Best Hosting: कौन सा होस्टिंग ख़रीदे?

Best Hosting: वेबसाइट बनाने का फैसला लिया है और अब एक महत्वपूर्ण सवाल आपके सामने है: “कौन सा होस्टिंग ख़रीदे?” होस्टिंग का चयन करना आपकी वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण है | यदि आप अपने वेबसाइट को लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो आपके पास बढियां होस्टिंग प्लान होना चाहिए |

यदि आप एक वेबसाइट होस्टिंग प्लान खरीद रहे हैं और आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने की संभावना है, तो आपको एक श्रेष्ठ वेब होस्टिंग प्लान चुनना महत्वपूर्ण है। यहाँ पर कुछ सुझाव दे रहा हूँ ताकि आपको ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Hosting Plan Buy करने में किसी भी प्रकार के दिक्कत न हो |

इन्टरनेट पर अनेको होस्टिंग प्रोवाइडर है , लेकिन वेबसाइट बनाने से पहले आपको अच्छे Hosting Provider के बारे में जानना आवश्यक है | इस लेख में हम Hosting Plan Kaha Se Kharide के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ |

best hosting kaha se kharide
best hosting kaha se kharide

What Is Best Hosting In Hindi

होस्टिंग एक वेब सर्विस है जहाँ पर अनेको वेबसाइट को उनके सर्वर पर होस्ट किया जाता है | यहाँ पर वेबसाइट के डाटा और फाइल को स्टोर किया जाता है ताकि आसानी से Website के माध्यम से प्रकाशित किया जा सके |

यहां पर वेबसाइट के सभी डाटा को स्टोर करने का स्पेस दिए जाते है | यदि आप एक ब्लॉग / वेबसाइट बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आपको एक होस्टिंग सर्वर खरीदना चाहिए | आइये जानते है होस्टिंग प्लान कहां से खरीदें |

होस्टिंग प्लान कहां से खरीदें?

होस्टिंग प्लान खरीदने को लेकर सभी स्टूडेंट के मन में अनेको सवाल होते है , की Best Hosting Plan किस Hosting Provider से खरीदना चाहिए |

होस्टिंग प्रोवाइडर से Hosting Buy करते समय यह भी सवाल होता है की किस टाइप के होस्टिंग प्लान खरीदना बेहतर होगा |

यूजर के मन में यह भी होता है होस्टिंग लेने के बाद वेबसाइट का परफोर्मेंस कैसा रहेगा | कभी वेबसाइट डाउन तो नहीं होगी | यदि आप इस तरह के सवालों के बारे में सोंच रहें है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए |

यह भी पढ़ें

Digitalocean Cloud Hosting Free Credit $100 For 60 Days

Interserver 50% Off Web Hosting

वर्डप्रेस को ब्लॉगर पर ट्रान्सफर कैसे करे?

इंटरसर्वर होस्टिंग पेमेंट कैसे करे?

Digital Ocean पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए Droplet create कैसे करे?

कौन सा होस्टिंग ख़रीदे?

इस लेख में ब्लॉग के लिए कौन सा होस्टिंग ख़रीदे? (Blog Ke Liye Kaun Sa Hosting Kharide) के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूँ ताकि आपको होस्टिंग प्लान खरीदने के बाद पछताना न पड़े |

यदि आप पहली बार वेबसाइट या ब्लॉग बना रहें है तो आपको Web Hosting को Buy करना चाहिए , वही आपका वेबसाइट पहले से किसी सर्वर पर होस्ट है तो आपको ट्राफिक के अनुसार Hosting Buy करना चाहिए |

यहाँ पर टाइप ऑफ़ होस्टिंग के बारे में बताने वाला हूँ की आपको किस टाइप के Hosting खरीदना अच्छा रहेगा | यहां पर Best Hosting के बारे में बताऊंगा ताकि आपको किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना करना न पड़े |

मेरे द्वारा बताये गए होस्टिंग के साथ जाते है तो आपको वेबसाइट डाउन का सिकायत नहीं रहेगी | इस लेख में एक विडियो भी लगाया गया है ताकि आपको समझने में सभी प्रोसेस आसान बन जाये |

Type Of Hosting In World

इस पेज पर होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ ताकि आपको होस्टिंग खरीदने में दिक्कत का सामना करना न पड़े | किसी भी होस्टिंग पर Website Performance वेबसाइट के डिजाईन और ऑप्टिमाइज़ के ऊपर निरभर करता है |

यदि आपके वेबसाइट पर अनेको Unwanted Plugin , Thems और कोड लगे हुए है तो आपका वेबसाइट का Performance कम भी हो सकता है |

वेबसाइट के Performance को बढ़ाने के लिए अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना जरुरी होता है |

A. Web Hosting Package

वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा है, जिसको सभी फाइल और डाटा को स्टोर किया जाता है | इस होस्टिंग पर अनेको वेबसाइट होस्ट किये जा सकते है | इस टाइप के होस्टिंग का प्रकार अलग – अलग होते है | वही देखा जाये तो एक वेब होस्टिंग पर अनेको वेबसाइट को बनाया जा सकता है |

यदि आप शुरुआत में पहली बार ब्लॉग या वेबसाइट का निर्माण कर रहें है तो आपको वेब होस्टिंग का प्लान Choose करना चाहिए | यहां पर कम दामो में वेबसाइट बनाने के लिए Hosting दिए जाते है |

इस Hosting में अनेको फीचर ऐड होते है , जिससे आप आसानी से किसी भी प्लेटफार्म पर वेबसाइट बना सकते है | यहां अपर कुछ फीचर और Web Hosting का Rate शेयर कर रहा हूं ताकि आपको खरीदने में मदद मिल सके |

Web Hosting तीन प्रकार के होते है | आप अपने जरुरत के अनुसार किसी भी प्लान को ले सकते है | यदि आपके वेबसाइट पर 50 हजार तक विजिटर आते है हर रोज तो बिजनेस प्लान के साथ जा सकते है |

Type Of Web Hosting

यहां पर तीन प्रकार के Web Hosting के बारे में बात करने वाला हूं ताकि आपको यह पता चल सके की आपको किस टाइप के Hosting Buy करना चाहिए |

1. Single Web Hosting

सबसे न्यूनतम राशि में तैयार होनेवाला Web Hosting है | इसकी मूल्यों की बात करें तो आपको बता दूँ लगभग 60 से 80 रुपये प्रति माह में इस Hosting को Buy कर सकते है |

इस Hosting को Buy करने का मतलब यह है की आप पहली बार वेबसाइट क्रिएट कर रहें है, या हो सकता है आप टेस्टिंग के लिए वेबसाइट तैयार करना चाहते है |

Features Of Single Web Hosting

यहां पर सभी सुविधाओं के बारे में बताने वाला हूं ताकि आपको Web Hosting खरीदने में मदद मिल सके |

एक वेबसाइट सेटअप करना

लगभग 30 से 50 Gb स्टोरेज

फ्री Ssl सर्टिफिकेट

ऑटो अपडेट

ईमेल आईडी

2. Premium Hosting

प्रीमियम वेब होस्टिंग में Single Web Hosting से ज्यादा फीचर मिलता है | यहां पर एक से ज्यादा वेबसाइट होस्ट करने का ऑप्शन मिलता है | वहीं Hosting खरीदने की बात करें तो आपको बता दूँ प्रीमियम Hosting की एक महीने की कीमत 500 रुपये से भी कम होते है |

अलग अलग कंपनियां के अनुसार Hosting के दम में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है | यदि आपके ब्लॉग पर हर महीने 50 हजार तक ट्राफिक आ रही है तो आप इस होस्टिंग को Buy कर सकते है |

Features Of Premium Hosting

इस प्रकार के Hosting में एक से ज्यादा वेबसाइट सेटअप कर सकते है |

इसमें 50 से 100 Gb तक स्टोरेज दिए जाते है |

ईमेल आईडी

अनलिमिटेड बैंडविड्थ

ऑटो अपडेट

अपग्रेड करने का ऑप्शन

Ssl सर्टिफिकेट

3. Busuness Web Hosting

 इस प्रकार के Hosting को Shared Business होस्टिंग भी कहा जाता है | यदि आप इसको खरीदना चाहते है तो आपको बता दूँ 700 रुपये प्रति माह में खरीद सकते है |

 इस Hosting में प्रीमियम Hosting के मुकाबले डबल स्टोरेज और सुविधाए दिए जाते है | यदि आपके ब्लॉग पर लगभग 50 हजार से ज्यादा ट्राफिक आ रही है तो आप Business Hosting को इस्तेमाल कर सकते है |

Feature Of Business Web Hosting

फीचर की बात करे तो आपको बता दू इस Hosting में 200 Gb तक स्टोरेज दिए जाते है |

ईमेल आईडी

अनलिमिटेड बैंडविड्थ

एक से ज्यादा वेबसाइट तैयार करने का ऑप्शन दिए जाते है |

डेली बैकअप लेने का ऑप्शन मौजूद है |

अनलिमिटेड Ssl सर्टिफिकेट

फ्री में Cdn दिए जाते है |

नोट: Web Hosting के तीनो प्लान का Managed WordPress भी आता है | यदि आप Cpanel नही चाहते है तो मैनेज वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर सकते है |

B. Cloud Hosting Plan

क्लाउड होस्टिंग ऐसा प्लान होता जिसकी सर्वर कई वर्चुअल सर्वर पर होस्ट होता है | इस सर्वर में एक डेडिकेटेड आई पी एड्रेस दिए जाते है |

यदि आपकी वेबसाइट Havy हो गयी है तो आप क्लाउड होस्टिंग की ओर मूव कर सकते है | यहां पर बहुत  सारे स्पेस दे दिए जाते है | यदि आपके वेबसाइट पर बहुत सारे विजिटर एक साथ आते है तो आप इस Cloud Hosting को Buy करें |

Type Of Cloud Hosting Plan

क्लाउड Hosting प्लान में तीन प्रकार के Hosting प्लान दिए जाते है | यदि बात करें , क्लाउड होस्टिंग की तो यह Web Hosting से थोडा महंगा होता है | यदि आपके वेबसाइट पर हर दिन 50 हजार से ज्यादा विजिटर आते है तो आपको Cloud Hosting में आ जाना चाहिए | आपके बजट के अनुसार क्लाउड Hosting भी कम दामो में दिए जाते है |

1. Cloud Startup Plan

पहली बार क्लाउड Hosting पर वेबसाइट पर वेबसाइट को लाना चाहते है तो आपको Cloud Startup जैसी प्लान को Buy करना चाहिए | इसमे में एक से ज्यादा वेबसाइट बनाने का मौका मिलता है |

इस प्लान को खरीदें और लाखों विजिटर को हर दिन हैंडल करें |  यदि अप इस प्लान को Buy करना चाहते है तो आपको बता दूँ लगभग 15000 रुपये से यह प्लान शुरू होता है | वहीं ऑफर के अनुसार इस प्लान की कीमत 800 रुपये होते है |

इस प्लान को Buy करने के लिए Hosting Provider के वेबसाइट से Buy कर सकते है |

Features Of Cloud Startup Hosting Plan

इस प्लान में एक से ज्यादा वेबसाइट को होस्ट किया जा सकता है |

200 Gb स्टोरेज दिए जाते है |

3 Gb तक Ram

2 Cpu Cores

ईमेल आईडी अनलिमिटेड Ssl

अनलिमिटेड बैंडविड्थ

फ्री Cdn

डेडिकेटेड आई पी एड्रेस

नोट: इस Hosting में भी मैनेज Hosting प्रदान किए जाते है | यदि आप खुद से मैनेज नही करना चाहते है तो क्लाउड के स्टार्टअप Hosting की ओर जा सकते है |

2. Cloud Professional Hosting

यह Hosting स्टार्टर  प्लान से थोडा महंगा होता है | यदि आपके वेबसाइट पर हर रोज लाखो विजिटर आ रहें है तो आप इस प्लान को आसानी से Buy कर सकते है | इस प्लान में Cloud Startup  के अपेक्षा अधिक सुविधाएं दिए जाते है |

वही दाम की बात करें तो आपको बता दूँ इस प्लान को खरीदने में प्रति माह 3300 रुपये भुगतान करना होगा | वही ऑफर में 1000 रुपये में इस प्लान को दिए जाते है |

Features Of Cloud Professional Hosting

इस Hosting प्लान में पर दिन के लाखों विजिटर को झेल सकता है | यदि आपका वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ है तो आपका वेबसाइट लाखों से ज्यदा विजिटर को संभाल सकता है |

एक से ज्यादा वेबसाइट को होस्ट किया जा सकता है |

एक से ज्यादा ईमेल आईडी क्रिएट किया जा सकता है |

250 Gb स्टोरेज दिए जाते है |

6 Gb Ram

4 Cpu Cores

डेडिकेटेड आई पी एड्रेस

अनलिमिटेड बैंडविड्थ

फ्री Cdn

Ssl सर्टिफिकेट फ्री

3. Cloud Enterprise Hosting

अन्य क्लाउड Hosting की तरह ही इस Hosting को इस्तेमाल किया जा सकता है |  इस Hosting को Buy करते है तो आपको लग्बह्ग 5000 रुपये प्रतिमाह भुगतान करना होगा | वही ऑफर के अनुसार 2500 रुपये प्रतिमाह इस होस्टिंग को खरीद सकते है |

Features Of Cloud Enterprise Hosting

इस क्लाउड होस्टिंग में एक से ज्यादा वेबसाइट होस्ट किया जा सकता है | यदि आपके वेबसाइट पर मिलियन में ट्राफिक आती है तो आप इस प्लान को आसानी से Buy कर सकते है |

एक से ज्यादा वेबसाइट होस्ट किया जा सकता है |

300 Gb तक स्टोरेज

12 Gb Ram

6 Cpu Cores

फ्री ईमेल आईडी

Ssl सर्टिफिकेट

अनलिमिटेड बैंडविड्थ

फ्री Cdn

डेडिकेटेड आई पी एड्रेस

Vps Hosting Plan

इस Hosting को Vps (Virtual Private Server) कहा जाता है | यदि आप खुद के सर्वर Buy करना चाहते है तो आपको इस टाइप के वेर्तुअल प्राइवेट सर्वर Buy करना चाहिए |

प्राइवेट वेर्तुअल सर्वर खरीदने का मतलब यह होता है की आपके पास बहुत बड़ी वेबसाइट है और आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर मिलियन में ट्रैफिक है | वेर्तुअल सर्वर को 1000 रुपये से 10000 रुपये में प्रति माह ख़रीदा जा सकता है |

आपके बजट के अनुसार सभी कंपनियां इस टाइप के Vps सर्वर प्रदान करती है |  वही ऑफर के अनुसार 500 रुपये [प्रतिमाह से 2000 रुपये में इस सर्वर को ख़रीदा जा सकता है |

Features Of Vps Hosting Plan

इस सर्वर पर 8 Vcpu Cores मिलता है |

2 Gb Ram से 32 Gb Ram

400 Gb डिस्क स्पेस दिए जाते है |

एक Tb बैंडविड्थ से 8 Tb Bandwidth दिए जाते है |

डेडिकेटेड आई पी एड्रेस दिए जाते है |

Full रूट एक्सेस

Dedicated Server Best Hosting

यह ऐसा सर्वर Hosting होता है , जहां पर एक पूरा सर्वर आपको मिल जाता है | इसके अलावा बहुत सारे रिसोर्सेज भी दिए जाते है | इस सर्वर पर बड़ी – बड़ी वेबसाइट होस्ट होती है | यदि आपके विजिटर मिलियन, बिलियन में है तो आप इस प्रकार के Hosting खरीद सकते है | इस Hosting को खरीदने के लिए कम से कम लगभग 9000 रुपये प्रति माह Hosting के लिए भुगतान करना पड़ता है |

इस Hosting सर्वर में पूरा कंट्रोल करने के लिए दिए जाते है| यदि आप अमेज़न , फ्लिप्कार्ट , Facebook जैसी वेबसाइट होस्ट करना चाहते है तो डेडिकेटेड सर्वर की ओर जा सकते है |

वेबसाइट के लिए होस्टिंग कहां से खरीदें?

यदि आप अच्छे क्वालिटी के वेबसाइट बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आपको उन कंपनियां के Hosting Buy करना चाहिए , जो अच्छे स्पीड वाली Hosting प्रदान करती हो |

  • Bluehost
  • Hostgator
  • Hostinger
  • Godaddy
  • Digital Ocean
  • Amazon Cloud

इस लेख में Best Hosting: कौन सा होस्टिंग ख़रीदे के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं | इस लेख में यह भी बताया गया है की किस टाइप के सर्वर खरीदना चाहिए | यदि आप वेबसाइट सेटअप कर रहें है तो आपको अच्छे Hosting की ओर मूव करना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top