-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 20, 2026
होमEducationअसिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने? Assistant Engineer Kaise Bane In Hindi.

असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने? Assistant Engineer Kaise Bane In Hindi.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Assistant Engineer Kaise Bane In Hindi: असिस्टेंट इंजिनियर बनने के लिए इंजीनियरिंग की पढाई करना आवश्यक है. वहीं Assistant Engineer का आवेदन हर साल प्रकाशित किया जाता है. इंजीनियरिंग के सेक्टर में सरकारी व प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरी का भंडार है.

बहुत सारे कंपनियां सहायक इंजीनियर/असिस्टेंट इंजीनियर को काम पर रखती है. इसके अलावा गवर्नमेंट द्वारा भी असिस्टेंट इंजीनियर का भर्ती निकाला जाता है. अगर आप योग्यता रखते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आइये जानते है असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने?

Assistant Engineer Kaise Bane Hindi

असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने? Assistant Engineer Kaise Bane In Hindi.

असिस्टेंट इंजिनियर को सहायक अभियंता भी कहा जाता है क्यूंकि ये लोग सीनियर इंजिनियर (Senior Engineer) का सहायक होते है.

बैंक और कंपनी में इंजिनियर के सहायता करने के लिए असिस्टेंट का होता आवश्यक होता है . इसलिए असिस्टेंट पदों की भर्ती निकाला जाता है. सरकारी व गैर सरकारी कंपनी व संस्थान में असिस्टेंट इंजिनियर का पोस्ट होता ही है.

Assistant Engineer का क्वालिफिकेशन

असिस्टेंट इंजिनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास योग्यता होना चाहिए. उम्मीदवारों के पास 10+ 2 का सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए.

सबसे मुख्य बात यह है की Assistant Engineer के पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त University से बीई / बीटेक कोर्स कम्प्लीट होना चाहिए इसके अलावा समकक्ष योग्यता है तो आसानी से आवेदन कर सकते है.

इसे भी पढ़िए

असिस्टेंट इंजिनियर के लिए योग्यता

यदि आप असिस्टेंट इंजिनियर पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आपकी आयु कम से कम १८ वर्ष होना चाहिए.

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छुट दिया जाता है.

जिस क्षेत्र में जॉब करना चाहते है उस क्षेत्र से संबंधित ट्रेड में योग्यता होना चाहिए.

अगर आप इलेक्ट्रिकल से ज्वाइन करना चाहते है तो आपके पास इलेक्ट्रिकल से बीई या बी टेक होना चाहिए.

अगर आपके पास अलग कोर्स में योग्यता है तो इंजीनियरिंग के समकक्ष ही होना चाहिए.

असिस्टेंट इंजिनियर कैसे बने (Assistant Engineer Kaise Bane)

असिस्टेंट इंजिनियर बनने के लिए सबसे पहले योग्यता आपके पास होना आवश्यक है.

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी पास होना चाहिए

किसी भी मान्यता प्राप्त University से Be/ B.Tech (Engineering) कम्प्लीट होना चाहिए.

पढाई पूरा करने के बाद किसी भी फील्ड में ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें.

फॉर्म भरने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाता है.

फॉर्म भरने के साथ परीक्षाओं के लिए तैयारी करना भी जरुरी है. .

परीक्षा की तैयारी करने के लिए सिलेबस का होना आवश्यक है.

परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

सभी परीक्षाओं और स्किल में पास होने के बाद असिस्टेंट इंजिनियर की नौकरी मिल जाती है.

Assistant Engineer Salary

असिस्टेंट इंजीनियर की सैलरी उनके विभाग के ऊपर निर्भर करता है. नौकरी करने के मामले में यह भी मायने रखता है की आप सरकारी नौकरी करते है या प्राइवेट नौकरी करते है.

असिस्टेंट Engineer के पदों पर बहाल उम्मीदवारों की सैलरी 25,000 रुपये से एक लाख रुपये तक होता है. सैलरी का फंडा उनके विभाग और सीनियरिटी के आधार पर होता है.

असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर नौकरी करने का स्थान बताये?

अगर आप असिस्टेंट इंजिनियर के पदों पर नौकरी करना चाहते है तो आपको बता दू सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में सहायक का नौकरी मिल जाता है. कीसी भी कंपनी में जाने के लिए सहायक का पोस्ट खाली रहता है. जो इस प्रकार है.

बैंकिंग सेक्टर में इस तरह का जॉब कर सकते है.

रेलवे में असिस्टेंट पदों पर नौकरी करने का आप्शन मिलता है.

कोल इंडियन लिमिटेड और टाटा जैसी कंपनी में असिस्टेंट का पद भर्ती किये जाते है.

एयरफोर्स में जॉब प्राप्त कर सकते है.

विजली विभाग में सहायक पदों पर भर्ती लिए जाते है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी में सहायक पदों पर भर्ती लिए है.

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के तहत Assistant Engineer पदों पर भर्ती लिए जाते है.

फारेस्ट डिपार्टमेंट के तहत भर्ती लिए जाते है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने? Assistant Engineer Kaise Bane In Hindi के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की असिस्टेंट इंजिनियर क्या होता है. अगर आप सहायक पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू इस पोस्ट में योग्यता के बारे में भी बताया गया है.

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US