है |

bem-course
BEM Course

BEM Course क्या है? (What Is BEM Course In Hindi)

बीईएम का पूरा नाम “बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट” BEM Full Form Bachelor Of Event Management होता है | बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट कोर्स 3 वर्षीय कोर्स होता है |

इस कोर्स को करने पर विद्यार्थी को स्किल्ड ट्रेनिंग, समाहरोह यानि कि इवेंट मैनेजमेंट के बारे में बताया जाता है | आज के समय में B.E.M Course की बहुत ज्यादा जरुरत है क्यूंकि बड़े फंक्शन में इवेंट मैनेजमेंट एक्सपर्ट की जरुरत होती है | (इसे भी पढ़ें कोचिंग सेंटर का व्यवसाय शुरू कैसे करें?)

बीईएम कोर्स करने कि योग्यता ( Qualification For BEM Course In Hindi)

बैचलर ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट Course में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी को एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा | आगे बढ़ने से पहले बता दूँ परीक्षा में वही विद्यार्थी बैठ सकते है जिसकी क्वालिफिकेशन न्यूनतम 12वीं में 50% अंक हो |

सबसे मुख्य जानकारी कि बात बता दूँ Bachelor Of Event Management कोर्स करने वाले विद्यार्थी को 12Th में कॉमर्स या मैथमेटिक्स विषय होना आवश्यक है | अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार होती है | इसके बाद वह विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम के योग्य हो सकता है |

Bachelor Of Event Management कोर्स फीस (BEM Course Fees In Hindi)

 

बीएएम कोर्स करने के लिए भारत देश में बहुत सारे कॉलेज / संस्थान है जहां से पढाई पूरी कि जा सकती है | लेकिन आपको बता दू अलग – अलग राज्यों के अनुसार कोर्स करने में 4,00,000 से 6,00,000 हो सकती है | (इसे भी पढ़ें Jail Warder कैसे बने? जेल प्रहरी क्या है? जेल वार्डर कि योग्यता, सैलरी, उम्र और चयन प्रक्रिया)

बीईएम कोर्स करने के बाद सैलरी

अगर आप बीईएम कोर्स कर लेते है तो आपको सरकारी व प्राइवेट संस्था में जॉब मिल सकता है | अब आप सैलरी के बारे में सोंच रहें होंगे तो आपको बता दूँ शुरूआती दिनों में आपकी सैलरी हर महीने 16,500 रुपये से 25,000 रुपये मिल सकता है |

बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट के प्रकार (Types Of Bachelor Of Event Management In Hindi)

पर्सनल इवेंट्स : Personal Events

लीसुर इवेंट्स : Leisure Events

कल्चर इवेंट्स : Culture Events

आर्गेनाइजेशन इवेन्ट्स : Organizational Events

इवेंट मैनेजमेंट कॉलेज (Bachelor Of Event Management College)

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट : National Institute Of Event Management Patna

एसएजीई यूनिवर्सिटी : SAGE University, Bhopal

एपीजे इंस्टिट्यूट इफ मास कम्युनिकेशन न्यू दिल्ली : Apeejay Institute Of Mass Communication, New Delhi

अमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन उत्तर प्रदेश : Amity School Of Communication, Uttar Pradesh

इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज नॉएडा : Institute Of Management Studies Noida

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड इवेंट्स : National Institute Of Fashion And Events

इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीएचयु : Institute Of Management Studies, BHU

टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस पटना : Tata Institute Of Social Sciences Patna

शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर : Shivaji University, Kolhapur

इंस्टिट्यूट इफ मास कम्युनिकेशन फिल्म एंड स्टडीज : Institute Of Mass Communication Film And Studies

इंस्टिट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली : Institute Of Home Economics University Of Delhi

इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट : Indian School Of Business Management

बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट कोर्स के बाद करियर

बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट कोर्स का मांग बहुत सारे क्षेत्रों में है | अगर आप 12वीं के बाद BEM कोर्स कर लिए है तो समझिये आपका नौकरी पक्का है | नौकरी लेने के लिए आपको थोडा सा स्ट्रोंग बनना होगा | (इसे भी पढ़ें MSCIT Full Form In Hindi)

फैशन Show, बहुराष्ट्रीय सम्मेलनों,  विजक्राफ्ट और टीवी चैनलों के इवेंट में काम करने का अवसर मिलता है इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यकारी के रूप में भी काम कर सकते हैं।

इवेंट मैनेजमेंट जॉब स्व-प्रेरित प्रकृति के लोगों के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प है। असाधारण नेटवर्किंग कौशल और जनसंपर्क वाले स्नातकों को इस क्षेत्र में आवेदन करना चाहिए |

BEM Course से संबंधित सवाल -जबाब

  1. बीईएम (BEM) कोर्स की अवधि कितना होता है?

उत्तर: बीईएम कोर्स 3 वर्ष का होता है यानी की अभ्यर्थी को 6 सेमेस्टर से गुजरना होता है |

  1. BEM का पूरा नाम क्या है?

उत्तर : बीईएम कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट “Bachelor Of Events Management” होता है |

  1. B.E.M Course करने के लिए योग्यता

उत्तर: अभ्यर्थी को इस कोर्स के लिए 12वीं में 50% अंकों से पास होना चाहिए |

  1. बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट कोर्स की फीस कितनी होती है ?

उत्तर: बी.ई.एम कोर्स कम्प्लीट करने में 4 लाख से 6 लाख रुपये भुगतान करना पड़ सकता है |

  1. BEM Courses के बाद मिलाने वाली सैलरी कितनी होती है?

उत्तर : इस कोर्स को करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में 16,500 रुपये से 25,000 रुपये हर महीने मिल सकता है |

  1. एडमिशन प्रोसेस क्या है?

उत्तर: अगर आप इस कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट लिस्ट पास करना होगा |

  1. Bachelor Of Event Management में परीक्षा का प्रकार क्या है?

उत्तर : सेमेस्टर

  1. बी.ई.एम किस लेवल का कोर्स है?

उत्तर : ग्रेजुएशन लेवल |

  1. किस माध्यम से परीक्षा होती है?

ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा होती है |

  1. परीक्षा भवन में परीक्षा की अवधि क्या होती है ?

उत्तर : 120 मिनट

निष्कर्ष (Conclusion)

BEM Course क्या है? बीईएम Graduation लेवल के कोर्स से करियर कैसे बनाये? के बारे में फुल डिटेल्स शेयर किया गया है | आर्टिकल में यह भी बताया गया है कि कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता क्या होती है |

बहुत सारे अभ्यर्थी के मन में वेतन का ख्याल होता है की इस कोर्स को करने के बाद नौकरी में वेतन कितना मिलता है तो आपको बता दू इस कोर्स को करने के बाद सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में बढियां पैसा कमाई कर सकते है |  शुरुआत में लगभग सालाना कमाई 2 लाख से 3 लाख तक हो सकती है |

अब आप समझ गए होंगे कि Bachelor Of Events Management क्या है? मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये |

Scroll to Top