इग्नौ के सभी स्टूडेंट को सभी विषयों का असाइनमेंट तैयार करना होता है. अगर आप इग्नौ के स्टूडेंट्स है तो New ignou assignment guidlines को जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में इग्नौ असाइनमेंट बनाने का तरीका और सही गाइडलाइन के बारे में बताया गया है.
इग्नौ के ऑफिसियल वेबसाइट पर Bachelor’s Degree / Master’s Degree/ Diploma/PG Diploma Programme) का असाइनमेंट क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया गया है. अगर आप असाइनमेंट क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करना चाहते है तो websitehindi.com के important link देखें.
इग्नोऊ द्वारा यह कहा जाता है की न्यू इग्नौ असाइनमेंट गाइडलाइन (New ignou assignment guidlines in hindi) को पढना अनिवार्य है ताकि असाइनमेंट तैयार करने में किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना करना न पड़े. यदि आप असाइनमेंट बनाने में किसी भी प्रकार के गलती करते है तो आपका असाइनमेंट रिजेक्ट कर दिया जायेगा.

New ignou assignment guidlines यहां से पढ़ें
website hindi के पोस्ट में लिखे गए गाइडलाइन कहीं से भी गलत नहीं है क्यूंकि यह इग्नौ के assignment guidlines के अनुसार ही लिखा गया है. यहां पर कुछ पॉइंट शेयर कर रहा हूं जो इस प्रकार है.
- असाइनमेंट के सभी प्रश्नों का उत्तर स्वयं लिखना होगा.
- किसी भी प्रशों का उत्तर निर्धारित शब्द के अनुसार ही लिखना है. यदि आपका एक क्वेश्चन 20 नंबर के है तो आपको कम से कम 500 शब्दों में उत्तर देना होगा. वहीँ 10 अंकों वाले क्वेश्चन का उत्तर लगभग 250 शब्दों में देना होगा.
- असाइनमेंट लिखते समय किसी भी तरह का लिखा – पोती न करें. अगर आप काट कूट करते है तो आपका असाइनमेंट रिजेक्ट हो सकता है.
- असाइनमेंट बनाने के बाद इग्नौ द्वारा जारी किये गए निर्धारित सीमा के अंदर ही असाइनमेंट जमा करना होगा.
- जनवरी 2022 और जुलाई 2022 में एडमिशन लेने वाले छात्रों का असाइनमेंट कॉपी 31 मार्च 2023 तक जमा कर देना है. विभाग के अनुसार असाइनमेंट का डेट बढ़ भी सकता है.
- असाइनमेंट जमा करने से पहले यह पता कर ले की आपको असाइनमेंट ऑफलाइन जमा करना है या ऑनलाइन, असाइनमेंट जमा करने के प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए important link में जाये और चेक करें. इसके अलावा स्टडी सेंटर से जानकारियां प्राप्त कर सकते है.
- असाइनमेंट जमा करने के बाद प्राप्ति रसीद लेना न भूले. क्यूंकि असाइनमेंट में गड़बड़ी होने पर यही रसीद दिखाना होगा.
- असाइनमेंट में नंबर कम आने के बाद रीचेक नहीं होता है. इससे बचने के लिए साफ सुथरा असाइनमेंट तैयार करें.
- असाइनमेंट बनाने के बाद New ignou assignment guidlines के अनुसार असाइनमेंट कॉपी का ज़ेरोक्स कॉपी अपने पास रखें या किसी भी scanner app से स्कैन करके save कर सकते है.
- assignment बानने से पहले A4 पेपर पर फ्रंट पेज बनाये. इस फ्रंट पेज पर असाइनमेंट के शीर्षक, पृष्ठ पर दिनांक, नामांकन संख्या, नाम, पता, हस्ताक्षर , तारीख, कार्यक्रम कोड और शीर्षक , कोर्स कोड और शीर्षक, असाइनमेंट कोड, अध्ययन केंद्र कोड, प्रोग्राम टाइटल, कोर्स कोड, कोर्स टाइटल, असाइनमेंट कोड और आपका नाम शीर्षक पृष्ठ पर अध्ययन केंद्र का नाम होना चाहिए. (इसे भी पढ़ें: यहां से असाइनमेंट का फ्रंट पेज डाउनलोड करें)
- इग्नौ असाइनमेंट लिखते समय उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों का नंबर देकर प्रश्न भी लिखें.
- किसी भी प्रश्नों का उत्तर अपने मन से लिखें. किसी भी स्थिति में कॉपी न करें वरना आपका असाइनमेंट रिजेक्ट हो सकता है.
- किसी भी प्रश्नों का उत्तर पढ़कर संतुष्ट हो जाये इसके बाद ही असाइनमेंट कॉपी में उत्तर को लिखें.
- उत्तर लिखते समय एक दुसरे शब्दों के बिच स्पेस साफ – साफ नजर आना चाहिए. इसके साथ बिन्दुओं को रेखांकित भी करना होगा.
- IGNOU ASSIGNMENT लिखते समय पैराग्राफ जरुर छोड़ना चाहिए.
- असाइनमेंट बनाने के लिए A4 साइज़ पेपर का प्रयोग करें.
- किसी भी स्थिति में उत्तर को प्रिंट या टाइप न करें.
- असाइनमेंट का प्रश्न और उत्तर अपने हाथों से बॉल पेन से ही लिखें.
- किसी भी अन्य स्टूडेंट के उत्तर पुस्तिका से नक़ल करने लिखते है तो आपका असाइनमेंट रिजेक्ट हो सकता है.
- सभी पाठ्यक्रमों (विषय) के लिए अलग – अलग असाइनमेंट बनाये.
- ट्यूटर-मार्क-असाइनमेंट (टीएमए) केवल मूल अध्ययन केन्द्रों पर ही जमा करें. अगर आप कहीं और जमा करते है तो इसका जिम्मेवार आप ही होंगे.
- असाइनमेंट कॉपी बनाते समय क्वेश्चन पेपर का प्रिंट जरुर लगाये.
- पाठ्यक्रम का शीर्षक और सत्रीय कार्य क्रमांक स्पष्ट रूप से लिखा गया है।
- प्रत्येक पाठ्यक्रम पर प्रत्येक असाइनमेंट होना चाहिए.
- असाइनमेंट का प्रशन काला बॉल पेन और उत्तर ब्लू पेन से बनाये.
इग्नौ असाइनमेंट बनाने के फायदे क्या है?
इग्नौ परीक्षा के पहले असाइनमेंट बनाकर ही जमा करना होता है तभी आप परीक्षा में बैठे के योग्य है.
असाइनमेंट बनाने से आपका असाइनमेंट का नंबर ग्रेड कार्ड में जुड़ेगा.
असाइनमेंट में से 30 प्रतिशत नंबर आपको थयूरी एग्जाम में जुड़ता है.
IMPORTANT LINK OF IGNOU COURSE AUR GUIDELINES
Ignou Assignment Front Page | Click Here |
Ignou Assignment Guidline | Click Here |
Ignou Assignment Download | Click Here |
Ignou Official Website | Click Here |
इस पोस्ट में New ignou assignment guidlines यहां से पढ़कर असाइनमेंट तैयार करें? के बारे में जरुरी जानकारी शेयर किया गया है. इस लेख में असाइनमेंट बनाने के सभी important link दिए गए है.
अगर आप असाइनमेंट बनाना चाहते है तो सबसे पहले “assignment download” करें और असाइनमेंट का गाइडलाइन पढ़ें. अगर आप असाइनमेंट बनाने का तरीका जानना चाहते है तो youtube विडियो को जरुर देखें. आप हमारे website hindi यूटूब channel को subscribe जरुर करें.
Leave a Reply