NIOS STREAM 1 का Registration Staus चेक कैसे करे

Last updated on April 29th, 2019 at 12:32 pm

NIOS STREAM 1 का Registration Staus चेक कैसे करे ( अगर आप निओस से माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के लिए फॉर्म अप्लाई  करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए | )

दुनिया में नौकरी पाने के लिए या है हायर एजुकेशन लेने हेतु कई प्रकार की क्वालिफिकेशन की जरुरत पड़ती है | आप फेल हो या पास जरुरत पड़ने पर किसी भी open schooling से रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इसी तरह से n.i.o.s भी इंडिया में टॉप लेवल पर है | आप राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय से Secondary & Sr. Secondary Levels के लिए आवेदन nios stream 1 में कर सकते हैं |
Dled Hall Ticket डी.एल.एड एडमिट कार्ड नहीं निकलने से अभ्यर्थी है परेशान

निओस से माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर नामांकन कौन ले सकता है  ?

nios से नामांकन कोई भी व्यक्ति ले सकता है | इसमें registration करने  आवेदक का उम्र secondary के लिए 14 वर्ष तथा senior secondary के लिए 15 अनिवार्य हैं | यहाँ से fail छात्र छात्रा भी nios stream 1 में नामांकन करा सकतें है |
इसमें आप घर बैठे online admission ले सकते है |  कोर्स कम्प्लीट करने     के लिए भी कहीं जाना नहीं होता है | खुशखबरी की बात यह है की अध्ययन सामग्री आपके पते पर डाक के माध्यम से recive होगा | New Registration लेने के लिए nios के ऑफिसियल वेबसाइट nios.ac.in > online admission पर क्लिक करे |

NIOS STREAM 1 का Registration Staus चेक कैसे करे

कोर्स के लिए नामांकन लेने के बाद आप स्वयं से  status चेक करें
इसके लिए एन .आई .ओ .एस कई सारे option दे रखा है |
इसके लिए आप निचे के Link पर क्लिक करे |
Go to nios website

 

Secondary & Sr. Secondary Levels में  नामांकन लेने के लिए stream- 1 (block1) online admission for all learners पर क्लिक करें | 
इस पेज से  जानकारी प्राप्त कर सकतें है जो आपको जानना आवश्यक हैं |
→ status by Reference No. for stream 1 Block – 1      इस ऑप्शन पर क्लीक करके रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करें |
→ seats Available Al ( study centre ) wise  यहाँ से स्टडी सेण्टर को देखें |
→ status of study material Dispatched – for stream  आप अध्य्यन सामग्री प्राप्त करने का डाक का status देखें |
→ Flowchart for online admission ऑनलाइन  नामांकन के लिए flowchart  देखें |
→ Public Notice for on line admission यहाँ से सुचना प्राप्त करें |

nios stream 1

इस तरह से आप nios stream 1 में नामांकन लेकर स्टेटस देख सकते है |
ऐसी ही नई जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी को subscribe करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top