Paytm Sbi Credit Card के Eligibility और Apply करने के बारे में फुल जानकारी |

Last updated on January 23rd, 2024 at 11:08 am

यदि आप डेबिट कार्ड यूज कर रहें है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है , क्यूंकि Paytm आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का Paytm Sbi Credit Card दे रहा है |

जैसा की आप जानते है क्रेडिट कार्ड का यूज करने से बहुत सारे सुविधाएं बैंक कार्ड के साथ मिलता है | सबसे ख़ास बात यह है की ऑनलाइन Shopping करते समय 5% से 10 % का छुट या कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है |

लेकिन यहां पर Benefits के बारे में बात कर रहा हूँ जो “Paytm Sbi Credit Card” द्वारा दिया जा रहा है | इस पोस्ट में आपको यह भी जानने को मिलेगा की Credit कार्ड लेने के लिए कौन – कौन से डाक्यूमेंट्स Submit करने होते है |

Paytm Sbi Credit Card.jpg

Benefits Of Paytm Sbi Card

पेटीएम का Sbi Credit कार्ड यूज करने के बहुत सारे फायदे है | Paytm द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड से होने वाले फायदे के बारे में बता रहा हूँ |

* यदि आप Paytm Mall से Shopping, टिकेट , मूवी टिकेट का बुकिंग करते है तो आपको 3 % का Cashback मिलता है |

* भारत के सभी पेट्रोल पम्पो पर 500 रुपये से 3000 रुपए के बिच लेनदेन करने से छुट के रूप में 1 % का लाभ उठा सकते है |

* वहीं ऑनलाइन या ऑफलाइन Store से खरीदारी करते है तो 1 % का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है |

* पहली बार Paytm First Membership बनने पर 75,000 रुपए का लाभ मिलता है |

* Paytm App से अन्य प्रोडक्ट Buy करते है तो भी 2 % कैशबैक मिलता है |

* आप अपने पेटीएम एसबीआई कार्ड पर 1 लाख रुपये के साइबर धोखाधड़ी बीमा कवर के तहत किसी भी साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त करेंगे |

* जब आपका वार्षिक खर्च रु. 1 लाख तक पहुंच जाएगा, तो नवीनीकरण पर आपको निःशुल्क पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप वाउचर प्राप्त होगा |

* प्रत्येक स्टेटमेंट साइकल के लिए आपको मिलने वाली छूट की अधिकतम राशि 100 रुपये है |

Paytm Sbi Card Fees And Other Charges In Hindi

किसी भी बैंक से Credit कार्ड लेने से पहले अनुअल चार्ज और रेनुवल फीस पता कर लेना चाहिए , कहीं बैंक द्वारा मिलने वाला कार्ड फ्री तो नहीं है | कुछ यूजर अनजान बनते हुए बैंक से Credit कार्ड हासिल कर लेते है लेकिन उन्हें हकीकत तब पता चलता है जब क्रेडिट कार्ड के लिए अधिक चार्ज कटने लगता है | यहां पर तरह – तरह के Charges के बारे में बता रहा हूँ जो इस प्रकार है |

अनुअल फीस – Annual Fee499 रुपए |
रिन्यूअल फीस – Renewal Fee499 रुपए |
फाइनेंस चार्ज – Finance Chargesहर महीने 3% तक
ऐड-ऑन कार्ड शुल्कनि:शुल्क

Late Payment For Credit Card – खरीदारी करने के बाद देर से पेमेंट करने पर

कार्ड मिलने के बाद कार्ड से लेनदेन करने पर समय से पहले बाकि रकम जमा करना होता है | अगर आप समय पर पैसे जमा नही करते है तो आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है | जो इस प्रकार है |

500 रुपये से कमकोई एक्स्ट्रा चार्ज नही |
500 रुपये से 1,000 रुपये तक400 रुपये |
1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक750 रुपये |
10,000 रुपये से 25,000 रुपये950 रुपये |
25,000 रुपये से 50,000 रुपये |1,100 रुपये |
50,000 रुपये से अधिक1,3000 रुपये |

What Are The Documents Required For Paytm First Credit Card? – डाक्यूमेंट्स

पेटीम द्वारा एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह जान लेना अनिवार्य होता है की रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट क्या है | इस पैराग्राफ में जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है |

एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्सआधार कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / वोटर कार्ड |
इनकम प्रूफफॉर्म 16 / आईटी रिटर्न्स / सैलरी Slip
आइडेंटिटी प्रूफआधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस

PayTm Sbi Credit Card ऑनलाइन कहां से करें |

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के ऑनलाइन या ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता  है | यदि आप ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपको नजदीकी बैंक में जाना होगा | बैंक ऑफिसर आपके Eligibility के अनुसार ही #Credit_Card प्रदान करते है |

वहीं ऑनलाइन Sbi Credit Card प्राप्त करने के लिए बहुत सारे कंपनियां है जो उचित दर पर कार्ड प्रदान करती है |

ऑनलाइन कार्ड Order करने के लिए Paytm, बैंक बाज़ार, Sbi कार्ड जैसी अधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते है | यहां पर दो लिंक दिया हूँ जिसपर क्लिक कर कर Credit Card के लिए Apply कर सकते है |

Paytm Sbi CardClick Here
Sbi Card WebsiteClick Hare

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में पेटीएम क्रेडिट कार्ड के Eligibility और Apply Online करने के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की कार्ड बनवाने के लिए किस प्रकार के डाक्यूमेंट्स जरुरी होता है |

इस पोस्ट में Credit कार्ड के एनुअल फीस और रिन्यूअल फीस के साथ फाइनेंस शुल्क के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | इसके अलावा विडियो के माध्यम से जानने के लिए “वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल” को Subscribe कर सकते है |

Scroll to Top