Last Updated on 9 months by Abhishek Kumar
Ignou Ki Complaint Kaise Kare?
ignou Complaint Kaise Kare? अगर आप इग्नू के किसी समस्या को लेकर चिंतित है और स्टडी सेंटर के चक्कर लगाने के बाद भी कुछ नहीं हो रहा है तो आप परेशान मत होइए, और पूरी पोस्ट पढने की कोशिश करें |
जैसा की आप जानते है छोटी – छोटी समस्या को लेकर स्टूडेंट को परेशानी का सामना करना पड़ता है | उनके मन में समस्या को ठीक कराने से संबंधित अनेकों प्रश्न होते है | वे चाहते है उनका परेशानी चुटकियों में हल हो जाये |
यदि आप इग्नू की समस्या (Ignou Ki Complaint) को लेकर परेशान है तो जल्दी से इग्नोऊ के ऑफिसियल वेबसाइट पर रिक्वेस्ट सेंड करें | अब तो इग्नू ने Ignou Igram Portal लौंच की है |
इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे Complaint Register कर सकते है | इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया हूं जिसको देखने के बाद Request भेजने का प्रोसेस जान सकते है |

Ignou Ki Complaint Kaise Kare?
IgnouKiComplaint करने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस समस्या से संबंधित सिकायत दर्ज कराना चाहते है |
सही से समस्या को रखने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करें |
स्टेप 1
इग्नू की सिकायत करने के लिए इग्नोऊ के Igram Portal पर जाये | यदि आप कोम्प्लेंन रजिस्टर करना चाहते है तो निचे दिए गए इग्नू के सिकायत करने वाले लिंक पर जाये |
स्टेप 2
इस पेज पर एक फॉर्म दिखाई देगा | यहां पर Category और Subject भी सेलेक्ट करने होंगे |
- Grievance Category : इस बॉक्स में शिकायत की श्रेणी सेलेक्ट करें की आप किसके लिए सिकायत दर्ज कराना चाहते है |
- Subject : यहां पर विषय सेलेक्ट करें की आप किसके लिए Request करना चाहते है |
- Next : कंप्लेंट पंजीकरण करने के लिए नेस्ट पर क्लिक करें |

स्टेप 3
सिकायत दर्ज करने से संबंधित एक फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म को ध्यान से भरें | फॉर्म भरने के बाद Submit करें |
- Regional Centre : यहां पर रीजनल सेंटर सेलेक्ट करें |
- Enrollment No : यहां पर एनरोलमेंट नंबर टाइप कीजिए |
- Student Name : छात्र का नाम दर्ज कीजिए |
- Programme Name : प्रोग्राम (कोर्स) का नाम सेलेक्ट करें |
- Email-ID : ईमेल आईडी टाइप कीजिए |
- Mobile No. : यहां पर मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- Query : यदि आप कुछ मेसेज भेजना चाहते है तो टाइप कर सकते है |
- Upload Document : समस्या से संबंधित डॉक्यूमेंट या स्क्रीनशॉट अपलोड करें |
- Submit : यहां से सबमिट बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4
इस पेज पर एक पॉपअप पेज दिखाई देगा |
यदि आप वाकई में फॉर्म जमा करना चाहते है तो Ok बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5
इस पेज पर Grievance Submitted Successfully का मेसेज दिखाई देगा | यहां से आपके मोबाइल नंबर पर भी एक मेसेज दिखाई देगा |
इसमें Gst No. भी दिए गए है जिसको इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रैक कर सकते है |
सिकायत दर्ज करने के बाद 2 दिन के अंदर आपका प्रॉब्लम सोल्वे हो जाता है | कभी – कभी किसी स्थिति में हप्तो दिन समय इन्तेजार करना होगा |
इस तरह से आप इग्नू का सिकयद दर्ज कर सकते है |
Ignou Complaint in hindi
निष्कर्ष: इस पोस्ट में इग्नू की शिकायत कैसे करें? (Ignou Ki Complaint Kaise Kare?) के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की सिकायत दर्ज करने के लिए Websitehindi.Com के लिंक पर जाये |
अगर आप अधिक से अधिक जानकारी जानना चाहते है तो Website Hindi का विडियो जरुर देखें |
इसे भी पढ़ें
- Ignou Exam Form Status चेक कैसे करें?
- Ignou Examination (परीक्षा) का न्यू डेटशीट कैसे चेक करें?
- New ignou assignment guidlines पढ़ें और इग्नौ असाइनमेंट तैयार करें?
- इग्नोऊ असाइनमेंट डाउनलोड कैसे करें? (How To Download Ignou Assignment)
- Ignou Admission Details के बिना Login किए चेक कैसे करें?
Leave a Reply