Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education (CBSE) के अंतर्गत केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test (CTET) July 2020) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) में रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Central Teacher Eligibility Test (CTET) July 2020 Website In Hindiwww.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : जुलाई/2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 24 जनवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 24 फरवरी 2020 |
शुल्क भुगतान करने की तिथि | 27 फरवरी 2020 |
परीक्षा की तिथि | 05 जुलाई 2020 |
आवेदन शुल्क
वर्ग | केवल पेपर – I or II | दोनों पेपर – I & II |
सामान्य / ओबीसी (एनसीएल) | 1000 रुपये | | 1200 रुपये | |
एससी / एसटी / Diff। एबल्ड पर्सन | 500 रुपये | | 600 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
पद का नाम | योग्यता |
Teacher for Classes I-V: Primary Stage | सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष), 2- साल का डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन, (बी.एल.एड), (बी.एड) |
Teacher for Classes VI-VIII: Elementary Stage | 2 साल के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन, (बी.एड), (बी.एल.एड), 4- वर्षीय BA / B.Sc.Ed या BAEd / B.Sc.Ed के अंतिम वर्ष में स्नातक उत्तीर्ण और उत्तीर्ण। । |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के लिए फॉर्म भर सकते है |
Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentice पदों पर भर्ती 2019
National Health Mission (NHM) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु 2764 भर्ती 2020
लघु जल संसाधन विभाग (MHRD) के अंतर्गत Junior Engineer पद हेतु भर्ती 2020
पश्चिम मध्य रेलवे Jabalpur के अंतर्गत Apprentice हेतु 1273 भर्ती 2020
इंडियन बैंक के अंतर्गत विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) हेतु भर्ती 2020
शिक्षक भर्ती बोर्ड तमिलनाडु (TRB) के अंतर्गत Lecturer पद हेतु भर्ती 2020
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड Jaipur के अंतर्गत Patwari पद हेतु भर्ती 2020