प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें?

Last updated on July 30th, 2023 at 09:22 am

Private Number से Calling कैसे करें? क्या आप जानते है प्राइवेट नंबर से कॉल करने का तरीका क्या है? अगर आप खुद के नंबर को Hide कर Call करना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी,कॉम का पोस्ट पढ़िए |

जैसा की आपको पता है किसी भी मोबाइल पर कॉल करने पर सामने वाले को आपका नंबर दिख जाता है |  ऐसे में बिज़नेस के लिए प्राइवेट नंबर से कॉल करना चाहते है तो आप सही जगह है |

private-number-se-unlimited-call-kaise-kare
Private Number

आज के समय में प्राइवेट नंबर से कॉल करने के बारे में लोग जानना चाहते है लेकिन समझ के अभाव में उन्हें सही ट्रिक्स नहीं मिल पता है | ऐसे में पोस्ट में बताये गए ट्रिक्स का इस्तेमाल कर Private Number नंबर से फ्री Call कर सकते है |

प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें?  – How To Call From Private Number?

आज के युवा चाहते है की वो प्राइवेट नंबर से कॉल कर सके लेकिन उनको ऐसा कोई ट्रिक्स नहीं मिलता है जिसका इस्तेमाल किया जाये तो आपको बता दू इन्टरनेट पर बहुत सारे फ्री और पैड ऐप मौजूद है जिसका यूज कर सकते है | (इसे भी पढ़िए 10 मिनट में इन्टरनेट से पैसे कमाई करने का बिज़नस शुरू करें मात्र सरल Step में)

अगर आप किसी ऐप या वेबसाइट के बारे में सर्च कर रहें है और आपको कोई सलूशन नहीं मिल रहा है तो आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि Website-Hindi.Com के पोस्ट में ऐसे ऐप के बारे में बताया गया है जिसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है |

Rivate Phone Number से कॉल करने का मतलब क्या है?

प्राइवेट फोन नंबर से कॉल करने की बात करें तो आपको बता दू अगर आप किसी के मोबाइल पर कॉल करते है तो आपका नंबर छुप जाता है | यानि की जिसके पास आप कॉल करते है उसके पास आपका नंबर दिखाई देने के बदले Other देश का नंबर दिखाई देता है |

नंबर छुपाने के लिए बहुत सारे ऐप यह दावा करते है की आपको प्राइवेट नंबर से कॉल करने की अनुमति दिया जायेगा लेकिन ऐसा होता नहीं है | पर आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है क्यूंकि हमे एक ऐसा ऐप मिला है जिसका यूज करके कहीं भी प्राइवेट नंबर से कॉल कर सकते है |

 

Private Number से कॉल करने के लिए क्या करें?

किसी भी मोबाइल पर प्राइवेट नंबर से कॉल करने के लिए आपको एक ट्रिक्स का फोल्लो करना होगा जिसके बाद आसानी से कॉल कर सकते है | अगर आप बहुत खोजने के बाद इस पोस्ट को पढ़ रहें है तो आपको बता दू Google Play Store से आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा | इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर Indycall सर्च करना होगा | इसके बाद फोन में डाउनलोड कर सकते है | (इसे भी पढ़िए Phonepe से लोन कैसे ले?)

Private Number Se Call Kaise Kare ?

स्टेप-1

प्राइवेट नंबर से कॉल करने के लिए 29 Mb का ऐप Indycall इनस्टॉल करें | ऐप इंस्टाल करने के बाद Open करें | Open करते ही Term Accept कर Ok बटन पर क्लिक कीजिए |

 

स्टेप-2

अब आपको Google अकाउंट से Login करना है | आगे बढ़ने के लिए Sign In With Google पर क्लिक कीजिए | इसके बाद उस जीमेल Id को सेलेक्ट कीजिए जिससे Login करना चाहते है |

indycall-website-hindi

स्टेप-3

अब आपको Permission Allow करना होगा | आगे बढ़ने के लिए Continue के आप्शन पर क्लिक कीजिए | एक बार और Continue कर Allow कीजिए |

unknown-number

स्टेप-4

सबकुछ Allow करने के बाद आपके सामने Dail Pad ओपन होगा | अब आसानी से आप पसंद के जगह कॉल कर सकते है | जब आप कॉल करेंगे तो अगला के मोबाइल पर किसी अन्य नंबर से कॉल आयेगा | इस तरह से Private Number से कॉल कर सकते है |

private-number-website-hindi

Indycall से अनलिमिटेड Call कैसे करें?

अगर आप फ्री कॉल करना चाहते है तो आपको बता दू इसके लिए आपको कुछ विज्ञापन देखने होंगे | अगर आप विज्ञापन देखते है तो आसानी से कुछ मिनट के लिए फ्री क्रेडिट्स मिल जायेगा | वहीँ Unlimited Free कॉल करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे | यानि की आप Premium सर्विस लेकर कहीं भी काल कर सकते है | (इसे भी पढ़िए सब्सिडी क्या है? सब्सिडी का अर्थ क्या होता है? क्यों दी जाती है लोगो को सब्सिडी?)

वहीँ आप फ्री में अनलिमिटेड कॉल करना चाहते है तो आपको Ads देखने के साथ विज्ञापन में दिखाए गए ऐप डाउनलोड करना होगा | डाउनलोड करते ही आपको यह भी पता चल जायेगा की आपको कितने मिनट फ्री कॉल मिलेंगे |  इस तरह से आप Free Credits का लाभ ले सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Private Number से Calling कैसे करें? के बारे में बताया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की प्राइवेट नंबर से फ्री में कॉल करने के लिए क्या करना होगा | अगर आप फ्री कॉल करना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड कर सकते है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इस पोस्ट का लाभ ले सके | आप हमारे Desivids Youtube चैनल और वेबसाइटहिंदी Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Scroll to Top