CTET January 2024: टीचर बनने के लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य है

CTET January 2024: यदि आप २०२४ में भारत के किसी भी राज्य में शिक्षक बनने के बारे में सोंच रहें है आपको ctet जैसी पात्रत ‘परीक्षा जरुरी होता है | बिहार या भारत के अन्य राज्यों में टीचर हेतु सीटेट परीक्षा दे सकते है |
अभी हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा सीटेट का फॉर्म भरा जा रहा है | यदि आप योग्यता रखते है तो जल्दी से ऑनलाइन फॉर्म भरें वरना समाप्ति की तिथि नजदीक आ रही है |


CTET January 2024 में शिक्षक बनने का आपके लिए सुनहरा मौका है, क्यूंकि Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा आवेदन करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है |

CTET January 2024


वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2023 है , लेकिन इस तिथि को एक्सटेंड भी किया जा सकता है | अगर आप डीएलएड / बी.एड / बी.एल.एड जैसी योग्यता प्राप्त कर चुके है तो सीटेट जैसी फॉर्म को भरना न भूलें |


CTET January 2024: आवेदन की तिथि


यदि आप सीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना चाहते है तो आपको बता दूँ नवम्बर 2023 में आवेदन शुरू हो गयी है |
ऑनलाइन शुरू रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 03 नवम्बर 2023 है |
वहीं फॉर्म कम्पलीट भरने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर 2023 है |
परीक्षा की तिथि 21 जनवरी 2024 है |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षा के चार दिन पहले अधिकारिक वेबसाइट पर login करना होगा |

CTET January 2024: सीटेट योग्यता

नवम्बर 2023 में कक्षा एक से पांच और कक्षा छ: से आठ के लिए आवेदन मांगा गया है, जिसके लिए बी.एड डिग्री / डिप्लोमा इन एजुकेशन एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री आपके पास होना चाहिए |

✅यह भी पढ़ें: Bpsc Exam क्या है: चौंकाने वाला जवाब!

CTET January 2024 application fee: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग एनसीएल के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 1000 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |


वहीं सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग एनसीएल के उम्मीदवारों को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 1200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |


अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 500 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा |


वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 600 रुपये भुगतान करना होगा |

how to apply CTET January 2024: आवेदन करने की प्रक्रिया

सी.टेट में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिसूचना को पढ़िए |
अधिसूचना पढने के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
वेबसाइट का लिंक important लिंक के एरिया में दिया गया है |


वेबसाइट पर जाने के बाद apply करने हेतु रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें |


रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा, यहां पर आपको सभी डिटेल्स दर्ज कर submit करना होगा, इसके अलावा मोबाइल नंबर को otp से verify करते ही पंजीकरण कम्पलीट हो जायेगा |
इसके बाद user आईडी और पासवर्ड से login करें |


login करने के बाद ctet का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा , जहां से आप ऑनलाइन फॉर्म बहर सकते है |
फॉर्म भरते समय आपको फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा |


इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता और एजुकेशन का मार्क्स अपडेट करके सबमिट करें |
इसी बिच आपको पेमेंट करते हुए फॉर्म का प्रीव्यू डाउनलोड करना होगा | अब आप आसानी से इसी तरह फॉर्म भर सकते है |


यदि आपको फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के परेशानी हो रही है तो वेबसाइट हिंदी यूट्यूब चैनल का विडियो देखें ,

CTET 2024 FORM Important Link

Ctet 2024 online Apply Details LinkClick Here
All Government JobClick Here

इस लेख में CTET January 2024 का फॉर्म भरने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की शिक्षक बनने के लिए किस प्रकार से पात्रता परीक्षा हेतु फॉर्म भरना होगा है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Facebook Page (Like) Like Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top