IGNOU Marks Improvement Examination Process In Hindi

Last updated on December 19th, 2023 at 01:43 pm

IGNOU Marks Improvement Examination Process In Hindi: इग्नू से लाखों स्टूडेंट हर साल परीक्षा में उत्तीर्ण होते है जिनमें से कुछ विद्यार्थी का मार्क्स कम आता है, इसलिए वो इस मार्क्स से परेशान हो जाते है |

लेकिन अब सभी स्टूडेंट के लिए बहुत बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है | यदि आपके इग्नू मार्क्स में कमी आ रही है तो IGNOU Marks Improvement के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते है |

इग्नू के किसी भी प्रोग्राम में नंबर बढ़ाने के लिए आपको फिर से परीक्षा में बैठना होगा | कहने का मतलब यह है की जिस विषय में नंबर कम आया हो उस विषय के लिए इम्प्रूवमेंट फॉर्म भरना होगा |

IGNOU Marks Improvement
IGNOU Marks Improvement

IGNOU Marks Improvement के लिए क्या करें?

यदि आप इग्नोऊ से किसी प्रोग्राम में एडमिशन करा चुके और आपका नंबर कम आया है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इग्नू अपने छात्रों को IGNOU Marks Improvement परीक्षा में शामिल होने का मौका देता है |

अगर आप इग्नू परीक्षा में मार्क्स कम आने से परेशान है तो मात्र एक तरीका से इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से इम्प्रूवमेंट फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते है |

किसी भी इग्नू के प्रोग्राम में मार्क्स बढ़ाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा | ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

👇

Ignou Improvement Form Download

IGNOU Improvement के लिए लगने वाले शुल्क

इग्नू इम्पोरोवेमेंट का फॉर्म भरने के लिए प्रत्येक विषय 750 रुपये भुगतान करना होगा |

इस पैसे को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से Ignou के नाम से न्यू दिल्ली के लिए बनवाना होगा | डिमांड ड्राफ्ट के नंबर को फॉर्म में भी भरना होता है |

इग्नू का इम्प्रूवमेंट फॉर्म कैसे भरे?

इग्नू का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले Form Download करें |

इस फॉर्म में दिए गए सभी कॉलम को भरना होगा |

(1.) Name : यहां पर स्टूडेंट का पूरा नाम लिखिए |

(2.) Programme :  इग्नू प्रोग्राम का नाम लिखिए |

(3.) Address: पूरा पता यहां दर्ज करें |

(4.) Contact No: यहां पर मोबाइल नंबर दर्ज करें |

(5.) Term – End Examination, In Which Programme Completed (June And December & Year):जब आप परीक्षा दिए थे उस Semester और वर्ष का नाम लिखें |

(6.) Total Marks/Overall Point Grade Obtained : टोटल मार्क्स लिखें |

(7.) Courses(S), In Which : कोर्स का नाम व कोड लिखिए जिस कोर्स का परीक्षा देना चाहते है |

(8.) Fee Details : फ्रीस का डिटेल्स यानि की डिमांड ड्राफ्ट का डिटेल्स भरें |

(9.) Term-End Examination, In Which You Wish To Appear:- June/December : आपने जिस वर्ष में परीक्षा दिए थे उस वर्ष का नाम लिखिए |

(10.) Examination Centre Details, Where You Wish To Appear In Term-End Examination : जिस कोर्स का नाम टाइप कीजिए जिस कोर्स को आप करना चाहते है |

निष्कर्ष : इस पोस्ट में IGNOU Marks Improvement Examination Process के बारे में बताया गया है |

इस लेख में यह भी बताया हूं की फॉर्म डाउनलोड कहाँ से करें | IGNOU IMPROVEMENT FORM DOWNLOAD करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर जाये |

इसे भी पढ़ें 

Scroll to Top