CTET January 2024: यदि आप २०२४ में भारत के किसी भी राज्य में शिक्षक बनने के बारे में सोंच रहें है आपको ctet जैसी पात्रत ‘परीक्षा जरुरी होता है | बिहार या भारत के अन्य राज्यों में टीचर हेतु सीटेट परीक्षा दे सकते है |
अभी हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा सीटेट का फॉर्म भरा जा रहा है | यदि आप योग्यता रखते है तो जल्दी से ऑनलाइन फॉर्म भरें वरना समाप्ति की तिथि नजदीक आ रही है |
CTET January 2024 में शिक्षक बनने का आपके लिए सुनहरा मौका है, क्यूंकि Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा आवेदन करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है |

वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2023 है , लेकिन इस तिथि को एक्सटेंड भी किया जा सकता है | अगर आप डीएलएड / बी.एड / बी.एल.एड जैसी योग्यता प्राप्त कर चुके है तो सीटेट जैसी फॉर्म को भरना न भूलें |
CTET January 2024: आवेदन की तिथि
यदि आप सीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना चाहते है तो आपको बता दूँ नवम्बर 2023 में आवेदन शुरू हो गयी है |
ऑनलाइन शुरू रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 03 नवम्बर 2023 है |
वहीं फॉर्म कम्पलीट भरने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर 2023 है |
परीक्षा की तिथि 21 जनवरी 2024 है |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षा के चार दिन पहले अधिकारिक वेबसाइट पर login करना होगा |
CTET January 2024: सीटेट योग्यता
नवम्बर 2023 में कक्षा एक से पांच और कक्षा छ: से आठ के लिए आवेदन मांगा गया है, जिसके लिए बी.एड डिग्री / डिप्लोमा इन एजुकेशन एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री आपके पास होना चाहिए |
✅यह भी पढ़ें: Bpsc Exam क्या है: चौंकाने वाला जवाब!
CTET January 2024 application fee: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग एनसीएल के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 1000 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |
वहीं सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग एनसीएल के उम्मीदवारों को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 1200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 500 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |
वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 600 रुपये भुगतान करना होगा |
how to apply CTET January 2024: आवेदन करने की प्रक्रिया
सी.टेट में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिसूचना को पढ़िए |
अधिसूचना पढने के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
वेबसाइट का लिंक important लिंक के एरिया में दिया गया है |
वेबसाइट पर जाने के बाद apply करने हेतु रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें |
रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा, यहां पर आपको सभी डिटेल्स दर्ज कर submit करना होगा, इसके अलावा मोबाइल नंबर को otp से verify करते ही पंजीकरण कम्पलीट हो जायेगा |
इसके बाद user आईडी और पासवर्ड से login करें |
login करने के बाद ctet का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा , जहां से आप ऑनलाइन फॉर्म बहर सकते है |
फॉर्म भरते समय आपको फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा |
इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता और एजुकेशन का मार्क्स अपडेट करके सबमिट करें |
इसी बिच आपको पेमेंट करते हुए फॉर्म का प्रीव्यू डाउनलोड करना होगा | अब आप आसानी से इसी तरह फॉर्म भर सकते है |
यदि आपको फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के परेशानी हो रही है तो वेबसाइट हिंदी यूट्यूब चैनल का विडियो देखें ,
CTET 2024 FORM Important Link
Ctet 2024 online Apply Details Link | Click Here |
All Government Job | Click Here |
इस लेख में CTET January 2024 का फॉर्म भरने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की शिक्षक बनने के लिए किस प्रकार से पात्रता परीक्षा हेतु फॉर्म भरना होगा है |
Leave a Reply