पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को लैपटॉप या कंप्यूटर में रैम कैसे बनाये |

Last updated on May 5th, 2019 at 11:24 pm

पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को लैपटॉप या कंप्यूटर में रैम कैसे बनाये |

हेल्लो फ्रेंड्स , क्या आप जानना चाहते है की कंप्यूटर का ram कम होने के बावजूद बहुत ही आसान तरीका से बढाया जा सकता है | क्या आप चाहतें है की पुराने कंप्यूटर / लैपटॉप में बिना सिस्टम change किये ram जितना चाहे उतना बढाया जा सके | अगर हाँ तो वेबसाइट हिंदी के इस पोस्ट में आपका स्वागत है | आज मै इस पोस्ट में बताऊंगा की कंप्यूटर / लैपटॉप में ram आसानी से यूज किया जा सकता है |

फ्रेंड्स , बहुत लोगो के पास पुराने मोडल या कम पैसा होने के कारन कम ram वाला कंप्यूटर / लैपटॉप का यूज करते है | जिसका नतीजा यह होता है की भरपूर इन्टरनेट का माजा नहीं मिलता है | और आपको निराश होना पड़ता है | आज के समय में कम से कम 4gb ram का होना आवश्यक है | इतना स्पेस नहीं होने पर आपका सिस्टम फ़ास्ट वर्क नहीं करेंगे |
इस आर्टिकल में जो ट्रिक्स बता रहा हूँ | इस ट्रिक्स से 4 -8 GB ram को बढाया जा सकता है |आपको पता ही होगा की कम ram होने के कारन सिस्टम में ज्यादा एप्लीकेशन , गेम इनस्टॉल करके रखने से आपका कंप्यूटर / लैपटॉप का स्पीड कम हो सकता है | कंप्यूटर / लैपटॉप में उतना ही app इनस्टॉल करे | की इनस्टॉल करने के बाद भी कुछ स्पेस हो | लैपटॉप में ram बढ़ने के लिए पोस्ट में बतेये गए स्टेप को फॉलो करें |

लैपटॉप / कंप्यूटर से कोई भी एप्लीकेशन uninstall कैसे करें ? जानिए सरल ट्रिक्स

pen ड्राइव को ram कैसे बनाये |

स्टेप 1

सबसे पहले pen drive या memory कार्ड सिस्टम में इंटर करे | याद रहे आपका pen ड्राइव empty होना चाहिए |

pen drive

  1. अपने my computer पर माउस के राईट बटन क्लिक करे |
  2. अब आपके सामने बहुत सारे आप्शन होंगे | सबसे निचे personlize पर क्लिक करें |

स्टेप 2

अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा | सही तरीका से सेटिंग करने के लिए इमेज को देखें |

pen drive to ram

  1. इस पेज पर advanced system settings पर क्लिक करें |

स्टेप 3

  1. अब आपके सामने एक पॉपअप पेज खुलेगा इस पेज पर advanced पर क्लिक करें |
  2. अब settings पर क्लिक करें |

न्या साल में कैरियर बनाने के लिए प्लानिंग कैसे करें ?

स्टेप 4

  1. अब आपके सामने एक पॉपअप पेज खुलेगा | इस पेज पर advanced पर क्लिक करें |
  2. सबसे निचे change पर क्लिक करें |

स्टेप 5

  1. लास्ट एक न्यू पॉपअप पेज खुलेगा | इस पेज पर automatically manage पर टिक करें |
  2. निचे बॉक्स में pen ड्राइव फाइल सेलेक्ट करें |
  3. custom size पर टिक करें |
  4. minimum साइज़ में जितना 100mb , 150mb , 500 mb जितना रखना चाहतें है | उतना भरे |
  5. अब सबसे निचे ok बटन पर क्लिक करे |
आपका pen ड्राइव को ram में बदलने का सेटिंग हो चूका है | अब आपका ram वर्क करने लगेगा | इसका भरपूर आनंद उठा सकतें है | मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट बढ़िया लगा होगा |इसी तरह प्रत्येक दिन न्यू पोस्ट पाने के लिए ईमेल से suscrib करें | और फेसबुक पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक करें | व शेयर करें |

flipkart पर account बनाकर शोपिंग कैसे करे ?

जानिये IGNOU / इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है ?

Fevicon icon wordpress blog me set kaise kare

1 thought on “पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को लैपटॉप या कंप्यूटर में रैम कैसे बनाये |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top