Neet Ki Taiyari Kaise Kare: नीट यूजी परीक्षा की तैयारी टिप्स

Last updated on November 18th, 2023 at 10:42 am

Neet Ki Taiyari Kaise Kare: नीट यूजी परीक्षा की तैयारी करने के लिए महात्वपूर्ण निर्देश जानने के लिए इस लेख को पढ़िए, क्यूंकि इस लेख में Neet Ug एग्जामिनेशन के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में नी.ट परीक्षा में  बैठने से संबंधित योग्यता और कट ऑफ़ के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

यदि आप १२ वीं पास कर चुके है तो आपको जल्दी से ऑनलाइन फॉर्म भर देना चाहिए | यदि आप नीट की परीक्षा में बैठना चाहते है तो आपको नी_ट सिलेबस को अवश्य पढना चाहिए | आइये जानते है Neet Examination की तैयारी करने के लिए क्या करना चाहिए |

यहां पर नीट के परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है , यदि नी-ट क्लियर करना चाहते है तो आपको पहले से ही तैयारी में लग जाना चाहिए | Neet Ug के परीक्षा में बैठने से पहले बताये गए टिप्स को पढ़िए |

Neet Ki Taiyari Kaise Kare hindi

Neet Kya Hai

नी-ट यूजी को हिंदी “राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा” कहा जाता है , वही  NEET का फुल फॉर्म (National Eligibility Entrance Test) “नीट 2024 की तैयारी” होता है | नी-ट के परीक्षा क्लियर करने के बाद अनेको कोर्स में एडमिशन का रास्ता साफ हो जाता है |

नीट के प्रवेश परीक्षा को क्लियर करने के बाद  MBBS और BDS प्रोग्राम में एडमिशन कराने के लिए आप राजी हो जाते है | यदि आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते है तो आपको #N.E.E.T के बारे में अवश्य जानना चाहिए |

नीट परीक्षा क्लियर करने के लिए आवश्यक विषय

नीट  की परीक्षा क्लियर करने के लिए तीन विषयों को पढना पड़ता है | वही परीक्षा में फिजिक्स ,  केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी जैसी विषयों को पढना पड़ता है |

यदि मार्क्स की बात की जाये तो आपको बता दूँ सभी विषय से 45 – 45 सवाल निकालकर 180 सवाल पूछे जाते है |

यदि आप इन विषयों की तैयारी कर लेते है तो आपको परीक्षा क्लियर करने से कोई रोक नहीं सकता है |

नीट की तैयारी कैसे करें?

नीट की तैयारी करने के लिए आपको तीन विषयो को कंटिन्यू पढना और समझना होगा | यदि आप #नी_ट क्लियर करना चाहते है तो आपको हर रोज पढना होगा | आपको यह तय करना होगा की परीक्षा की तैयारी करने के लिए किताबे पढना होगा |

फिजिक्स ,  केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय को अच्छे से पढ़ते है तो आपको परीक्षा में बैठते समय किसी भी प्रकार के परेशानी नही होगी | कहा जाता है की १२वीं और १०वीं में आये विषयो को पढ़ लेते है तो आपका तैयारी 70 प्रतिशत कम्पलीट हो जाता है |

नीट के तैयारी करने के लिए आपको 10 वीं और 12 वीं के तैयारी सबसे पहले करना पड़ेगा | यदि आप किसी कोचिंग को ज्वाइन नहीं करना चाहते है तो आपको घर पर तैयारी करने के लिए ऑनलाइन एप को ज्वाइन करना होगा |

यदि आप ऑनलाइन क्लास नहीं करना चाहते है तो आपको यूटूब पर एजुकेशन के चैनल ज्वाइन कर लेना चाहिए | इससे होगा की आपको नीट की तैयारी करने में मदद मिलेगा |

#नी-ट के तैयारी करने के लिए अनेको कोचिंग संस्थान है जहां से N.E.E.T की तैयारी किया जा सकता है |

नीट की तैयारी करने के लिए क्या करें? Neet Ki Taiyari Kaise Kare

यदि आप N-E-E-T के तैयारी करने के बार में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है | यहाँ पर मै कुछ टीप्स और ट्रिक्स शेयर करने वाला हूं ताकि आपको किसी भी प्रकार के दिक्कत का सामना करना न पड़े |

कोचिंग जॉइन करें

किसी भी व्यक्ति के चक्कर में आने के बजाय आपको बढियां टीचर के तलाश में होना चाहिए | यदि आप एक अच्छे टीचर का चुनाव करते है तो आपको सफलता मिलने की उम्मीदे बढ़ जाती है |

बहुत ही पहले से यह कहा जाता है की बिना गुरु के ज्ञान मिलना मुस्किल है | यदि आप सही में कठिन से कठिन प्रश्नों को हल करना चाहते है तो आपको एक टीचर एक पास तैयारी करने के लिए जाना चाहिए |

कोचिंग का चुनाव करते समय आपको यह तय करना होता है की कोचिंग में कौन – कौन सी विषयो की पढाई होती है और किस टाइप के शिक्षक द्वारा गाइड कराया जाता है |

स्टडी मटेरियल से पढ़ें

जैसा की आपको पता है आज के समय में ऑनलाइन सभी चीजे मौजूद है , लेकिन कुछ करनें के  लिए आपको बुक्स की जरुरत भी होती है | यदि आप सही में पढना चाहती है तो आपके पास तैयारी से संबंधित अध्ययन सामग्री होना चाहिए |

अध्ययन सामग्री (Study Material) से पढने से आपको किसी भी चीज को याद करने में अलग ही फिल होगा | स्टडी मटेरियल (किताबे) से पढने से आपके Health पर ज्यादा बुरा प्रभाव नही पड़ेगा |

ऑनलाइन क्लास जॉइन करें

इन्टरनेट पर अनेको एप्लीकेशन मौजूद है जहां से आप ऑनलाइन क्लास से जुड़ सकते है | गूगल Play Store पर बहुत सरे एजुकेशनल एप मौजूद है जिसको डाउनलोड करने के बाद ऑनलाइन स्टडी किया जा सकता है |

Youtube विडियो देखें

आज के समय में यूटूब बहुत बड़ी विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है | यदि आप यूटूब पर एजुकेशनल विडियो देखते है तो आपका तैयारी मजबूत हो जायेगा |

बहुत सारे Youtuber नी.ट के बारे में स्पेशल विडियो बनाते है | नी-ट में किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते है और तैयारी करने का माध्यम क्या है के बारे में पूरी जानकारी शेयर की जाती है |

प्रीवियस इयर के क्वेश्चन पढ़ें

जैसा की आपको पता है हर साल नीट की परीक्षा करायी जाती है | वही हर साल का क्वेश्चन आंसर को पीडीऍफ़ बनाकर वेबसाइट पर अपलोड की जाती है | ऐसे में आप जानना चाहते है की नीट में किस टाइप के सवाल पूछे जाते है तो नी_ट प्रीवियस इयर का क्वेश्चन देख सकते है |

पूरी तरह से तैयारी के लिए हम तो कहेंगे की पिछले 5 वर्षो के प्रीवियस इयर का क्वेश्चन पेपर को पढ़े और सभी सवालों को खुद से बनाने की कोशिश करें |

Latest Current Affairs For Neet

सभी परीक्षाओं में Current Affairs से कुछ सवाल पूछे जाते है | यदि आप हर दिन कर्रेंट अफेयर्स के सवालों को पढ़ते है तो एक दिन आपका तैयारी मजबूत हो जायेगा |

इस लेख में हम नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की Neet की तैयारी करने के लिए क्या – क्या करना होता है | यदि आप नीट की तैयारी करना चाहते है तो प्रेविएव्स इयर के क्वेश्चन को सोल्व जरुर करें |

यह भी पढ़ें

Bihar Govt Jobs: बिहार में नौकरी प्राप्त करने के सरल तरीके
बिहार कृषि विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर नौकरी कैसे करें?
Bandhan Bank में Data Entry Operator का नौकरी कैसे पाए?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top