कैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) क्या है?

Last updated on August 1st, 2022 at 12:00 pm

Cashless Transaction क्या होता है? कैशलेस ट्रांजेक्शन क्यों जरुरी है? Cashless Transaction से संबंधित विस्तार से जानने के लिए Website-Hindi.Com का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस लेख में महत्वपूर्ण इनफार्मेशन शेयर किया गया है |

आये दिन देश में कैशलेस लेनदेन की सुविधाएं तेज से बढती जा रही है | देश में हर दिन बढती ट्रांजेक्शन को देखते हुए भारत सरकार ने लोगो को लुछ ऑफर देती है ताकि EMI, इन्सुरांस, बिल पेमेंट करने पर उन्हें कुछ छुट मिल सके |

cashless-transaction-kya-hai-hindi
cashless transaction

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में ज्यादा Cashless Transaction करते है तो आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है | आप जितना कैशलेस ट्रांसेक्शन करेंगे उतना ही आपको ऑफर का लाभ मिलेगा |

Cashless Transaction क्या है?

किसी भी बैंक अकाउंट में ऑनलाइन लेन -देन करने के तरीका को काश्लेश ट्रांसक्सन कहते है | काश्लेश के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करने के साथ लाइफ इन्सुरांस, लोन, वाटर बिल, बिजली बिल, शोपिंग, ई.एम.आई पेमेंट कर सकते है |

आप इस तरह समझ सकते है की घर बैठे आसानी से हर तरह के पेमेंट किया जा सकता है | काश्लेश (Cashless Transaction) की सुविधा अन्य देशों के अलावा भारत देश में बहुत तेजी से बढ़ रही है | बेरोजगार हो या बिजनेस करने वाले सभी ऑनलाइन E-Payment सर्विस की ओर जा रहें है | (इसे भी पढ़िए Manjhar Kund Sasaram के लिए यात्रा कैसे करे?)

Cashless Transaction के फायदे |

अगर आप कैशलेस ट्रांसक्सन करते है तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं है इस तरह के सर्विस से सारे काम घर बैठे कर सकते है | (इसे भी पढ़िए PSC क्या है? पीएससी के लिए योग्यता, परीक्षा में बैठने का process जानिए |)

अगर आपके पास नेट बैंकिंग (Net Banking) है तो ऑनलाइन सभी कार्य कर सकते है | सबसे मुख्य फायदा यह है की नेट बैंकिंग से बैंक का लगभग 70 % काम ऑनलाइन कर सकते है |

अगर आप ऑनलाइन Shopping साईट (Amazon, Flipkart) पर Credit कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम का इस्तेमाल करते है तो 05%, 10% से 15% तक डिस्काउंट मिल सकता है |

ऑनलाइन कैशलेस (Cashless Transaction) आ जाने से ग्राहकों को बहुत ज्यादा फायदा होता है क्यूंकि बैंक बंद रहने के बाद भी ऑनलाइन ट्रांजेक्सन रुकती नहीं है |

भारत देश में कैशलेस की सुविधा मिलने से किसी भी ग्राहक को लाइन में लगने की जरुरत नहीं है | इससे आप दिन हो या रात कभी भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते है |

Cashles Transaction का यूज कैसे करें?

कैशलेस ट्रांजेक्सन का यूज करने के लिए बैंकों या कंपनी द्वारा जारी किये गए एप्लीकेशन या सर्विस इस्तेमाल करना होगा | अलग – अलग बैंकों या कंपनी द्वारा कम या ज्यादा फंक्शन दिए जा सकते है | (इसे भी पढ़िए वेस्ट बंगाल एग्जामिनेशन रिजल्ट इस तरह देखिए |)

 

Net बैंकिंग : बैंकों द्वारा नेट बैंकिंग का सर्विस जारी किया जाता है | अगर आपके पास किसी भी बैंक में अकाउंट है तो आसानी से Net बैंकिंग के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है | अब तो एटीएम कार्ड से भी नेट बैंकिंग घर बैठे Open कर सकते है |

Upi : युपीआई ऐसी सर्विस है जिसको ऑनलाइन ट्रांजेक्सन के लिए इस्तेमाल किया जाता है | भारत देश में बहुत सारे Upi App का निर्माण हुआ है जिसको आप आसानी से यूज कर सकते है | जैसे – Phonepe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm इत्यादि |

USSD : इस सर्विस में Smartphone या इन्टरनेट की जरुरत नहीं होती है अगर आपके पास बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर है तो किसी भी नार्मल फोन से ऑनलाइन पैसे लेन-देन कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में Cashless Transaction क्या होता है? कैशलेस ट्रांजेक्शन क्यों जरुरी है? और Cashless Transaction के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की कैशलेस सर्विस के फायदा क्या होतें है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | अगर आपको कैशलेस ट्रांजेक्शन से संबंधित पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें | आप हमे Website-Hindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

#cashless-transaction-kya-hai-hindi

#cashless-transaction

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top