WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

BSW Course क्या है? बैचलर ऑफ सोशल वर्क (Bachelor Of Social Work) के क्षेत्रों में कैरियर कैसे बनाये?

BSW Course क्या है? बैचलर ऑफ सोशल वर्क (Bachelor Of Social Work) के क्षेत्रों में कैरियर कैसे बनाये? योग्यता, सैलरी और BSW Course Admission Process के बारे में जानिए |

10वीं, 12वीं करने के बाद युवाओं के मन में बहुत सारे सपने होते है जिसके लिए उन्हें एक लक्ष तय करना होता है | अगर आप बीएसडब्ल्यू कोर्स पूरा करना चाहते है तो आपको बैचलर ऑफ सोशल वर्क के बारे में डिटेल्स में जानना होगा |

BSW Course

बहुत सारे छात्र को बीएसडब्ल्यू कोर्स (BSW Course) के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है | इस कोर्स को कम्प्लीट करने पर बहुत सारे क्षेत्रों में नौकरी का अवसर भी दिखाई देता है |

बीएसडब्ल्यू कोर्स क्या है (What Is BSW Course In Hindi)

बीएसडब्ल्यू कोर्स स्नातक लेवल का कोर्स है जिसको पूरा करने में 3 साल का समय लगता  है | अगर आप बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण है तो BSW Course में दाखिला करा सकते है |

BSW कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ सोशल वर्क (FULL FORM Bachelor Of Social Work) होता है | इस कोर्स में ज्यादा देश और अंतरराष्ट्रीय के सामाजिक गतिविधियों तथा समाज कल्याण को बेहतर बनाने से संबंधित पढना होता है | (इसे भी पढ़ें आरएससीआईटी कोर्स (RSCIT Course) कैसे करे? RSCIT कोर्स करने की योग्यता)

बी.एस.डब्ल्यू कोर्स करने के लिए रेगुलर कॉलेज / इंस्टिट्यूट या Distance एजुकेशन संस्थान से एडमिशन ले सकते है | अब आप समझ गए होंगे कि BSW Course Kya Hota Hai.

बी एस डब्लू का फुल फॉर्म (BSW Full Form In English)

बी.एस.डब्लू का फुल फॉर्म BSW Full Form “Bachelor Of Social Work” होता है | इस कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होता है यानि की यह कोर्स तीन वर्ष में कम्प्लीट होता है |

बैचलर ऑफ सोशल वर्क की योग्यता (BSW Eligibility Criteria In Hindi)

इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए | अगर आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण है तो BSW कोर्स में नामांकन ले सकते है |

बीएसडब्लू कोर्स की फीस

इस कोर्स का फीस अलग – अलग कॉलेज / संस्थान के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है  | BSW कोर्स को पूरा करने में 10,000 रुपये से 30,000 रुपये लग सकता है | (इसे भी पढ़ें पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को कब और कहाँ से करना चाहिए)

अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से नामांकन लेते है तो बहुत कम शुल्क भुगतान करना होगा | वही इंस्टिट्यूट में अधिक सुविधा होगा तो सबसे ज्यादा फीस का भुगतान करना होगा |

Bachelor Of Social Work में दाखिला कैसे कराये? (BSW Addmission Process)

इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है | अलग – अलग कॉलेजों के अनुसार Entrance Exam के अलावा मेरिट लिस्ट भी जारी किया जाता है |

भारत में टॉप कॉलेज / इंस्टिट्यूट BSW TOP COLLAGE IN INDIA

(1.) अमिटी यूनिवर्सिटी नॉएडा : Amity University Noida

(2.) श्री सस्था ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट चेन्नई : Shri Sastha Group Of Institute Chennai

(3.) आईएमएस यूनिवर्सिटी जयपुर : IMS University Jaipur

(4.) मद्रास स्कूल ऑफ सोशल वर्क : Madras School Of Social Work

(5.) हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस : Hindustan College Of Arts And Science

(6.) श्याम यूनिवर्सिटी दौसा : Shyam University Dausa

(7) हेमचंद्राचार्य नार्थ गुजरात यूनिवर्सिटी : Hngu – Hemchandracharya North Gujarat University

(8.) एसएनडीटी विमेंस यूनिवर्सिटी पुणे : Sndt Women’s University Pune

(9.) एसएनडीटी विमेंस यूनिवर्सिटी चर्चगेट : Sndt Women’s University Churchgate

(10) पारुल यूनिवर्सिटी : Parul University

(11.) इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी : Ignou – Indira Gandhi National Open University

(12.) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल वर्क : National Institute Of Social Work

(13.) विश्व भर्ती यूनिवर्सिटी एंड सोशल साइंस भुवनेश्वर : Visva Bharati University And Social Science Bhuvneshwar

(14.) अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी : Amu – Aligarh Muslim University

(15.) हिमालया यूनिवर्सिटी : Himalayan University

(16.) मद्रास स्कूल ऑफ सोशल वर्क चेन्नई : Madras School Of Social Work Chennai

(17.) स्कूल ऑफ हुमनितिएस एंड सोशल साइंस निम्स यूनिवर्सिटी : School Of Humanities & Social Sciences Nims University

(18.) अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ : Aligarh Muslim University Aligarh

(19.) आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी भोपाल : RKDF University, Bhopal

(20.) असाम यूनिवर्सिटी सिलचर : Assam University Silchar

(21.) यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई : University Of Mumbai

(22.) पटना यूनिवर्सिटी पटना : Patna University Patna

(23.) श्री गोविन्द गुरु यूनिवर्सिटी गोधरा : Shri Govind Guru University GODHRA

(24.) मगध महिला कॉलेज पटना यूनिवर्सिटी : Magadh Mahila College Patna University

(25.) राजगिरी कॉलेज ऑफ सोशल साइंस : Rajagiri College Of Social Sciences

(26.) कलिंगा यूनिवर्सिटी : Kalinga University

(27.) मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज चेन्नई : Mcc – Madras Christian College Chennai

(28.) जामिया मिल्लिया इस्लामिया : Jamia Millia Islamia

(29.) स्कूल ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन भरथियार यूनिवर्सिटी : School Of Distance Education Bharathiar University

(30.) महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्याकाया : Mgahv – Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya

BSW Course से संबंधित सवाल – जबाब

(1.) BSW का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: बीएसडब्लू का पूरा नाम Bachelor Of Social Work है |

(2.) बीएसडब्लू कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर : किसी भी छात्र को Bachelor Of Social Work कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12 + 2 पास होना चाहिए |

(3.) कोर्स को करने में फीस कितना लगता है?

उत्तर: इस कोर्स का फीस लगभग 30,000 रुपये है | यह अलग – अलग कॉलेज के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है |

(4.) BSW कोर्स को करने में कितना समय लगता है?

BSW कोर्सेज को करने में तीन साल का समय लगता है|

(5.) कॉलेज / इंस्टिट्यूट में एडमिशन कराने का प्रोसेस क्या है?

उत्तर: किसी भी कॉलेज में एडमिशन कराने से पहले प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam देना होता है |

(6.) कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कितना मार्क्स अनिवार्य है?

उत्तर: अगर आप बीएसडब्लू कोर्स करना चाहते है तो 12वीं के परीक्षा में 50% अंक से पास होना चाहिए |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में BSW Course क्या है? बैचलर ऑफ सोशल वर्क (Bachelor Of Social Work) में एडमिशन लेने के बारे में बताया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है कि कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए |

कॉलेज में दाखिला लेने से पहले कॉलेज के बैकग्राउंड के बारे में पता कर लेना चाहिए | क्यूंकि आसपास ऐसे भी कॉलेज है जो बिलकुल फर्जी है | कोर्स में दाखिला लेने से पहले कॉलेज के मान्यता के बारे में पता कर लेना चाहिए |

Scroll to Top