Last Updated on 10 महीना by Abhishek Kumar
Axis Bank Missed Call Service के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए Website Hindi.Com का लेख पढ़िए. यदि आप इस लेख को रीड आउट कर लेते है तो आपको किसी अन्य साईट पर जाने की जरुरत नहीं होगी.
जैसा की आप जानते है आज के समय में सभी बैंकों का कार्य ऑनलाइन हो गया गए है. पैसे ट्रान्सफर करने से लेकर Balance Check करने की प्रक्रिया ऑनलाइन ही है. यानि की आप ऑनलाइन सभी काम कर सकते है.
इस आर्टिकल में मात्र Mobile Number का इस्तेमाल कर Missed Call Service (Now A/C Balance, Mini Statement) का लाभ ले सकते है.
How Can I Know My Axis Bank Missed Call Balance?
इस पैराग्राफ में अनेकों नंबर शेयर कर रहा हूँ जिसको इस्तेमाल करके Balance Check व Mini Statement फ़ोन पर ही चेक कर सकते है.
मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए. एक्टिव मोबाइल नंबर से ही कॉल करने पर स्टेटमेंट चेक किया जा सकता है.
Recharge Your Mobile | 08049336262 |
A/C Balance Dail | 1800 419 5959 |
Mini Statement | 1800 419 6969 |
De-Register From Axis Bank’s Internal DNC | 9073919191 |
Account Balance | 1800 419 5959 |
Mini Statement | 1800 419 6969 |
Account Balance In Hindi | 1800 419 5858 |
Mini Statement In Hindi | 1800 419 6868 |
Missed Call Service के फायदे
बैंकों द्वारा जारी किये गए Service से अधिकतर बैंक के ग्राहक को लाभ मिलता ही है. मिस्ड कॉल नंबर से अनेकों फायदे है जो इस प्रकार है.
मिस्ड कॉल मारकर खाते के रकम जानने के लिए Missed Call Number का यूज होती है.
मिस्ड कॉल से खाते का स्टेटमेंट जान सकते है.
Toll Free नंबर से कस्टमर केयर से बैलेंस के बारे में जानकारी पता लगाया जा सकता है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में Axis Bank Missed Call Service के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की Toll Free नंबर से कितने प्रकार के सुविधाए का लाभ लिया जा सकता है.
अगर आप बैलेंस और स्टेटमेंट चेक करते है तो Toll Free नंबर का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो Website Hindi के Youtube चैनल को Subscribe कीजिए.
इन्हें भी पढ़ें
- Axis Bank Atm Pin Generation Kaise Kare: एटीएम मशीन से पिन बनाये
- Paynearby Axis Bank Account Kaise Khole: एक्सिस बैंक में करेंट अकाउंट खोलिए
- Axis Bank Credit Card हेतु आवेदन करने से पहले जरुरी दस्तावेजaxis bank credit card
- Post Office Net Banking शुरू करने के लिए क्या करें?
- 11Wickets App क्या है 11 Wickets पैसे कैसे कमाए
your query
1- Axis Bank Mini Statement – Savings Account
2- How can I know my Axis Bank account balance through mobile?
3- How can I check my Axis Bank account balance by SMS?
4- How do I check the balance in my Savings Account
5- Axis Bank Balance Enquiry Number
6- axis bank last 5 transaction
7- axis bank customer care