Last Updated on 1 महीना by websitehindi
Neet Ug 2023 का Admit Card फ्री में कैसे डाउनलोड करें? अगर आप नेशनल एलिगिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility Cum Entrance Test (Ug) – 2023 में शामिल होना चाहते है तो जल्दी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लीजिए | क्यूंकि नीट यूजी 2023 के सभी स्टूडेंट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है |
जैसा की आपको पता है 2023 में 12वीं के बाद के इच्छुक विद्यार्थी Neet Ug 2023 का फॉर्म भर चुके है | वैसे में पहले से ही 7 मई 2023 को नीट यूजी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा का तिथि जारी कर दिया गया है | अगर आप इस फॉर्म को भर चुके है तो जल्दी से Neet Ug 2023 का Admit Card डाउनलोड कर लीजिए |
नीट के हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास जरुरी जानकारी का होना आवश्यक है | नीट के परीक्षा में दो सेंटर का चुनाव करना था जिसमें से पहले वाले सेंटर पर सभी स्टूडेंट को परीक्षा में बैठने के लिए मौका दिया गया है | आइये जानते है “नीट यूजी 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

नीट यूजी 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
नीट यूजी 2023 के हॉल टिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि होना चाहिए | यदि आपके पास ये सभी है तो मात्र 2 मिनट में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
How To Download Neet Ug 2023 Admit Card
नीट के एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट के Important Link के सेक्शन में जाये और एडमिट कार्ड डाउनलोड के सामने Click Here पर क्लिक करें |
स्टेप 1
सबसे पहले नीट के Admit Card Download किए जाने वाले विकल्प पर क्लिक करें |
NEET UG Admit Card Download Link
NEET UG Admit card Download | Click here |
स्टेप 2
यहां पर Application No. और Date Of Birth की जरुरत है |
(1.) Application No. : इस बॉक्स में आवेदन पत्र संख्या दर्ज करें |
(2.) Date Of Birth : इस बॉक्स में जन्म तिथि इस कलेंडर के माध्यम से सेलेक्ट कीजिए |
(3.) Security Pin : इस बॉक्स में सिक्यूरिटी पिन (Captcha) देखा कर टाइप कीजिए |
(4.) Submit बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 3
यहां पर देखेंगे आपका एडमिट कार्ड डिस्प्ले पर दिखाई देगा | इसके बाद Print पर क्लिक करके एडमिट कार्ड प्रिंट आउट निकल सकते है या कही भी Save कर सकते है |

नीट यूजी का परीक्षा कब है?
नीट यूजी की परीक्षा 7 मई 2023 को रखी गयी है | यह परीक्षा पहली पाली या दूसरी पाली में हो सकती है | जहां पर आपका सेण्टर पहले से सेलेक्ट किया गया है उन्ही में से किसी एक जगह सेंटर दिया जायेगा |
निषकर्ष : इस आर्टिकल में Neet Ug 2023 का एडमिट कार्ड फ्री में कैसे डाउनलोड करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद #neet_ug_admit_card_download करने का प्रोसेस देख सकते है | अगर आपके पास किसी भी तरह के सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में बताये | आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है |
Neet Ug Admit Card Download Link- Youtube Video
यह भी पढ़ें