Reprint PAN Card Order Kaise Kare

Last updated on January 7th, 2024 at 01:04 pm

Reprint PAN Card Kaise Kare: यदि आपका पास पुराने पैन कार्ड नहीं है और न्यू पैन कार्ड आर्डर करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में पहले वाले Pan Card की तरह न्यू पैन कार्ड प्राप्त करने का तरीका बताया हूँ.

जैसा की आप जानते है आज के समय में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है. भारतीय लोगो की लगभग सभी डाक्यूमेंट्स बनाने का प्रक्रिया ऑनलाइन ही है. अगर आपका भी पैन कार्ड कहीं खो गया है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है.

पुराने पैन कार्ड की तरह ही न्यू पैन कार्ड मंगाने का मतलब यह होता है की Pan Card Reprint करना. इसके लिए मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद 2 मिनट में रीप्रिंट पैन कार्ड का Apply कर पायेंगे.

reprint pan card kaise kare

Reprint Pan Card Apply करने के आवश्यक चीजे

यदि आप पुराने पैन कार्ड के बदले न्यू पैन कार्ड Apply करना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है. पैन कार्ड Apply करने से पहले निम्नलिखित जानकारी शेयर किया हूँ.

पैन कार्ड नंबर आपके पास होना आवश्यक है.

आधार नंबर आपके पास होना आवश्यक है.

Otp के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.

जन्म तिथि होना चाहिए.

पेमेंट भुगतान करने के लिए ऑनलाइन एक माध्यम का इस्तेमाल करना होगा.

रीप्रिंट पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

रीप्रिंट पैन कार्ड के लिए आर्डर Apply करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये. यहां पर NSDL Pan Card और UTI Reprint Pan Card का Link शेयर कर रहा हूँ. आपके पास जिस कंपनी का पैन कार्ड मौजूद है उस Link पर क्लिक करें.

UTI Pan Card ReprintNSDL Pan Card Reprint

स्टेप 1

यहां पर Uti से Pan Card आर्डर करने वाला हूँ इसलिए Uti के यूआरएल पर क्लिक करता हूं.

स्टेप 2

यहां पर एक फॉर्म ओपन होगा. इस फॉर्म को सही डिटेल्स डालकर Submit कीजिए.

  • (1.) PAN: पैन कार्ड का नंबर दर्ज कीजिए.
  • (2.) Aadhaar Number: आधार कार्ड नंबर दर्ज कीजिए.
  • (3.) Date Of Birth: जन्म तिथि का माह और वर्ष टाइप कीजिए.
  • (4.) Captcha:बॉक्स में Captcha दर्ज करें.
  • (5.) Submit: यहां पर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

अगले स्क्रीन पर आपका डिटेल्स सामने आ जायेगा. यहां पर यह भी दिखाई देगा की पैन कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर पंजीकृत है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा, जिसके बाद वेरीफाई कर सकते है.

अगर आपका पेमेंट कैंसिल हो जाता है तो फिर से Status द्वारा पेमेंट का भुगतान कर सकते है.

रजिस्ट्रेशन कैंसिल होने के बाद पेमेंट का भुगतान कैसे करें

अगर आपका आवेदन कैंसिल हो जाता है तो फिर से पेमेंट करने के लिए Regenerate PAN Card Reprint Request यूआरएल पर जाइये. इसके बाद आसानी से Reprint पैन कार्ड आर्डर कर सकते है.

  • PAN Reprint Application Number: एप्लीकेशन नंबर टाइप कीजिए
  • PAN : पैन कार्ड नंबर टाइप कीजिए
  • Captcha : काप्त्चा को देखकर बॉक्स में टाइप कीजिए
  • Submit बटन पर क्लिक करें

इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड का पेमेंट भुगतान करने का ऑप्शन दिखाई देगा.

पेमेंट करने के लिए Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 4

यहां पर 50 रुपये शुल्क लगने की बात कही गयी है,

इस पेज पर दिए गए बॉक्स में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर पेमेंट गेटवे पर टिक कीजिए. इसके बाद Confirm Payment पर क्लिक करें.

स्टेप 5

इस स्क्रीन पर पेमेंट करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन दिखाई देगा . आप अपने सुविधा के अनुसार Net Banking / क्रेडिट कार्ड / Upi / डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.

पेमेंट करने के बाद आपको एक रिसीप्ट मिलेगा , जिसमें एप्लीकेशन नंबर और अन्य डिटेल्स भरा रहता है. इसके बाद जब चाहे तब आवेदन का Status चेक कर सकते है.

इस तरह से कभी भी घर बैठे पैन कार्ड प्रिंट करने के लिए आर्डर कर सकते है. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति को भी इस तरह का लाभ मिल सके. आप हमारे Website Hindi Youtube Channel को भी Subscribe कर सकते है.

इसे भी पढ़िए 

Scroll to Top