WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ignou Exam में Fail होने पर क्या करें?

What to do if you fail in Ignou Exam? भारत में इग्नौ द्वारा लगभग सैकड़ों कोर्स कराये जाते है. जिसमें से ज्यादा नौकरी करने वाले लोग ज्यादा काम करते है क्यूंकि इसमें क्लास करना नहीं होता है. सभी स्टडी मटेरियल स्टूडेंट के घर पर ही मिल जाता है. लेकिन समय बर्बाद न करते हुए Fail हुए छात्रों को उत्तीर्ण होने का तरीका बताने वाला हूं.

इग्नौ के सभी स्टूडेंट के मन में इस तरह का सवाल होता है की Ignou में Fail होने पर क्या करें या परीक्षा में नंबर कम आने पर क्या करें तो आप सही Website पर है. इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीका बताने वाला हूं जिसको पढने के बाद मदद ले सकते है.

इसके अलावा आप यह भी जान सकते है की Fail Subject में कितने नंबर प्राप्त हुए है. इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद Ignou Exam के लिए सलूशन निकाल सकते है.

Ignou Exam में Fail होने पर क्या करें?

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से किसी भी कोर्स का परीक्षा (Exam) देने पर Fail होते है या नंबर कम आता है तो परेशान हुए बिना आसानी से अच्छे नंबर से पास होने के लिए सलूशन निकाल सकते है.

उदाहरण के लिए: यदि आप किसी Subject में फेल हो गए है या नंबर कम आया है तो इग्नौ आपको दूसरी बार परीक्षा में बैठने का मौका देता है. अगर आप परीक्षा में फेल होते है और सभी सब्जेक्ट का नंबर जांच करवाना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है.

ignou exam me fail hone par kya kare

इस आर्टिकल में Re-Evaluation & Copy Of Answerscripts कराने का तरीका बताने वाला हूं. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा री इवैल्यूएशन और कॉपी ऑफ़ आंसरस्क्रिप्ट्स का फायदा लेने के लिए Website Hindi का पूरा पोस्ट पढ़िए.

इग्नोऊ कोर्स में फेल होने पर क्या करें?

इग्नौ कोर्स में फेल होने के बाद अलगे Semester में दूसरी बार परीक्षा दिया जा सकता है. उदाहरण के लिए : जनवरी के Semester में फेल होने पर जून या दिसम्बर महीने में परीक्षा में बैठ सकते है.

परीक्षा में बैठने के लिए सही समय पर परीक्षा फॉर्म भरना होगा. परीक्षा का फॉर्म प्रत्येक विषय के हिसाब से 200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा.

वहीँ परीक्षा फॉर्म भरने में देरी करते है तो प्रत्येक विषय 500 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा.  इससे यह फायदा होगा की आप फिर से परीक्षा देकर अच्छे नंबर से पास कर सकते है.

Ignou Course के किसी विषय में नंबर कम आने पर क्या करें?

इग्नौ के किसी भी विषय में नंबर कम आने पर अपने आप में सोंचिए की आप कितने नंबर का क्वेश्चन हल किए है. यदि आप सभी प्रश्नों का उत्तर सही सही दिए है उसके बावजूद नंबर कम आया है तो आपको कॉपी रीचेक करने के लिए रिक्वेस्ट करना चाहिए.

फिर से कॉपी जांच कराने के लिए Re-Evaluation का फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को भरते समय एक विषय के लिए 750 रुपये भुगतान करने होंगे. यदि आप इतने पैसे भुगतान करते है तो आपका कॉपी फिर से जांच कराने के लिए भेज दिया जाता है.

अगर आप सभी प्रश्नों का उत्तर दे चुके है तो आपका नंबर बढ़ा दिया जाता है. कॉपी रीचेक कराने के लिए Important Link के लिंक पर जाये.

किस विषय में कितना नंबर आया है कैसे पता करें?

अगर आप कॉपी रीचेक नहीं करवाना चाहते है उस स्थिति में यह जान सकते है की किस क्वेश्चन पर कितना नंबर प्राप्त हुई है. यह जानने के लिए Copy Of Answerscripts का फॉर्म भर सकते है.

आंसर पेपर में किस विषय में कितना नंबर आया है जानने के लिए एक विषय के लिए 100 रुपये भुगतान करने होंगे. यदि आप पर विषय 100 रुपये भुगतान करते है तो आपका कॉपी के प्रश्नों का नंबर पता चल सकता है.

Ignou Re-Evaluation का फॉर्म कैसे भरे?

इग्नोऊ के किसी भी कोर्स के में फेल होने के बाद विषय का रीचेक कराना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 750 रुपये पर विषय के हिसाब से देना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.

Apply For Ignou Re-Evaluation Form

स्टेप 1

यहां पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक पेज दिखाई देगा. इस पेज पर सभी डिटेल्स भरकर Submit करें.

उदाहरण के लिए ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और स्टडी सेंटर कोड दर्ज करना होगा.

ignou examination

स्टेप 2

इस पेज पर कोर्स कोड और जिसके लिए Apply करना चाहते है उसको सेलेक्ट करना होगा.

इस पेज पर सभी डिटेल्स भरनेके बाद Add Request पर क्लिक करें.

ignouexam
ignouexam

स्टेप 3

इस पेज पर आइडेंटिटी कार्ड अपलोड करना होगा.

इग्नौ का Id Card अपलोड करके Save पर क्लिक करें.

egnou fail student

स्टेप 4

अगले स्टेप में पेमेंट लिंक Generate हो जायेगा. यहां पर मल्टीप्ल ऑप्शन से पैसे भुगतान कर सकते है.

Important Link Of Ignou

Ignou RE-EVALUATIONClick Here
Ignou WebsiteClick Here

इस लेख में Ignou Exam में Fail होने पर क्या करें? और परीक्षा का फॉर्म कैसे भरे के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस लेख में यह भी बताया की कॉपी रीचेक करने के लिए क्या करना होता है.

अगर आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो Website Hindi Youtube चैनल पर जाये. आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.

इसे भी पढ़ें 

Scroll to Top