Nios 12th में नामांकन के लिए अप्लाई कैसे करे – fast admission

Last Updated on 4 महीना by websitehindi

Nios 12Th में नामांकन के लिए अप्लाई कैसे करे -fast admission: आज के टाइम में 12वीं फेल होने के बाद भी आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि NIOS (National Institute Of Open Schooling) द्वारा फेल छात्र भी उसी सत्र में उत्तीर्ण कर सकता है.

10Th और 12Th में नंबर कम आये तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्यूंकि राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान किसी को निरश नहीं करता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल  वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर जाना होगा.

इसके पहले भी 2017 में लगभग 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट 12Th Fail होने के बाद Nios से नामांकन करा चुके थे. अगर आप किसी Collage में न जाकर ऑनलाइन Course कम्प्लीट करना चाहते है तो NIOS आपके लिए सही रहेगा.

nios-12th-namankan-admission

Nios 12Th में नामांकन के लिए अप्लाई कैसे करे

Nios 12Th में एडमिशन कराना बहुत ही आसान है. अगर आप 10वीं या 12वीं में फेल हो गए है या मार्क्स कम आया है तो राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से पंजीकरण कर सकते है. ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए खुद के मोबाइल, लैपटॉप का मदद ले सकते है.

राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा All Time फॉर्म भरने का समय रहता है. अगर आप आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो जनवरी और लास्ट वर्ष के महीने में ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे. Online Registration कराने के लिए ऑफिसियल Website https://www.nios.ac.in/ पर जाये.

पंजीकरण करने के लिए Email Id और मोबाइल नंबर से Account क्रिएट करते हुए पर्सनल डिटेल्स Filled करें.

अगर आप किसी एक सब्जेक्ट का परीक्षा देना चाहते है तो आपको सभी विषयों का मार्क्स टाइप करना होता है.

ऑनलाइन आवेदन करने व प्रति Subject के अनुसार आवेदन शुल्क भी देना होता है.

10Th और 12Th 50 % से कम है तो क्या करें?

12 वी के जिस सब्जेक्ट में 50 प्रतिशत से नंबर कम है तो केवल उसी विषय का नामांकन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से कराना चाहिए. कहने का मतलब यह है की आपको सभी विषयों का रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Nios 12Th में नामांकन के लिए अप्लाई कैसे करे और आवेदन करने के लिए ऑफिसियल Website पर जाने का लिंक भी दिया गया है. अगर आप 10Th And 12Th में फेल हो गए है तो आप एनआईओएस से पंजीकरण करा सकते है. आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब Channel को Subscribe भी कर सकते है.

 

*Your Query

1- NIOS 10th Registration 2023 – Fill NIOS Class 10 Admission

2- क्या निओस में 10वीं के बाद 12वीं में एडमिशन मिल सकता है?

3- The National Institute of Open Schooling (NIOS)

4- NIOS 10th Registration 2023

5- What is the last date of NIOS 12th admission 2023?

6- Nios Admission Last Date For 10th &12th April Exam

126 thoughts on “Nios 12th में नामांकन के लिए अप्लाई कैसे करे – fast admission”

  1. सर जी मैं ने बी .पी .एड . किया है और सरकारी सेवा में हूं पोस्ट ग्रेजूवेट भी हूं जूनियर 6-8 वी को पड़ाता हूं लेकिन 12वीं में 50प्रतिशत से कम अंक हैं तो क्या 12वी नॉमाकन करना है या नहीं

  2. Sir मैंने 12 में % बढ़ाने के लिए फॉर्म भरना चाहा था लेकिन फार्म में 12 passing का year मांग रा है लेकिन और मैंने 2004 में किट था 12 और उसमें 2010 के पहले year नही दिखा रा है तो इसके लिए क्या करू

  3. लक्ष्मी कुमारी शर्मा

    सर मेरा डी.एल.ई.डी में रेजिस्टेशन हो चुका है क्या 12 वीं में एडमिशन हो रहा है अगर हाँ तो अंतिम तारीख क्या है। कृपया बताए KYA KRNA HOGA?

  4. Sir
    Me Neera Rawal mene nios d.el.ed pratham varsh 2018 ki pariksha di h.Shreni sudhar hetu 12th class ka form bhi nios k jariye fill kiya hjiska application no. 917303039 h. or form ki offline copy bhi jaipur headquarter 20-6-18 ko post kr chuki hu. Mera enrollment no. Muje ab tk bhi mila jis karan me pariksha me sammilit nhi ho paungi. Isliye muje 12TH ka enrolment no. Dilane ja kripa krave.
    Mob.no. 9461453572

  5. सर मै साइंस का स्टूडेंट हूँ और 12 का एग्जाम हिंदी माध्यम में देना चाहता हूँ क्या nios से देने मिलेगा . कृपा आप मुझे बताने का कष्ट करेंगे .
    धन्यवाद

  6. सर मैंने यूपी बोर्ड का ट्वेल्थ किया है और मेरे ट्वेल्थमें 65पर्सेंट मार्क है मैं इंजीनियरिंग करना चाहता हूं जिसके लिए 75 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है क्या मैं यूपी बोर्ड से दोबारा12th कर सकता हूं

  7. Hello sir?
    I am student of class +2
    Sir mana 4 subject ki fees submit krvai ha mujha 2 subject ki fees bhi submitted krvani thi sir ab kuc ho skta ha sir please koi idea da do mujha mana total subject 6 ki pay kr vani thi sir but mana 4 ki krvai hai agar ab kuc ho skta hai to sir pllease bta do

  8. sir,maine 12 CBSE SE BIOLOGY SE 2018-19 MAI 85PERCENT SE PASS KIYA HAI.AB MAI MATHEMATICS ADDITIONAL SUBJECT KE LIYE CHOOSE KARKE ONLY MATHS KE LIYE NIOS KE 2019-20 EXAM KE LIYE REGISTER KARA SAKTI HUN?IS IT ALLOWED BY NIOS TO APPEAR ONLY IN MATHS AS ADDITIONAL SUBJECT.PLZ. ANSWER ME IMMEDIATELY.
    .

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top