वेस्ट बंगाल एग्जामिनेशन रिजल्ट इस तरह देखिए |

Last Updated on 2 वर्ष by Abhishek Kumar

West Bengal Examination Results 2021 में कैसे देखें? जैसा की आप जानते है पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज ही के दिन रिजल्ट घोषित हुई है | ऐसे में अभ्यर्थी ऑनलाइन परिणाम देख सकते है |

सुचना के अनुसार 90% अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए है | अगर आप वेस्ट बंगाल एग्जामिनेशन रिजल्ट 2021 देखना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस लेख में पश्चिम बंगाल के आधिकारिक वेबसाइट से Results देखने का तरीका बताया गया है |

west-bengal-examination-results
results

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें?

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से लगभग 12 लाख विद्यार्थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए है | इन अभ्यर्थियों को परिणाम जानने के लिए पंजीकरण संख्या तथा जन्म, तिथि की आवश्यकता है | इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है | (इसे भी पढ़ें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक यहां से करें |)

West Bengal Examination Results 2021 में कैसे देखें ?

स्टेप 1

वेस्ट बंगाल का परिणाम देखने के लिए विभाग के साईट https://wbresults.nic.in/ पर जाना होगा | इस्टे पर जाने के बाद वेबसाइट का Homepage दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए West Bengal Board Of Secondary Education ( Madhyamik Pariksha ) Examination-2021 ऑप्शन पर क्लिक करें |

Secondary-Education-result

स्टेप 2

यहां पर Madhyamik Pariksha(Se) Results- Year 2021 का पेज Open होगा | इस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी |

  1. Enter Your Registration No: यहाँ पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कीजिए |
  2. Enter Date Of Birth: यहाँ पर जन्म तिथि दर्ज कीजिए |
  3. Submit : सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए |
Madhyamik-Pariksha
Madhyamik Pariksha

इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा | इस तरह से वेस्ट बंगाल एग्जामिनेशन रिजल्ट 2021 का परिणाम देख सकते है |

मार्कशीट प्राप्त कैसे करें?

इसके पहले Covid 19 और उठ रही मांगो को लेकर परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया पर विभाग के वेबसाइट से अधिसूचना के अनुसार शिविर कार्यालयों से केवल अभ्यर्थी के माता – पिता ही मार्कशीट परिणाम को प्राप्त करेंगे, तथा प्रमाण पत्र लेने के लिए आवश्यक दस्तवेज को साथ रखना होगा |

youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में वेस्ट बंगाल एग्जामिनेशन (West Bengal Examination Results 2021) में कैसे देखें? के बारे में फुल प्रोसेस बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Result देखने के लिए आपको किस चीज की आवश्यकता होगी |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी West Bengal Board Exam Result 2021 में परिणाम देखने का तरीका आपको पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप हमारे Youtube चैनल को Subscribe कीजिए |

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top