Bpsc Teacher Phase 2 का फॉर्म कैसे भरे: आज के समय में बिहार में नौकरी के लिए फॉर्म निकाली गयी है | यदि आप बिहार के निवासी है तो आपको जल्दी से फॉर्म भर देना चाहिए | बिहार में बीपीएससी भर्ती फेज 02 के लिए आवेदन आमंत्रित की गयी है | यदि आप इच्छुक है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
बिहार में Bpsc Teacher Phase 2 के लिए ‘ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत तिथि 3 नवम्बर है, वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2023 है | यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते है तो आपको अंत तक इस लेख को पढना होगा |
इस लेख में आयु सीमा , बीपीएससी योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप योग्यता रखते है तो आपको जल्दी से ऑनलाइन फॉर्म भर देना चाहिए | इस लेख में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर आप घर बैठे स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भर सकते है |

Bpsc Teacher Phase 2 Vacancy 2023 – एक नजर में
बीपीएससी टीचर बनने बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ सबसे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा यदि आप फॉर्म भरते है तो ही आपको परीक्षा में बैठने दिया जायेगा | फॉर्म भरने से पहले एक बार यूट्यूब विडियो जरुर देखिए |
बीपीएससी अधिसूचना जारी करने की तिथि | 27 अक्टूबर 2023 |
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि | 03 नवम्बर 2023 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 14 नवम्बर 2023 |
परीक्षा शुरू करने की अतिथि | 07 दिसम्बर 2023 |
परीक्षा की अंतिम तिथि | 12 दिसम्बर 2023 |
बीपीएससी टीचर फेज 2 आवेदन शुल्क
बीपीएससी के लिए आवेदन करते समय आपको श्रेणी के अनुसार पेमेंट भुगतान करना होगा |
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा |
सभी अरक्षित और अनारक्षित वर्ग के महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये भुगतान करना होगा |
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजति उम्मीदवारों को 200 रुपये भुगतान करना होगा |
40 प्रतिशत से अधिक विक्लांग उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा |
✅यह भी पढ़ें : BEST Resume Kaise Banaye: कैसे तैयार करें अपना रिज्यूमे
बीपीएससी टीचर भर्ती डाक्यूमेंट्स: Bpsc Teacher Phase 2
बीपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं, जिसके लिए आपको जरुरी योग्यता देना होगा | यहां पर जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में बताऊंगा ताकि आपको फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके |
पासपोर्ट साइज़ फोटो
आइडेंटिटी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र
Ctet, Btet पेपर 1
Btet पेपर 2
स्टेट पेपर 1
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र (यदि हो तो )
दक्षता प्रमाण पत्र)
बी.एड, डीएलएड , एम.एड , दस्तावेज
भुत्पूर्ण सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो )
पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदक का Live फोटो
Bpsc Teacher क्वालिफिकेशन : Bpsc Teacher Phase 2
ये आप बीपीएससी टीचर बनना चाहते है तो आपको बता दूँ आपके पास जरुरी क्वालिफिकेशन का होना आवश्यक है |
✅यह भी पढ़ें: BPSC head teacher 100 question D.el.ed hindi (डीएलएड पाठ्यक्रम)
वर्ग 6 से 8 तक के टीचर बनें के लिए आवश्यक योग्यता
स्नातक (भाषा , सामाजिक विज्ञान, विज्ञान ) विषयों में उत्तीर्ण
Ctet / Btet पेपर 2 क्वालिफाइड होना चाहिए |
वर्ग 9 से 10 तक के टीचर बनने के लिए योग्यता
स्नातक (किसी भी विषय में ) उत्तीर्ण
बिहार स्टेट 2 क्वालिफाइड
वर्ग 11 से 12 में टीचर बनने के लिए योग्यता: Bpsc Teacher Phase 2
पोस्ट ग्रेजुएट और बी.एड उतीर्ण
बिहार Stet क्वालिफाइड
बीपीएससी फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें
बीपीएससी के तहत फेज 2 का फॉर्म भर्नेर के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई देगा | यहां से आपको सही – सही फॉर्म को भरना होगा |
स्टेप 1
बीपीएससी टीचर बनने के लिए Apply वाले विकल्प पर क्लिक करें |
यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म खुलेगा | आप अपने जरुरत के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |
सभी डिटेल्स Submit करने के बाद आपको अंत में सबमिट करना होगा |
आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक User Id और पासवर्ड प्राप्त होगा | जिसके बाद आगे का फॉर्म भर पायेंगे |
स्टेप 2
पंजीकरण करने के बाद आपको यूजर आईडी एयर पासवर्ड से Login करें | आपके स्क्रीन पर फॉर्म ओपन होगा , यदि वह पेज होगा जहां पर पर्सनल डिटेल्स, योग्यता, और अन्य डिटेल्स भरकर Submit करना होगा |
इसी बिच आपको डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करना होगा | यहां पर आपको पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा | पेमेंट करने के बाद आपको फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा , इस फॉर्म को डाउनलोड कर फ्यूचर रिफरेन्स के लिए रख सकते है |
Important Link For Bpsc Teacher Phase 2
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक लिंक उपलब्ध करा दी गयी है ताकि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सके |
बीपीएससी टीचर ऑनलाइन फॉर्म | Click Here |
बीपीएससी अधिसूचना डाउनलोड | Click Here |
ओफ्फिसिस्ल वेबसाइट | Click Here |
इस लेख में हम Bpsc Teacher Phase 2 के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि अप ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे में सोंच रहें है तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए | यहां अपर पूरी जानकारी शेयर की गयी है ताकि आपको फॉर्म भरने में मदद सके |
Leave a Reply