Ded course शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Education) करने के लिए क्या करें ? अगर आप शिक्षक बनकर देश के सेवा करना चाहते है तो डी.एड कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा हैं |
लगभग पर्सेंटेज विद्यार्थी 10th तथा 12 वीं करने के बाद नौकरी के तलाश में लग जाते हैं लेकिन उन्हें सही लक्ष की जानकारी नहीं होती हैं |
जिसके चलते वो संतुष्ट होने योग्य career का चुनाव नहीं करते हैं |
अगर आप भी 12+2 के बाद कोई पढाई करना चाहते है तो Ded course को अवश्य जाने |
इस पोस्ट में डी.एड के बारे में बिस्तर से जानेंगे क्यूंकि समय – समय पर government भी इस शिक्षा में मदद करती हैं |
Ded course शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Education) करने के लिए क्या करें ?
जैसा की हम जानते है | डी.एड कोर्स करने के बाद विद्यार्थी पहला कक्षा से पांचवी कक्षा के सरकारी
school में अध्यापक के पद पर सर्विस प्राप्त करते हैं | हमारे देश में गरीबी एक ऐसा जड़ है कि विद्यार्थी पैसा एवं लचारी के अभाव में शिक्षा को लेकर जागरूक नहीं हैं |
हमे यह भी ज्ञात है की शिक्षा हमारे विकसित समाज की संरचना करने की अहम हिस्सा है |
जब प्रत्येक गांव के लोग शिक्षित हो सकेंगे |
जिससे हमारे राज्य से विकासशील संरचना हो पायेगी और लोग
अपने आर्थिक स्थिति को सुधार कर गरीबी जीवन को जड़ से ख़त्म कर सकेंगे |
क्या इस कोर्स को सभी जाति के लोग करेंगे ?
जी हाँ , Ded course को सभी केटेगरी के लोग कर सकतें हैं |
फिर भी कुछ ट्रस्ट कम शुल्क में करने की मौका देती हैं |
पिछड़ी और अति विछड़ी जाति , सामान्य जाति एवं अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित व
जनजाति को लगभग ५० % शुल्क में पढ़ने की मौका देती हैं |
collage fees क्या होगी ?
सभी collage की फीस लगा – अलग होती हैं | इस कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी के अनुसार 20000 से 2 लाख तक हो सकती हैं |
मगर कुछ कालेज 40000 रुपये एक वर्ष के लिए लेकर डी एड करने की मौका देती है और इसके बदले हर तरह की सुबिधाएँ भी दिए जाते हैं |
नामांकन लेने के लिए योग्यता
इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए विद्यार्थी 12 वीं में ( पिछड़ी जाति एवं अति पिछड़ी जाति , सामान्य ,
अल्प संख्यक , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ) को 50 प्रतिशत अंक से पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं |
डी एड कोर्स में Admission कैसे कराये
सभीD.ed collage में Admission को प्रोसेस एक जैसे नहीं होती हैं |
कुछ में विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा देकर दाखिला करवाना पड़ता हैं तो
कहीं – कहीं पर 12+2 के अंक के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं |
इस तरह से आप Ded course में ऑनलाइन या offline नामांकन ले सकते हैं |
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about bloging, seo, inernet, basic, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
Bahut hi achhi post aapne badhiya jankari share kiya hain Thanks.
thank u so much for help
Bohat achi information hai
kya nios se dled karne kee baad tet aur ctet ka exam de sakta hun
abhi isaki koi suchna nhi hai
Library par kiryakalaap kaise likhe