WBA social science Blueprint सामाजिक विज्ञान का नीलपत्र इस तरह बनाइए

Last updated on April 29th, 2019 at 12:35 pm

WBA social science Blueprint सोशल साइंस नीलपत्र इस तरह बनाइए ( यहाँ से आप  सोशल सइंसफे का नीलपत्र प्राप्त कर सकते हैं |

nios के प्रोग्रामिंग गाइड के अनुसार ४ विषयों पर नीलपत्र बनाकर अध्ययन केंद्र पर जमा करना हैं | इस पोस्ट में WBA social science का ब्लूप्रिंट लेकर आया हूँ जिससे आपको मदद मिल सकती है |

WBA social science Blueprint सोशल साइंस नीलपत्र इस तरह बनाइए

WBA social science Blueprint

WBA social science Blueprint

Hindi Blueprint हिंदी ब्लू प्रिंट का प्रश्न पत्र इस तरह बनाइए
इस पोस्ट में ५० मार्क्स प्राप्त करने के लिए ११ क्वेश्चन दिए गए हैं जिससे आप WBA social science का नीलपत्र तैयार कर  सकते हैं |

वार्षिक परीक्षा 2018

विषय –  सामाजिक विज्ञानं
कक्षा – ६
माह – अप्रैल
सेट १

1 . सही विकल्प पर √ का निशान लगाइए :-

(i) आपके घर में उपयोग होने वाले खाघ सामग्री किस माध्यम से उपजाया जाता हैं ?
(क) जंगल (ख) पहाड़ (ग) खेती (घ) इनमे से सभी
(ii) भारत में लगभग कितने गांव हैं ?
(क) 10 लाख (ख) 6 लाख (ग) 6 करोड़ (घ) इनमें से कोई नहीं
(iii) फसल की खेती कहाँ होती हैं ?
(क) गांव (ख) शहर ( )ग) जंगल (घ) इनमे से कोई नहीं
(iv) फसल तैयार होने पर क्या होता है ?
(क) बुआई (ख) कटाई (ग) सिंचाई (घ) इनमे से सभी
(v) गांव के लोगो की जीवन यापन कहाँ से होती हैं ?

2 . इन प्रश्नों का उत्तर एक या दो शब्दों में दीजिए :-

(i) आपके गांव में अधिकतर किस फसल की खेती की जाती है ?
(ii) खेती से पैसा कमाए जानेवाले किन्ही दो माध्यमों का नाम बताइए ?
(iii) आम किसान को खेती करने के लिए कितने एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है ?
(iv) साहूकार के यहाँ ब्याज दर ऊँची क्यों होती है ?

3 . इन प्रश्नों के उत्तर 50-60 शब्दों में दीजिए :-

(i) गैरकृषि – कार्य के अंतर्गत आपके गांव के लोग कौन – कौन से कार्य करते हैं ?
(ii) आप बड़ा होकर जीवन यापन संबंधी कौन से कार्य करना चाहते है और क्यों ?
—————————*————————————-*——————————–*——————————————————
इस तरह से आप WBA social science Blueprint बनाकर पेपर तैयार कर सकतें है |

3 thoughts on “WBA social science Blueprint सामाजिक विज्ञान का नीलपत्र इस तरह बनाइए”

  1. Contact to me i m saurabh singh
    Mob. 8858292205
    I m a teacher i give u more data in pdf for ur site.
    If u want.

    SAURABH SINGH
    S. S. MAHAVIDYALYA MADHOGANJ
    HARDOI UP
    whatsapp no. 8858292205

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top