free Blog : फ्री ब्लॉग बनाने के लिए Blogger.Com का इस्तेमाल क्यों करें?

Last updated on March 21st, 2024 at 02:23 pm

Free Blog बनाने के लिए Blogger.Com का इस्तेमाल क्यों करें? आज के समय में Youtube पर बहुत सारे क्रिएटर हो गए है और वेबसाइट या ब्लॉग बनने के लिए सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है |

वेबसाइट हिंदी के इस लेख में ब्लॉग बनने से लेकर पूरी जानकारी शेयर किया हूं ताकि आपको ब्लॉग बनाने में किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके | ऐसे देखा जाये तो इन्टरनेट पर अनेको टूल्स मौजूद है यहां से आप free Blog बनाकर पैसे कमाई कर सकते है, जिसमें से Blogger.Com बिलकुल फ्री में उपलब्ध है | यदि आप ब्लॉग बनाते है तो अपने विडियो के बारे में भी कुछ लिखकर प्रकाशित कर पायेंगे |

free-blog-banane-ke-liye-blogger-com-ka-istemal-kyu-kare

ब्लॉग बनाने से अनेको फायदा यह है की आपके सभी सोशल प्लेटफार्म का लिंक ब्लॉगर के पेज में लगा सकते है |

इस लेख में ब्लॉग बनाने का प्रोसेस भी बताने वाला हूं ताकि आपको ब्लॉग बनाने में किसी भी प्रकार के परेशानी न हो सके | यदि आपको ब्लॉग बनाने में परेशानी हो रही है तो लेख में लगाये गए विडियो को जरुर देखें |

Free Blog बनाने के लिए Blogger.Com का इस्तेमाल क्यों करें?

यदि आप Free Blog बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ ब्लॉगर , गूगल का फ्री टूल्स है इसलिए फ्री भी है | यहां पर डिफ़ॉल्ट डोमेन नाम फ्री में दिया जाता है और आप अपने जरुरत के अनुसार अनेको ब्लॉग फ्री में बना सकते है |

यहां पर किसी भी प्रकार के होस्टींग की जरुरत नही होती है |

यदि आपके -पास डोमेन नेम नही है तो डिफ़ॉल्ट डोमेन नाम को अपने नाम से क्रिएट कर पायेंगे |

डोमेन के लिए पैसे नही लगता है |

ब्लॉगर की ओर से Free Blog टेम्पलेट दिए जाते है |

यदि आप प्रीमियम टेम्पलेट खरीदते है तो आप अपने अनुसार कुछ भी बदलाव कर सकते है |

यह प्लेटफार्म बिलकुल यूटूब की तरह ही है |

जिस तरह से यूटूब पर पैसे कमाई करने का मौका मिलता है उसी प्रकार  ब्लॉगर पर हजारो रुपये कमाई कर सकते है |

ब्लॉग बनाने के लिए क्या – क्या चाहिए?

यदि आप Free Blog बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ आपके पास जरुरी चीजे होना चाहिए, जो इस प्रकार है |

ईमेल आईडी

पासवर्ड

मोबाइल नंबर

एडवांस्ड  में जरुरत की चीजे

यदि आप ब्लॉगर पर कुछ ज्यादा गतिविधि करना चाहते है तो आपके पास एक्स्ट्रा प्रीमियम चीजे होना चाहिए |

ईमेल आईडी

पासवर्ड

मोबाइल नंबर

प्रीमियम टेम्पलेट

कस्टम डोमेन नाम

क्या ब्लॉगर सुरक्षित है?

इस तरह के सवाल सभी User के पास होते है की क्या ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाया जा सकता है आपको बता दू ब्लॉगर गूगल की Service है और यह बिलकुल Youtube की तरह है | जिस तरह से Youtube पर विडियो के द्वारा कंटेंट अपलोड किए जाते है , उसी प्रकार ब्लॉगर पर Text से कंटेंट बनाये जाते है |

अगर आप पैसे कमाई करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही जगह है | यहां पर आसानी से पैसे कमाई करने का मौका मिलता है |  यदि आप ईमेल पर टू वेरिफिकेशन इनेबल करते है तो आपके ब्लॉगर और Youtube दोनों सुरक्षित हो जाता है |

क्या ब्लॉग बनाना लीगल है?

हां, यदि आप ऑनलाइन अपना कंटेंट पब्लिक में शेयर करना चाहते है तो बिना रजिस्ट्रेशन के अपलोड कर सकते है | जिस प्रकार ब्लॉगर यूटूब पर कंटेंट शेयर करने से परेशानी नही होती है , उसी प्रकार ब्लॉग पर Text में कंटेंट डाल सकते है |

भारत या विश्व के किसी भी नागरिक को ब्लॉग बनाना लीगल ही होता है | वही ध्यान यही रखना होता है की किसी भी व्यक्ति के बारें में ऐसा कंटेंट न डाले जिससे किसी को परेशानी हो सके | यदि आप अच्छी कंटेंट पब्लिक करते है तो आपको जल्दी से ब्लॉग बना लेना चाहिए |

ब्पॉलॉगर से पुलैरिटी कैसे हासिल करें?

आप अपने अप को पॉपुलैरिटी बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जहां से आप पॉपुलैरिटी हासिल कर सकते है |

जितने भी बड़े या छोटे नेता, सेलिब्रिटी, सोशल वर्कर है उन सभी का विकिपेअडिया या वेबसाइट बने हुए होते है, ताकि उनके बारे में सभी जानकारी अच्छे से लोगो तक पहुँच सके |

आप अपने सब्सक्राइबर तक खास नोटिस पहुँचाने के लिए ब्लॉग का निर्माण कर सकते है | आपके पास यही माध्यम होता है की आपको बहुत ही ज्यादा पोपुलारिटी मिल सकती है |

WWW का आविष्कार कब और किसने किया

इस लेख में “Free Blog” बनाने के लिए Blogger.Com का इस्तेमाल क्यों करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं ताकि आपको Free Blog बनाने में मोटिवेशन मिल सके | यदि आप ब्लॉग से संबंधित पार्ट बाई पार्ट विडियो देखना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe करें और विडियो देखकर लाभ उठाये | यदि आपको किसी भी प्रकार के परेशानी हो रही है तो कमेंट बॉक्स में बताये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top