Song से vocal remove कैस करते हैं ? यह सवाल सभी लोगो के मन में होता होगा । जो लोग सिंगर हैं ।या song गाने में रूचि रखते हैं ।
फ्रेंड्स अगर आप भी किसी सांग के म्यूजिक के साथ गाना चाहते हैं । उन लोगो के लिए यह पोस्ट् बहुत हेल्पफुक हैं । क्या आप किसी song से vocal remove करना चाहते हैं । तो हाँ यह सब आसानी से हो सकता हैं । इस पोस्ट में एक apps के बारे में जानेंगे । जो किसी भी संगीत से आवाज अलग करने का फीचर देता हैं ।
यहाँ तक की आप खुद का संगीत अपने आवाज में मिक्सिंग करना चाहते हैं तो दूसरे singer के म्यूजिक पर setup कर सकतें हैं । तो आइये जानते हैं song से vocal अलग कैसे करते हैं ।
Apps इनस्टॉल करने के बाद open करें । अब निचे image को देखें । इस तरह का पेज खुलेंगे ।
1. Menu पर क्लिक करके और भी setting कर सकते हैं ।
2. Record बटन पर क्लीक करके आवाज रिकॉर्ड करें ।
3. बिच वाला बटन से stop करे ।
4. Mic के चित्र वाले बटन पर क्लिक करके अपना आवाज set करने का परमिसन दे सकते हैं ।
इस तरह से किसी भी song से आसानी से vocal remove कर सकतें हैं । कभी कभी ऐसा होता हैं । technical प्रॉब्लम से कोई song का vocal पूरी तरह से अलग नही होते हैं । आप कुछ समय इन्तेजार करके किसी भी song से म्यूजिक अलग किया जा सकता है | अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये | धन्यवाद |
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about bloging, seo, inernet, basic, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.