Last updated on January 6th, 2024 at 01:15 pm
Flipkart Invoice Download Kaise Kare: शौपिंग करने के बाद सभी शॉप से प्रोडक्ट का रसीद मिलता है. शौपिंग ऑनलाइन हो या ऑफलाइन सभी स्थिति में ख़रीदे गए प्रोडक्ट का रसीद दिया जाता है. ऐसे में ऑनलाइन Shopping करने पर डिजिटल इनवॉइस की जरुरत होती है.
अगर आप Flipkart, Amazon जैसी साईट से प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको ऑनलाइन इनवॉइस डाउनलोड करने का मौका मिलता है. इस पोस्ट में Flipkart Invoice Download करने के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है.
हालाकिं शौपिंग करते समय फ्लिप्कार्ट द्वारा एक पेपर इनवॉइस भेजा जाता है. फिर भी आपके पास प्रोडक्ट का रसीद नहीं है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर Flipkart से Receipt डाउनलोड कर सकते है. How To Download Product Bill Receipt From Flipkart
फ्लिप्कार्ट से प्रोडक्ट का रसीद डाउनलोड कैसे करें – Flipkart Invoice Download Kaise Kare In Hindi
Flipkart.Com से Receipt Download करना बहुत ही आसान है. यदि आप फ्लिप्कार्ट से शौपिंग कर चुके है तो मात्र एक क्लिक में पीडीऍफ़ इनवॉइस प्राप्त कर सकते है.
स्टेप 1
सबसे पहले Flipkart.Com के Website पर जाकर Email Id या मोबाइल नंबर से Login करें. यदि आप मोबाइल से करना चाहते है तो Flipkart App डाउनलोड कर Login कर सकते है.
स्टेप 2
Account में Login करने के बाद Account पर क्लिक कर Orders पर क्लिक करें.
ऐसा करने के बाद आपके Account से ख़रीदे गए सभी प्रोडक्ट्स दिखाई देगा.
स्टेप 3
आप जिस प्रोडक्ट के Receipt डाउनलोड करना चाहते है उस प्रोडक्ट पर क्लिक करें. इसके बाद आपके प्रोडक्ट्स का डिटेल्स दिखाई देगा.
स्टेप 4
अब होती है इनवॉइस डाउनलोड करने की बारी
इनवॉइस डाउनलोड करने के लिए Invoice Download के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप देखेंगे की आपके फ़ोन में प्रोडक्ट का रसीद आटोमेटिक डाउनलोड हो जायेगा.
इन्हें भी पढ़िए
- Kaun Banega Crorepati में कैसे जाये
- Ignou Admission Last Dates कब तक है?
- Nios Study Material Download Kaise Kare: स्टडी मटेरियल डाउनलोड
- Ptron Force X10 Smartwatch रुपये 99 में कहां से ख़रीदे
किसी भी प्रोडक्ट का इनवॉइस होना बहुत ही जरुरी है. इनवॉइस की आवश्यकता तब होती है जब आपका प्रोडक्ट वारंटी पीरियड में होने के बाद ख़राब हो जाये. ऐसे में Product के ओरिजिनल Receipt की आवश्यकता होती है. कंपनी से रिप्लेसमेंट या रिपेयर कराने से पहले रसीद का होना आवश्यक है. अगर आपके पास प्रोडक्ट का रसीद है तो आप आसानी से वारंटी का फायदा ले सकते सकते है.
निष्कर्ष
वेबसाइट Hindi.Com के पोस्ट में फ्लिप्कार्ट से प्रोडक्ट का रसीद डाउनलोड कैसे करें (Flipkart Invoice Download Kaise Kare In Hindi) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की ऑनलाइन शौपिंग साईट से रसीद डाउनलोड कैसे करते है.
इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की प्रोडक्ट के रसीद का फायदे क्या है. अगर आप अधिक से अधिक जानकारी जानना चाहते है तो Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.
Sar Maine Ek smart watch Manga Tha Mera id block kar diya Gaya Hai Main Bil download karne ja raha hun to Bil download hota nahin hai please mujhe Bil bhej dijiye main order ID bhej raha hun2S8062746302OBJU/BJUDE03ESF95