वर्डप्रेस को ब्लॉगर पर ट्रान्सफर कैसे करे? (Move Your Blog From WordPress To Blogger)

वर्डप्रेस को ब्लॉगर पर ट्रान्सफर कैसे करे? (How To Move Your Blog From WordPress To Blogger): अगर आप पहले से WordPress.Org पर वेबसाइट मैनेज करते है और किसी वजह से Blogger.Com पर Move करना चाहते है तो इस लेख को पढ़िए.

वर्डप्रेस से Blogger पर आने के बहुत सारे वजह है. अगर Word_press पर Hosting की ज्यादा खर्च लगता है तो यूजर Bloggers पर शिफ्ट होने के बारे में सोंचते है.

इस पोस्ट में WordPress के कंटेंट को Bloggers पर कन्वर्ट करने का प्रोसेस बताया गया है. आइये जानते है WordPress To Blogger Converter का यूज कर WordPress Blog को ब्लॉगर पर मूव कैसे करें?

Wordpress To Blogger move to easy steps

वर्डप्रेस से ब्लॉगर पर कैसे जाये? (How To Turn From WordPress To Blogger)

वर्डप्रेस से ब्लॉगर.कॉम पर जाने के लिए सबसे पहले कंटेंट को Export करना होगा. यहां पर स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूं. ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सके. इस लेख में एक विडियो भी लगाया हूं ताकि आप प्रोसेस अच्छे से फॉलो कीजिए.

स्टेप 1

सबसे पहले WordPress.Org में Login करें.

Login करने के बाद Tools > Export पर क्लिक कीजिए.

bloggers move

स्टेप 2

यहां पर Next पेज ओपन होगा. इस पर पर वही ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए जिसका बैकअप लेना चाहते है.

यदि आप WordPress के सभी फाइल को डाउनलोड करना चाहते है तो All Content पर क्लिक कीजिए.

कंटेंट डाउनलोड करने के लिए Download Content File पर क्लिक कीजिए.

word-press-backup

इसके बाद आप देखेंगे की आपके Download फोल्डर में Backup डाउनलोड हो जायेगा.

WordPress के Download Backup को Blogger में कन्वर्ट कैसे करें?

वर्डप्रेस के डाउनलोड Backup को Blogger पर अपलोड करने से पहले Blogger Xml में कन्वर्ट करना पड़ता है.

स्टेप 1

सबसे पहले Google में WordPress To Blogger Converter सर्च कीजिए. आपके सर्च रिजल्ट में अनेकों Tools दिखाई देगा जिसमें से किसी भी Tools का यूज कर सकते है.

यहां पर एक लिंक दे रहा हूं जिसपर क्लिक कर डायरेक्ट WordPressToBlogger Converter Tools पर विजिट कर पायेंगे.

Click Here WordPress To Blogger Converter

 

स्टेप 2

आपके सामने Choose File का ऑप्शन दिखाई देगा.

यहां पर WordPress द्वारा डाउनलोड Backup को अपलोड करें.

Convert पर क्लिक कीजिए.

wordpresstoblogegr

 

स्टेप 3

इसके बाद आप देखेंगे की आपके Download Folder में फाइल कन्वर्ट होकर डाउनलोड हो जायेगा.

अगला काम रहेगा . इस Xml फाइल को Blogger पर Import करना.

Blogger.Com पर WordPress का Backup Import कैसे करें?

ब्लॉगर पर Backup अपलोड करने के लिए स्टेप को फॉलो कीजिए.

स्टेप 1

सबसे पहले Blogger.Com पर Login कीजिए.

स्टेप 2

Blogger में Login करने के बाद बाये साइड में दिए गए Settings के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

migration tools

स्टेप 3

स्क्रॉल डाउन करने के बाद Manage Blog के निचे Import Content के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

blog transfer

स्टेप 4

यहां पर कहा जा रहा है की इस ऑप्शन से पोस्ट को Migred किया जा सकता है.

Popup पेज से आगे बढ़ने के लिए Import के बटन पर क्लिक कीजिए.

how to transfer blog

स्टेप 5

आपके सामने फोल्डर का चुनाव करने का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर कन्वर्ट किये गए Bloger Xml फाइल को सिलेक्ट कर अपलोड कीजिए.

स्टेप 6

इसके बाद आप देखेंगे की कुछ ही मिनट में आपके Blogger.Com पर Backup Import हो जायेगा.

इसके बाद आप देखेंगे की आपका Blog WordPress की तरह Blogger पर Live दिखाई देने लगेगा.

Blogger पर WordPress को Move करने के फायदे?

Bloger पर वेबसाइट या Blog Run करने के अनेकों फायदे है. जिसको इस विडियो में देखा जा सकता है.

  • Google की ओर से Blogger बहुत ही सिक्योर है.
  • Blogger पर वेबसाइट होस्ट करना बिलकुल Free है.
  • Free में Hosting यूज किया जा सकता है.
  • Blogger पर Blogspot.Com का डोमेन Free में मौजूद है.
  • Custom Domain लगाकर Blogger पर प्रोफेसनल वेबसाइट मैनेज कर पायेंगे.
  • ब्लॉगर पर Free में अनेकों टेम्पलेट मौजूद है.
  • ब्लॉगर से डायरेक्ट पैसे कमाई करने का मौका मिलता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

 

इस आर्टिकल में वर्डप्रेस को ब्लॉगर पर ट्रान्सफर कैसे करे? (How To Move Your Blog From WordPress To Blogger) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Free Blog बनाने के फायदे क्या है.

यदि आप Blogger पर वेबसाइट होस्ट करते है तो आपको Hosting चार्ज भुगतान नही करना पड़ेगा. इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया हूँ. ताकि विडियो देखकर Blog Migration प्रक्रिया जान सके. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.

इसे भी पढ़िए

 

Your Query

1- How do I switch from WordPress to Bloggers?
2- Which is easier WordPress or Blogger?
3- How do you become a Blogger in 5 simple steps?
4- How do you become a Blogger step by step?
5- wordpress to blogger converter
6- wordpress to blogger converter 2022
7- xml to wxr converter
8- wordpress xml file to blogger
9- convert blogger xml to wordpress wxr
10- wordpress to blogger plugin

Scroll to Top