India Post GDS Form 2022 के लिए आवेदन कैसे करें |

Last updated on January 23rd, 2024 at 11:08 am

India Post GDS Form 2022 : क्या आप पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत Gramin Dak Sevak (GDS) पदों पर नौकरी करना चाहते है तो जल्दी से अधिकारिक वेबसाइट पर जाइए | क्यूंकि इंडिया पोस्ट द्वारा 38926 पदों  पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है |

ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS Form) पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है | मोबाइल से आवेदन Apply करने के लिए मोबाइल के Crome ब्राउज़र को डेस्कटॉप वर्शन में करें | इसके बाद आसानी से आवेदन Submit कर पायेंगे |

India Post GDS Form apply.jpg

नोट: आवेदन सबमिट करने से पहले पासपोर्ट साइज़ फोटो व हस्ताक्षर को Scan करें | यह डॉक्यूमेंट 50 Kb से कम होना चाहिए | इसके बाद वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में बताये गए अधिसूचना के अनुसार आवेदन कर सकते है | इस पोस्ट में “India Post GDS Form” भरने से संबंधित Youtube Video अपलोड किया गया है, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकता है |

India Post GDS Form के लिए Apply Online कैसे करे?

इंडिया पोस्ट जीडीएस फॉर्म के लिए आवेदन करने से पहले आयु सीमा और Eligibility डिटेल्स जानना आवश्यक है | इस पोस्ट में महत्वपूर्ण तिथि भी दिए गए है |

Gramin Dak Sevak Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियां

ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम  तिथि 05 जून 2022 है |

डाक सेवक के पदों पर आवेदन शुरू करने की तिथि02 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि05 जून 2022

Age Limit – आयु सीमा ग्रामीण डाक सेवक के लिए

पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किये गए ग्रामीण डाक सेवा पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए |

ग्रामीण डाक सेवा – आवेदन शुल्क

ग्रामीण डाक सेवा पदों पर आवेदन भरने के लिए अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति तथा सभी महिला उम्मीदवारों को नि:शुल्क फॉर्म भरा जायेगा | वही सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ी वर्ग के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देय है |

India Post GDS Form

आयु में छुट

आयु में छुट की आवश्यकता तब होती है जब आपकी आयु आयु सीमा से अधिक हो जाती है | आइये जानते है कौन – सी वर्ग को कितने छुट दिए जाते है |

श्रेणीआयु (छुट)
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)3 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)कोई छुट नहीं
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)10 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) + ओबीसी13 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) + एससी / एसटी15 वर्ष

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड / इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी या वैकल्पिक विषयों में 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण किया हो |

श्रेणी (Category) के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक पदों की संख्या |

श्रेणीग्रामीण डाक सेवन (पदों की संख्या)
सामान्य वर्ग17198
अन्य पिछड़ी वर्ग7369
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग3867
अनुसूचित जाति5573
अनुसूचित जनजाति3843
कुल पद38926

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स से संबंधित इनफार्मेशन, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज़ फोटो और ईमेल होना चाहिए | इस पोस्ट के अंत में Websitehindi Youtube Channel का विडियो वगी लगाया गया है जिसको देखकर घर बैठे आवेदन कर पायेंगे |

यहां पर कुछ लिंक भी शेयर कर रहा हूँ जिसपर क्लिक कर आवेदन Submit कर सकते है |

आवेदन करेंयहां क्लिक करें |
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |

निष्कर्ष

वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक के भर्ती के बारे में ऑनलाइन आवेदन करने का फुल प्रोसेस बताया हूँ | पोस्ट में यह भी बताया हूँ की अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को नि: शुल्क फॉर्म भरा जायेगा |

youtube विडियो देखिए : Apply Online

Scroll to Top