Last updated on July 1st, 2022 at 12:00 pm
India Post Mobile Banking Activate Kaise Kare: आज के आर्टिकल में इंडिया पोस्ट के मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने का तरीका बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की पोस्ट ऑफिस Saving Account के Mobile Banking को ओपन करने में किस प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है |
जैसा की आप जानते है मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग में बहुत सारे सुविधाएं दिए जातें है | यदि आप मोबाइल से पैसे जमा करने से लेकर अन्य सर्विस का फायदा लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है | आइये जानते है इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने का तरीका क्या है?
India Post Mobile Banking एक्टिवेशन करने के लिए आवश्यक चीजे |
इंडिया पोस्ट के मोबाइल बैंकिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में जाकर एक फॉर्म भरना होगा और पोस्ट कर्मचारी को बताना होगा की आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सक्रीय करना चाहते है | फॉर्म भरते समय पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाने होंगे |
पोस्ट ऑफिस में फॉर्म भरने के 7 दिनों के अन्दर आका मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर दिया जाता है | इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मेसेज प्राप्त होता है, जिसमें कहा जाता है की आपका सर्विस एक्टिवेट कर दिया गया है | इस मेसेज में एक लिंक भी मिलता है | इस लिंक से नेट बैंकिंग ओपन कर सकते है |
वहीं मोबाइल बैंकिंग ओपन करने के लिए आपके पास Saving Account का पासबुक होना चाहिए क्यूंकि पासबुक में User Id और CIF नंबर दिया रहता है | हलाकि कहा जाये तो USERNAME और CIF दोनों एक ही नंबर होता है |
आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए | इसके अलावा आपके पास एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए |
India Post Mobile Banking Activate Kaise Kare
इंडिया पोस्ट के सेविंग अकाउंट से मोबाइल बैंकिंग Active करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को अपनाएं |
स्टेप 1
सबसे पहले Google Play Store पर जाकर India Post Mobile Banking App इनस्टॉल करें | इस ऐप को इनस्टॉल करते ही India Post का Logo दिखाई देगा | इसके बाद सभी परमिशन को Allow करें |
स्टेप 2
App को Open करने के बाद आपके सामने मोबाइल बैंकिंग का होमपेज इंटरफ़ेस दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए Mobile Banking के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 2
यहां पर Login पेज दिखाई देगा | यहां से आप User Name और Mpin दर्ज कर लॉग इन कर सकते है | वहीं मोबाइल बैंकिंग एक्टिव करने के लिए Activate Mobile Banking के ऑप्शन पर क्लिक करें |
इसे भी पढ़िए |
- Student loan कैसे मिलता है? Education Loan के बारे में पूरी जानकारी
- Portable Hard Drive कौन सा कंपनी का खरीदे?
- Ignou Study Material प्राप्त कब होता है?
- Best 5 Air Coolers Under Rs. 6000
स्टेप 3
अगले पेज पर कुछ जरुरी इनफार्मेशन की आवश्यकता होगी |जैसे :
(1.) Username : इस बॉक्स में Cif नंबर दर्ज करें |
(2.) DOB: इस बॉक्स में जन्म तिथि सेलेक्ट करें |
(3.) Mobile Number: इस बॉक्स में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें |
(4.) CIF ID : पासबुक से देखकर Cif नंबर दर्ज करें |
(5.) Activate: बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
आपके द्वारा दर्ज किए गए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज कर Activate बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
यहां पर 4 अंकों का पिन सेट करना होगा | दोनों बॉक्स में Mpin सेट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 6
आपके स्क्रीन पर You Have Been Activated Successfully का मेसेज दिखाई देगा | Login पर क्लिक कर मोबाइल बैंकिंग में Login करें | इस तरह से पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग में पंजीकरण कर सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम के पोस्ट में India Post Mobile Banking एक्टिवेशन करने के लिए आवश्यक चीजे व एक्टिवेट करने का तरीका बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की इंडिया पोस्ट के मोबाइल बैंकिंग एक्टिव करने में लगने वाले दस्तावेज क्या होंगे |