इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक) कैसे बने?

आज के इस पोस्ट में इंडियन कोस्ट गार्ड कैसे बनें ? के बारे में बताया गया है | क्या आपको पता है Indian Coast Guard की योग्यता क्या होती है और किस आयु में छात्रों को भारतीय तटरक्षक की तैयारियां करना चाहिए|

जब भी किसी फ़ील्ड में जाना होता है तब छात्र जोरो की तैयारियां करने में लगे होतें है | लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है की जिस के लिए हम तैयारियां कर रहें है उसका मतलब क्या होता है?

Indian-Coast-Guard
Indian Coast Guard

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में इंडियन कोस्ट गार्ड से संबंधित योग्यता, आयु, आवेदन करने की प्रक्रिया और भर्ती प्रक्रिया के बारे में विवरण शेयर किया गया है |

इंडियन कोस्ट गार्ड की योग्यता – Indian Coast Guard Qualification

जो छात्र – उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक विभाग के लिए आवेदन करना चाहते है उस छात्र को अलग – अलग पद के अनुसार 12वीं और स्नातक- स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना आवश्यक है | इसके बाद ही आप आवेदन करने के पत्र हो सकते है | (इसे भी पढ़ें Ded course शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Education) करने के लिए क्या करें ?)

Physical Qualification – शारीरिक योग्यता

भारतीय तटरक्षक महिला और पुरुष के लिए अलग- अलग शारीरिक योग्यता होता है | Bhartiy Tatrakshak में पुरुषो की न्यूनतम ऊंचाई 175 Cm होना चाहिए | पुरुषो की छाती बिना फुलाकर 80 Cm तथा छाती फुलाकर 85 Cm  होना अनिवार्य माना जाता है |

आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आनेवालों उम्मीदवारों को भारतीय तटरक्षक के नियमानुसार योग्यता में छुट दिया जाता है |

भारतीय तटरक्षक उम्मीदवारों की आयु सीमा

जो उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक विभाग में जाने के लिए तैयारी कर रहें है या आवेदन करना चाहते है उनकी आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होना चाहिए | तभी आप भारतीय तटरक्षक विभाग में जाने के लिए पात्र हो सकते है | (इसे भी पढ़ें Goldman Sachs App डाउनलोड करने के बाद Membership अपग्रेड कैसे करें?)

जो उम्मीदवार आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते है उनको नियमानुसार छुट दिए जातें है | इसके बाद आरक्षित वर्ग के व्यक्ति आवेदन कर सकते है |

Indian Coast Guard क्या है?

इंडियन कोस्ट गार्ड को भारतीय तटरक्षक बल कहा जाता है | यह Indian Coast Guard का पद होता है जिसके तहत भारतीय तट रक्षक समुन्द्र में संकट के समय रक्षा करते है | भारतीय तट रक्षक को 18 अगस्त 1978 को स्वतंत्र रूप से तट रक्षक अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था |

इसको पांच तट रक्षक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है | जिसके नियंत्रण के लिए भारत के क्षेत्रीय जल और आई.सी.जी के लिए समुंद्री हितों के संरक्षण के लिए कानून लागु करता है | इसके लिए योग्य उम्मीदवार आयु, योग्यता देखते हुए आवेदन करने के पात्र हो सकते है |

इंडियन कोस्ट गार्ड कैसे बने? – How To Become Indian Coast Guard In Hindi

Indian Coast Guard में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार को लगन से तैयारियां करना होता है | आयु सीमा, योग्यता, शरीरिक योग्यता को देखते हुए आवेदन करने के पत्र हो सकते है | (इसे भी पढ़ें CFL vs LED में 10 अंतर |)

सबसे पहले उम्मीदवारों को यह तय करना होता है की वे किस पद के लिए आवेदन करना चाहते है क्यूंकि भारतीय तटरक्षक बल के अंतर्गत बहुत सारे पद (स्टोर कीपर, सारंग लस्कर, जनरल ड्यूटी पायलट, जनरल ड्यूटी, नाविक, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, कमांडेंट, असिस्टेंट) मौजूद होतें है | आप अपने योग्यता के अनुसार पदों का चयन कर सकते है |

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा | आवेदन करने के बाद आवेदन का Receipt प्राप्त होता है | जिसके बाद उम्मीदवार अपना स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकता है |

भारतीय तटरक्षक के तहत भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों से गुजरना होता है | जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें नागरमोथा के फायदे और Nagarmotha के नुकसान 🎋)

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार परीक्षा

इसके बाद उम्मीदवारों को शरीरिक योग्यता में भी फिट होना चाहिए | शरीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य उम्मीदवारों को शरीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होता है | सभी प्रक्रिया होने के बाद ही उम्मीदवार को भारतीय तटरक्षक बल के तहत चयन किया जा सकता है |

Indian Coast Guard की चयन प्रक्रिया हिन्दीमें

जब उम्मीदवार आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा से उत्तीर्ण हो जातें है उसके बाद शरीरिक प्रशिक्षण से गुजरना होता है | भारतीय Tatrakshak के नियमानुसार सभी प्रक्रिया पार करने के मेरिट सूची के आधार पर चुनाव कर लिया जाता है |

भारतीय तट रक्षक के वेतन

Assistant Commandant15600 -39100 रुपये, 5400 ग्रेड पे वेतन
Commandant (Junior Grade)15600 -39100 रुपये 7600 ग्रेड पे वेतन
Commandant37400 -67000 रुपये 8700 ग्रेड पे वेतन
Sub Inspector General37400 -67000 रुपये 8900  ग्रेड पे वेतन
Inspector General37400 -67000 रुपये 10000 ग्रेड पे वेतन
Director General37400-67000 रुपये 12000 ग्रेड पे वेतन

 

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के बाद कार्य

भारतीय तटरक्षक नाम से ही पता चलता है की इसके तहत आनेवाली सभी पोस्ट रक्षक ही होतें है | परन्तु इसके तहत बहुत सारे पोस्ट होता है जिसका कार्य अलग-अलग होता है | (इसे भी पढ़ें Cracked Software In Hindi)

समुंद्री संकट के समय भारतीय तटरक्षक के जवान ही सहायता करते है | मछुवारों की सहायता करना, प्रदुषण जांचना व समुंद्री क्षेत्रो की सम्पति को रक्षा करना ही मुख्य कार्य होता है |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में इंडियन कोस्ट गार्डIndian Coast Guard In Hindi के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की भारतीय तटरक्षक के तरहत नियुक्ति कैसे होती है? तथा योग्यता, आयुसीमा और चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | पोस्ट से संबंधी सुझाव या बदलाव के लिए कमेंट बॉक्स में बताये | अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो सोशल साईट पर शेयर करें |

Scroll to Top