sbi net banking से other बैंक में पैसा ट्रान्सफर कैसे करें |

Last Updated on 11 महीना by Abhishek Kumar

sbi net banking paisa transfer karen other bank me . website hindi . इस पोस्ट को पढ़कर sbi से किसी भी बैंक में पैसा भेज सकतें हैं | वो भी असान तरीका से | websitehindi फुल इनफार्मेशन .. के साथ जानिए पैसा कैसे ट्रान्सफर करते हैं |

हेलो फ्रेंड्स , नमस्कार वेबसाइट हिंदी में आपका स्वागत हैं | मै इस post में बताऊंगा | ऑनलाइन sbi नेट बैंकिंग से other सभी बांको में पैसा ट्रान्सफर कैसे करते हैं | इसके लिए आपके पास sbi बैंक में नेट बैंकिंग सर्विस activate होना जरुरी हैं | नहीं हैं तो डेबिट कार्ड या होम ब्रांच से नेट बैंकिंग सर्विस का लाभ ले सकतें हैं |

sbi net banking money transfer

sbi नेट बैंकिंग हो जाने से बहुत सारे फायदा मिल जातें हैं | आप नेट बैंकिंग से कहीं भी पैसा लेनदेन कर सकतें हैं | सबसे मुख्य बात यह हैं | अगर किसी गवर्नमेंट जॉब का फॉर्म अप्लाई करने के लिए अधिकतर sbi का यूज होता हैं | क्यूंकि यह सभी बांको से बड़ी और फेमस बैंक हैं | नेट बैंकिंग से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए स्टेप बायीं स्टेप को फॉलो करें |
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान में नमांकन लेने के बाद पढ़ाई कैसे करें ।
BSNL या किसी भी सिम को Reliance jio 4G में mnp (कन्वर्ट ) कैसे कराये |
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो रद्द हो जायेगा पैन – इस तरह लिंक करें

sbi से other बैंक में मनी ट्रान्सफर कैसे करें |

sbi इंडिया का सबसे बड़ा बैंक हैं | यहाँ से आप किसी भी बैंक में असानी से पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं |

स्टेप 1 sbi home page

सबसे पहले onlinesbi.com पर जाकर यूजर और पासवर्ड से लोगिन करे | लोगिन करने के बाद आप नेट बैंकिंग के होम पेज पर चले जायेंगे | यहाँ पर मै बताऊंगा | पैसा ट्रान्सफर करने का तरीका | आप इमेज को देखें |
sbi net banking
यहाँ से आप किसी भी बैंक में पैसा ट्रान्सफर कर सकतें हैं |
इस पेज के लेफ्ट साइड के टॉप में payments/Transfers पर क्लिक करें |

स्टेप 2  quick transfer

यहाँ पर एक पेज खुलेगा | इस paisa transfer  का सभी वर्क होगा | लेकिन इसके पहले quick ट्रान्सफर का फीचर नहीं था | अब आप quick transfer कर सकते हैं |

sbi net banking

quick transfer पर क्लिक करें |

स्टेप 3  quick found transfer

जिस होल्डर को पैसा ट्रान्सफर करना हैं | उसका नाम , अकाउंट नंबर पूरा डिटेल्स भरनी हैं |
sbi net banking
यहाँ पर अकाउंट होल्डर का डिटेल्स भरे
  1. sel;ect account number:-
  2. Beneficiary account name :-
  3. beneficiary account number:-
  4. within sbi:-
  5. inter bank transfer:-  sbi को छोड़कर सभी बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए यहाँ टिक करें |
  6. Amount:-  इस बॉक्स में अमाउंट इंटर करें |
  7. purpos:-  पुर्पोस सेलेक्ट करे | आप किसलिए पैसा भेजना चाहते हैं |
  8. i accept:- नियम एक्सेप्ट करें |
  9. submit :- सबमिट पर क्लिक करें |
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए -How to make driving licenses with online application
चेहरे को गोरा और साफ कैसे बनायें ?

आधार कार्ड का स्टेटस चेक व ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें |

जानिए मोबाइल पर गर्लफ्रेंड और वाइफ किस से बात और sms करती है | फुल इनफार्मेशन

स्टेप 4 v

erify details

यहाँ पर जो पेज खुलेगा | इस पेज पर आपके द्वारा डाला गया | अकाउंट नंबर , नाम, अमाउंट , का इनफार्मेशन होगा | इसको चेक करे | आपका इनफार्मेशन सही है या नहीं |

sbi net banking

सबकुछ सही होने के बाद conform पर क्लिक करें |
अब आपका मनी ट्रांसफोर successfuly हो गया होगा | अगले स्क्रीन पर आप देख सकतें हैं |

sbi net banking

इस इमेज में लिखा हुआ है | successfuly यानि की आपका net banking paisa transfer हो गया हैं | आप विडियो देखकर भी समझ सकते हैं | इस तरह से किसी भी बैंक में पैसा ट्रान्सफर कर सकतें हैं |अगर यह post अच्छा लगे तो सोशल मिडिया पर शेयर करें |

About The Author

3 thoughts on “sbi net banking से other बैंक में पैसा ट्रान्सफर कैसे करें |”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top