Last Updated on 5 महीना by Abhishek Kumar
NTA NEET Exam 2023 के परीक्षा में बैठने से पहले क्या करें? नीट यूजी 2023 के परीक्षा देने से पहले बहुत सारे निर्देशों को जानना और पढना जरुरी होता है | अगर आप सभी नियमो को नही पढ़ते है तो आपको परीक्षा हॉल से निष्काषित किया जा सकता है |
लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट में NTA NEET Exam 2023 के एडमिट कार्ड के अनुसार सभी जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप 2023 में neet ug क्लियर करना चाहते है तो सबसे पहले इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |

नीट यूजी 2023 में परीक्षा देने से पहले जरुरी जानकारी
नीट यूजी परीक्षा में बैठने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए जानकारियों को पढ़ें |
नीट यूजी की परीक्षा देने से पहले neet ug 2023 के admit card डाउनलोड करें | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इंस्ट्रक्शन में दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ें |
अगर आप अभी तक नीट यूजी किए हॉल टिकेट डाउनलोड नही किये है तो इस पोस्ट को पढ़ें (इसे भी पढ़ें : how to download neet ug 2023 admit card)
परीक्षा देने से पहले जानने योग्य दिशा निर्देश
एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाये (नोट: जब आप फॉर्म भरते समय फोटो अपलोड किए थे वही फोटो प्रिंट निकाले)
कैंडिडेट्स लड़का हो या लड़की उनके बाये हाथ के अंगूठे का निशान एडमिट कार्ड पर लगाना होगा |
एडमिट कार्ड पर ही कैंडिडेट का हस्ताक्षर परीक्षा के दिन सेंटर पर ही होगा |
4 x 6 कलर पोस्ट कार्ड फोटो प्रिंट कराये और एडमिट कार्ड पर चिपकाये |
पोस्ट कार्ड फोटो चिपकाने के बाद क्रॉस हस्ताक्षर करें |
admit card पर दो जगह signature करने के लिए कहा जायेगा | यह हस्ताक्षर सेंटर पर ही करना होगा |
एडमिट कार्ड के पेज 1 पर फोटो और हस्ताक्षर जरुर करें |
परीक्षा देने के दिन टाइम से पहले पहुंचना जरुरी होगा | अगर आप देर से पहुँचते है तो आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा |
परीक्षा भवन के गेट बंद होने के बाद एंट्री मिलना मुस्किल है , मतलब की आप परीक्षा हॉल में घुस नही सकते है |
नीट यूजी परीक्षा में बैठने से पहले सेंटर के बारे में पता कर ले की आपका सेंटर कहां है और किस रोड में है |
neet ug के admit card के पेज 3 पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ें |
अगर आप किसी धर्म के अनुसार पगड़ी या कुछ भी पहनते है तो रिपोर्टिंग के पहले सेंटर पर जाकर वेरीफाई करवा ले |
सेंटर पर जाते समय एडमिट कार्ड और एडमिट कार्ड के साथ फोटो लगे हुए आइडेंटिटी कार्ड (आधार कार्ड/ 12वीं मार्कशीट / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस ) जैसी किसी एक ओरिजिनल डॉक्यूमेंट अपने पास रखें |
यदि आप pwd कैंडिडेट है तो आपको पिडब्लूडी सर्टिफिकेट अपने पास रखना होगा |
किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस : जैसे मोबाइल फ़ोन, अन्य ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट , घडी परीक्षा हॉल में लेकर जाना वर्जित है |
अगर किसी छात्र के ड्रेस कोड है तो वे अपना ड्रेस कोड का पालन करेंगे |
परीक्षा भवन में किसी भी प्रकार के जूते पहनकर जाना वर्जित है |
आप अपने पैरों में सिलीपर चप्पल पहनकर जाये |
परीक्षा हॉल के अंदर जैमर और cctv लगे हुए है जिससे आपकी चोरी पकड़ी जायेगी |
रफ़ वर्क के लिए किसी भी प्रकार के एक्स्ट्रा पेज लेकर न जाये |
यदि आप पानी का बोतल लेकर जा रहे है तो बोतल पारदर्शी होना चाहिए | अगर बोतल पर कंपनी का लेबल लगा हो तो लेबल को रिमूव करें |
परीक्षा देने के बाद OMR SHEET और एडमिट कार्ड एग्जामिनेशन सेंटर पर ही जमा हो जायेगा |
किसी भी जानकारी और न्यू अपडेट के लिए NTA वेबसाइट चेक करें |
समय समय पर न्यू जानकारी आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा |
यदि आप मदद लेना चाहते है तो NTA EMAIL: [email protected] और हेल्पलाइन के लिए 011-40759000 पर संपर्क करें |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में NTA NEET Exam 2023 में परीक्षा में बैठने से पहले क्या करें? और परीक्षा में बैठने के लिए क्या करें के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूँ | अगर आप न्यू अपडेट प्राप्त करना चाहते है तो website hindi यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें |
neet ug exam 2023 Youtube video
यह भी पढ़ें