Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
Date Sheet For Secondary And Senior Secondary Examination 2018 अगर आप nios से माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक course कर रहें हैं तो परीक्षा की तारीख अवश्य जाने |
राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने
Secondary And Senior Secondary Examination की सूची जारी कर दी हैं |
अगर आप भी माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक में नामांकन ले चुके है तो परीक्षा की तिथि अवश्य जाने |
2017 – 2018 सत्र में अनेक फेल छात्र – छात्रा एन . आई. ओ. एस से admission कराये है
वैसे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा अक्टूबर – नवम्बर में होनेवाली है |
वे तत्काल इंतिहान की तारीख जानने की कोशिश करें |
Secondary And Senior Secondary Examination 2018
Secondary And Senior Secondary (माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक)
की परीक्षा 6 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक चलेगी |
आप nios के क्षेत्रीय portal से date sheet डाउनलोड कर सकते हैं |
click here to Download
परीक्षा के पहले जानने योग्य टिप्पणियाँ
-
विद्यार्थी अपनी सुचना सह – हॉल टिकट एन आई ओ एस की वेबसाइट https://nios.ac.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं |
-
प्रगोत्मक परीक्षाएँ विद्यार्थियों के प्रत्यायिक संस्थानों पर आयोजित होगी जहाँ पर उनहोने प्रवेश लिया हैं | जो प्रत्यायित संस्थान रद्द हो चुके हैं अथवा काम नही कर रहे हैं उनके विद्यार्थियों को संबंधित क्षेत्रीय केन्द्रों द्वारा सूचित किया जायेगा |
-
उपयुक्त तिथियों के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएँ आयोजित की जाएगी | चूँकि प्रायोगिक परीक्षाएँ एक छोटी समूह बनाकर आयोजित की जाती हैं | इसीलिए विद्यार्थी से अनुरोध है की वे प्रायोगिक परीक्षा की तिथियाँ तथा अपने आबंटित समूह के बारे में जानने के लिए केंद्र अधीक्षक / प्रत्यायिक संस्थानों के समन्वयक से प्रायोगिक परीक्षा आरम्भ होने से पहले संपर्क करें |
-
प्रयोगात्मक परीक्षायों के लिए केंद्र अधीक्षक संबंधित प्रिक्षकों से विचार विमर्श करके प्रयोगशाला के क्षमता के अनुसार समूहों में बांट सकते हैं |
-
परीक्षा की परिणाम संभवत : अंतिम परीक्षा के दिन से 6 सप्ताह के भीतर घोषित किया जायेगा | परीक्षा परिणामो की घोषणा की वास्तविक तिथि के बारे में पूछताछ का उत्तर नही दिया जायेगा | परिणामो की घोषणा के बाद तुरंत ही परिणाम के एक प्रति प्रतायित संस्थानों को भेज दी जाएगी | तथा ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा |
-
उन्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थी के अंक तलिका , स्थायी प्रमाण पत्र तथा प्रवजन – सह – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र उनके संबंधित प्रत्यायित संस्थाओं के माध्यम से जारी किए जायेंगे | ये कागजात निरस्त प्रत्यायित संस्थाओं से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को डाक के माध्यम से उनके घर के पते पर भेजे जायेंगे | जो विद्यार्थी सभी विषयो में उतीर्ण नही हुए हैं वे मात्र अंक तालिका ही प्राप्त करेंगे |
-
परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन नही किया जायेगा |
-
प्रयोगात्मक परीक्षाएँ विद्यार्थियों के प्रत्यायित संस्थानों पर आयोजित होगी | कृपया पूरी जानकारी के लिए अपने प्रत्यातित संस्थान कार्यालय से संपर्क करें |
-
सिद्धांत तथा प्रयोग परीक्षा शुल्क जमा करने पर विद्यार्थी परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाता है वशर्ते वह अन्य तरीके से भी योग्य हो | उसे परीक्षा केंद्र पर अतरिक्त शुल्क देने की जरुरत नही है |