Last Updated on 5 वर्ष by websitehindi
किसी भी मोबाइल पर अलग – अलग नंबर या आवाज में कॉल कैसे करें | website hindi क्या आप किसी के मोबाइल पर एक ही सिम से अलग अलग नंबर से कॉल करना चाहते है |
हेलो फ्रेंड्स , वेबसाइट हिंदी में आपका स्वागत हैं | आज मै इस पोस्ट में बताऊंगा | एक एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी मोबाइल पर अलग – अलग नंबर से आवाज बदल कर कॉल कर सकते हैं | क्या आपने कभी सोचा हैं | अपने खुद के मोबाइल से किसी भी नंबर पर लेडिज के आवाज में कॉल किया जा सकता हैं | ताकि आपका परसनल नंबर किसी को मालूम नहीं चले |और आप असान टिप्स से बोदेसी या costomer केयर जैसा नंबर से कॉल कर सकतें हैं |
कभी – कभी ऐसा होता हैं | किसी को सरप्राइज देने के लिए अलग नंबर का यूज करना पड़ता हैं | या किसी ने आपका कॉल रिसीव न करता हो | उस स्थिति आप अलग नंबर से कॉल कर सकतें हैं | मुख्य बात यह होती हैं की एक मोबाइल में दो से अधिक सिम बार बार बदलना मुस्किल होता हैं |
10th के बाद क्या करे |
BSNL या किसी भी सिम को Reliance jio 4G में mnp (कन्वर्ट ) कैसे कराये |
⇒ सभी मोबाइल नंबर पर अलग नंबर या आवाज बदल के कॉल कैसे करें |
किसी भी मोबाइल पर आवाज बदलकर फ़ोन करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से funcall apps इनस्टॉल करना पड़ेगा | app इनस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर में funcall सर्च करके इनस्टॉल करें | या आप funcall लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकतें हैं | apps इनस्टॉल करने के बाद , apps को open करें |
-
सबसे पहले country के logo पर क्लिक करके अपना कंट्री सेलेक्ट करें |
-
अगर आप इंडिया से हैं तो इंडिया सेलेक्ट करें |
-
voices पर क्लिक करके आप आवाज सेट कर सकतें है |
-
मैंने woman पर सेलेक्ट करके voice सेलेक्ट किया हैं |
-
यह apps पैड है | आप जितने मिनट बात करेंगे | उतने मिनट का पैसा देना होता हैं |
-
अगर आपको फ्री मिनट यूज करना चाहते हैं तो watch video to get more time पर क्लिक करके विडियो देखना पड़ेगा |
-
आप जितना देर तक विडियो देखेंगे | उतना सेकंड मिलेंगे |
-
इस apps में daily बोनस मिलता हैं | यहां क्लिक करके कुछ सेकंड कमाई कर सकतें हैं |
-
contacts पर क्लिक करके नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं |
-
कॉल करने के लिए Enter number बॉक्स में जिस नंबर पर फ़ोन करनी हैं | टाइप करें |
-
कॉल करने की आप्शन पर क्लिक करें |
इस तरह से आप किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं |
आप जब भी किसी नंबर पर कॉल करेंगे | अलग – अलग नंबर से कॉल जायेंगे |
तथा आप man , women et.c आवाज में कॉल कर सकतें हैं |
अब आप समझ गए होंगे किसी भी नंबर पर अलग अलग नंबर से कॉल कैसे करे |
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मिडिया पर शेयर करे |
Raju chaurasiya
vill.Bikaura post.minwa
Shajanwa.Gorakhpur up.
pin.coad.no.273209
मेरे मोबाइल से कहीं फोन नहीं लगता हैं
bahut he badiya trick batayi hai apne.
Bihar
clecrk
At mehdauli po+ps bhagwanpur dist begusarai state Bihar pin 851119