Appeal By Sending A Video: यूट्यूब से मेसेज आये तो क्या करूँ? इस तरह से मेसेज युट्युबर के लिए आम बात हो गयी है | आज के समय में अनेको यूट्यूब चैनल का निर्माण हो रही है | जिसमें से Approval मिलने से पहले ही इस तरह का मेसेज क्यों भेजे जाते है |
विडियो में ऐसा क्या लगा की यूट्यूब की ओर से Appeal By Sending A Video का मेसेज दिखाई देने लगा | यदि आपको इस तरह का अधिसूचना मिलती है तो आपको विडियो के माध्यम से सफाई देना होता है |

वेबसाइट हिंदी के इस लेख में यही बताने की कोशिश करने वाला हूं की आखिर इस तरह का मेसेज क्यों आते है और इन सभी मेसेज का जबाब किस तरह से दिया जाये | आइये जानते है Youtube Channel Monetization से पहले इस तरह का मेसेज क्यों प्राप्त होतें है |
Appeal By Sending A Video – Youtube
यदि आपको इस तरह का मेसेज आये तो समझ ले की आपको एक विडियो के माध्यम से विश्वास दिलाना है की यूट्यूब चैनल पर अपलोड सभी विडियो आपका ही है |
इसके पहले आपके चैनल को मोनेटाइज होने के लिए रिव्यु में दिया होगा , जिसके बाद Adsense और यूट्यूब टीम को ऐसा लगा होगा की चैनल के विडियो आपका न होकर किसी और का है | ऐसे में आपसे एक वेरिफिकेशन विडियो मांगा जाता है ताकि यूट्यूब को यकीन हो जाये की वाकई चैनल पर अपलोड की गयी विडियो आपका ही है |
इसे भी पढ़ें
- टॉप 10 यूट्यूब म्यूजिक चैनल
- Youtube Content ID कैसे करें: एक सरल गाइड हिंदी में
- 10 Best Hindi News Youtube Channel In India
- Youtube Video के लिए ट्रेंडिंग Tag और topic कहां से लाये?
- Youtube Channel पर Live Video (Music) कैसे चलाये?
Appeal By Sending A Video यूट्यूब से मेसेज आये तो क्या करें?
यदि आपको रिक्वेस्ट करने के बाद भी इस तरह का Notificaton प्राप्त होती है तो आपको अपने चैनल के लिए एक विडियो तैयार करना होगा | इस विडियो में यह बताना होगा की चैनल पर अपलोड किए गए सभी विडियो आपका ही है |
इस विडियो के माध्यम से आपको साबुत भी दिखाना होता है की सभी विडियो आपके द्वारा ही क्रिएट किया गया है या यह पूर्ण रूप से आपका ही है |
यहां पर कुछ उदाहरण के लिए स्क्रिप्ट लिखकर बता रहा हूं ताकि आपको विडियो बनाने में मदद मिल सके |
डिअर यूट्यूब टीम
मेरा नाम “अभिषेक कुमार” और मेरे यूट्यूब चैनल का नाम Desivid है | इस चैनल का यूआरएल ———-ये है |
इस चैनल पर मै खुद विडियो क्रिएट करता हूं और Filmora विडियो एडिटर सॉफ्टवेयर से Edit करता हूं | एडिट करते वक्त सभी फालतू पार्ट्स को काटकर डिलीट कर डेटा हूं |
यूट्यूब पर जितने भी विडियो दिखाई देंगे, वे सभी मेरे द्वारा ही क्रिएट किया गया विडियो है |
यूट्यूब टीम से निवेदन यह है की इस चैनल को सही से रिव्यु कर मोनेटाइज करने की कृपा करें |
Youtube Appeal Video Kaise Banaye?
यूट्यूब अपील video बनाने के लिए आपके पास कैमरा होना चाहिए , ताकि आपको विडियो बनाने में किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना करना न पड़े |
विडियो बनाने से पहले एक स्क्रिप्ट तैयार करें ताकि आपको बोलने में थोडा सा भी हिचकिचाहट न हो सके |
विडियो बनाते समय कुछ फूटेज आपको दिखाना भी होगा की आप विडियो क्रिएट कैसे करते है |
विडियो बनाने वाली सॉफ्टवेयर का नाम बताने के साथ आपको विडियो क्रिएट करने का माध्यम भी बताना होगा |
अपील विडियो बनाने का ऑप्शन क्यूँ आता है?
जब अप किसी और इन्सान का विडियो अपने खुद के चैनल पर अपलोड करते है तो आपको Reused Content का एरर दिखाई देता है |
यूट्यूब यह समझती है की आपके चैनल का सभी विडियो किसी और चैनल पर है | यूट्यूब चाहती है की अप खुद एक विडियो के माध्यम से यूट्यूब को बताये की वह आपका ही विडियो है |
कभी – कभी गलती से भी यूट्यूब द्वारा मेसेज भेज दिए जाते है , ऐसे में आपको यह बताना होता है की यह आपका ही विडियो है |
यूट्यूब को अपील विडियो कैसे भजे?
सबसे पहले एक विडियो बनाये और यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें |
विडियो साफ – सुथरा होना चाहिए
यूट्यूब पर विदे अपलोड करने के बाद Unlisted करें |
विडियो के टाइटल में अपील रखें |
इस लेख में यूट्यूब के लिए अपील विडियो कैसे बनाये और विडियो अपलोड कैसे करें के बारे में पूरी जानकरी शेयर की गयी है | यदि आप सही में अपील अकर्ण चाहते है तो आपको एक विडियो बनाकर अपलोड करना होगा |
कुछ ही घंटो में आपका विडियो मैन्युअल Verify करने के बाद Approved कर दिए जाते है | कभी – कभी मैन्युअल वेरिफिकेशन में 7 दिन से कई हप्ते निकाल जाते है |
YOUTUBE Appeal Video FQA
1. मेसेज आने के कितने दिन के भीतर अपील विडियो भेजें?
उत्तर: 14 दिन के अंदर
2. अपील विडियो कैसे बनाये?
उत्तर: यूट्यूब अपील विडियो बनाने के लिए कैमरा और प्रूफ की आवश्यकता होती है |
3. अपील विडियो कितने दिन में approved होते है?
उत्तर: लगभग 24 घंटे से 4 हप्ते के बिच
4. अपील विडियो बनाने का मेसेज कब आतें है?
उत्तर: जब आपके चैनल पर किसी और का विडियो अपलोड होने की आशंका होती है तो यूट्यूब टीम द्वारा अपील विडियो अपलोड करने के लिए कहा जाता है |
5. यूट्यूब अपील विडियो बनाने का तरीका
उत्तर: यूट्यूब अपील विडियो बनाते वक्त आपको यह देखना होगा की चैनल का सभी विडियो आपका ही है |
you are in reality a good webmaster. The website loading velocity is amazing. It sort of feels that you’re doing any distinctive trick. Also, The contents are masterwork. you have done a fantastic job on this topic!