इंटरसर्वर होस्टिंग पेमेंट कैसे करे?

इंटरसर्वर होस्टिंग पेमेंट कैसे करे? Interserver Hosting Payment Kaise Kare : क्या आप इंटरसर्वर के होस्टिंग पर अपना वेबसाइट होस्ट कर रखें है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में यह बताऊंगा की Interserver Payment Methods का पैसे भुगतान कैसे होता है?

जैसा की आप जानते है Interserver, वेबसाइट के लिए कम पैसे में होस्टिंग प्रदान करती है लेकिन कम पैसे में लेने के लिए आपको Black Friday का इन्तेजार करना होगा | क्यूंकि इस दिन कंपनी अपने यूजर को 50% के ऑफर पर लाइफ टाइम के लिए होस्टिंग प्रदान करती है |

interserver-payment-methods

ऐसे में आपका वेबसाइट, Interserver Hosting पर Setup है तो इस आर्टिकल को पढ़कर इंटरसर्वर का होस्टिंग शुल्क भुगतान कर सकते है | Interserver Payment Methods In Hindi.

Interserver Payment Methods In Hindi : इंटरसर्वर होस्टिंग पेमेंट कैसे करे?

 

Inter Server वेबसाइट पर बिल भुगतान करने के लिए बहुत ही आसान Process है |

स्टेप 1

आपके जीमेल अकाउंट में एक मेल आया होगा | उस मेल पर क्लिक कीजिए | यहाँ पर पेमेंट करने  का दो आप्शन होगा दोनों में से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर बिल पेमेंट कर सकते है | यहाँ पर हम Interserver के साईट पर जाकर पेमेंट करने वाले है | आगे बढ़ने के लिए Pay Online पर क्लिक कीजिए |

Interserver
Interserver

स्टेप 2

इसके बाद Interserver का वेबसाइट ओपन होगा | यहाँ पर Gmail Id और पासवर्ड दर्ज कर Login कीजिए |

interserver-hosting

स्टेप 3

अब आप इंटर सर्वर के वेबसाइट पर Login हो गए है | आगे बढ़ने के लिए Billing के ऑप्शन पर क्लिक कर View Balance के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |

interserver-login-website-hindi

स्टेप 4

आपके सामने Billing डिटेल्स देखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए Pay With Paypal के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |

Pay-With-Paypal

स्टेप 5

यहां पर Paypal वेबसाइट पर Redirect हो गया है | अब आपको Paypal अकाउंट से Login करना है | जीमेल आईडी और पासवर्ड से Login कर सकते है |

interserver-review

स्टेप 6

इस पेज पर कार्ड नंबर सेलेक्ट करना है | कार्ड सेलेक्ट करने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए | (इसे भी पढ़िए व्हाट्सऐप मार्केटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में फुल जानकारी |)

interserver-pricing-website-hindi

स्टेप 7

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज कर Make Payment पर क्लिक कीजिए |

interserver domain

 

Interserver Payment Method In Hindi

स्टेप 8

अब आप देखेंगे की आपका पेमेंट Successful हो गया है | इस तरह से पेमेंट भुगतान कर सकते है |

interserver-payment-methods-hindi

 

यूटूब विडियो देखिए : Interserver Payment Methods

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में इंटरसर्वर होस्टिंग पेमेंट कैसे करे? Interserver Payment Methods In Hindi के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की ऑनलाइन बिल पेमेंट करने के तरीका क्या है?

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इसका फायदा ले सके | आप हमारे Desivids Youtube Channel और Website Hindi Youtube Channel को Subscribe करें |

Scroll to Top