अगर आप पीपल अकाउंट से डेबिट कार्ड लिंक करना चाहते है तो आप सही जगह है. यहाँ पर मै बताने वाला हूं की Debit Card को Paypal Account से लिंक करने का तरीका क्या है.
Paypal अकाउंट बनाने के बहुत सारे फायदे भी है. क्यूंकि Paypal से आप देश – विदेश में ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है. यहां तक की इंटरनेशनल पैसे ट्रांजक्शन करने का मौका मिल जाता है.
आज के समय में Sbi – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा पीपल से पार्टनरशिप कर लिया गया है. ऑनलाइन पैसे कमाई करने व पैसे रिसीव करने के लिए Paypal एक बहुत बड़ा माध्यम है. जिसका यूज पुरे दुनियां में कर सकते है.
Paypal क्या होता है
पीपल एक अमेरिकन कंपनी है जो पुरे दुनियां में मशहूर है. Paypal Account को 1998 में स्थापित किया गया था. पीपल Account से पुरे विश्व में इलेक्ट्रॉनिक्स तरीके से पैसे ट्रांसफर करने का मौका मिल जाता है.
Paypal से Debit कार्ड लिंक कैसे करे
Paypal Account से Debit Card को लिंक करने के लिए सबसे पहले Paypal Account में लॉग इन करें.
यहाँ पर ईमेल आईडी या यूजरनाम से login कर सकते है.
स्टेप 1
अगर आपके Account में Debit Card लिंक नहीं है तो Link A Card का ऑप्शन दिखाई देता है. आगे बढ़ने के लिए Link A Card पर क्लिक करें.
यहाँ पर एक फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म को इस तरह भरें.
- Card Type :- आपका कार्ड किस टाइप का है | सेलेक्ट कीजिये उदाहरण के लिए : Master Card , Visa ,
- Card Number:- कार्ड नंबर टाइप कीजिये |
- Expiry Date :- कार्ड का एक्सपायरी तारीख टाइप कीजिये |
- Cvv :- यहाँ पे 3 Digit Cvv नंबर टाइप कीजिये |
- Address: – यहाँ पर बैंक में जो आपका पता दिया गया है वही टाइप कीजिये |
- Save:- अब Save पर क्लिक कीजिये |
स्टेप 2
आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. बॉक्स में Otp दर्ज कर Make Payment पर क्लिक करें. इस बटन पर क्लिक करते ही आपके Account से Debit Card लिंक हो जायेगा. इस तरह से Paypal Account से Debit Card या क्रेडिट Card लिंक कर सकते है.
वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Debit Card को Paypal अकाउंट से लिंक कैसे करें के बारे में डिटेल्स बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Paypal Account से किसी भी Card को कैसे जोड़ा जाता है.
इसे भी पढ़िए
- Paynearby Debit Card यानि की Virtual Card एक्टिवेट कैसे करें?
- paypal क्या हैं ? paypal पर अकाउंट कैसे बनाये
- Ignou Study Material नहीं मिलने पर क्या करें
- भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक कौन है?
- मास्टर ऑफ आर्ट्स में इग्नोऊ (IGNOU) द्वारा एडमिशन इस तरह करायें
bahut accha likha hai aapne
kafi acha post share kiya apne
sir aapne bahut hi acchi information di hai………..~ thank u so much.