विंडोज 7 इनस्टॉल Step By Step कैसे करें?

Last updated on November 27th, 2023 at 02:36 pm

Windows 7 Install Step By Step कैसे करें? Windows 7 Install करना बहुत ही आसान है | यदि आपके पास पुराने लैपटॉप है तो आप घर बैठे लैपटॉप में न्यू विंडोज इनस्टॉल कर सकते है |

Windows 7 Install करने के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी शेयर किया गया है | मीन्स आप वेबसाइट हिंदी का विडियो देखकर कंप्यूटर में विंडोज डालने का प्रोसेस जान सकते है |

windows 7 install step by step kaise kare

विंडोज इनस्टॉल करने से पहले विंडोज को डाउनलोड करना होता है | विंडोज डाउनलोड करने के बाद पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होता है | विंडोज 7 डाउनलोड करने व बूटेबल बनाने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए | विंडोज 7 डाउनलोड और पेन ड्राइव बूटेबल कैसे बनाये?

Windows 7 Install Step By Step कैसे करें?

विंडोज 7 के Iso File इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले Windows 7 Iso File डाउनलोड करें | विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें |

स्टेप 1

सबसे पहले बूटेबल पेन ड्राइव को लैपटॉप में लगाये | लैपटॉप में पेन ड्राइव लगाने के बाद Boot Manager ओपन करें | Boot Manager ओपन करने के लिए ब्रांड के अनुसार अलग – अलग Key प्रेस करना होता है |

यहां पर Lenovo Laptop का इस्तेमाल कर रहा हूँ , इसलिए पावर बटन दबाकर छोड़ दे | जब लोगो दिखाई दे रहा हो तभी Fn+F12 कीय दबाकर रखें | ऐसा करने से बूट मेनेजर ओपन हो जाता है |

स्टेप  2

बूट मेनेजर ओपन होने के बाद Pen Drive का चुनाव करें , जिसका इस्तेमाल विंडोज इनस्टॉल करने में करना चाहते है |

पेन ड्राइव सेलेक्ट करने के बाद Enter बटन सेलेक्ट करें |

स्टेप 3

अगले स्क्रीन पर थोडा सा प्रोसेसिंग होता है और इसके बाद Country और भाषा सेलेक्ट करना होता है |

यहाँ पर English सेलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4

अगले स्क्रीन पर Windows 7 का लोगो दिखाई देगा |

यहाँ से आगे बढ़ने के लिए Install Now बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5

अगले स्क्रीन पर विंडोज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा | यहाँ पर आप अपने कंप्यूटर में लगे बिट को सेलेक्ट करना है |

यदि आपका लैपटॉप 32 Bit का है तो X86 सेलेक्ट करेंगे वहीँ 64 Bit वाला वर्शन भी सेलेक्ट कर सकते है |

यहां पर Windows 7 Ultimate X 64 बिट सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 6

अगले स्क्रीन पर लाइसेंस को एक्सेप्ट करने के लिए बॉक्स में टिक करें |

Next बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 7

अगले स्क्रीन पर इनस्टॉल करने के लिए दो आप्शन दिखाई देगा | आप अपने आवश्यकता अनुसार वर्शन का चुनाव जरुर करें |

यहाँ पर Custom (Advanced) पर क्लिक कर रहा हूँ |

स्टेप 8

यहाँ पर कहा जा रहा है की आप किस ड्राइव में विंडोज इनस्टॉल करना चाहते है | जिस ड्राइव में विंडोज का सेटअप रखना चाहते है उस ड्राइव को सेलेक्ट कर Next बटन पर क्लिक करें |

यहाँ पर Popup पेज दिखाई देगा | यदि आप ड्राइव को फॉर्मेट करना चाहते है तो आप Ok पर क्लिक करें |

स्टेप 9

यहाँ पर इनस्टॉल होने का काम शुरू हो गया है | सभी फाइल बारी बारी से इनस्टॉल होगा | यहाँ पर इनस्टॉल करने में 30 मिनट से एक घंटे तक समय लग सकता है | हो सकता है बिच में आपका लैपटॉप कई बार Restart होगा | इससे आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है |

यहाँ पर यह सभी फाइल इनस्टॉल होंगे जो इस प्रकार है |

  • Copying Windows Files
  • Expanding Features
  • Installing Updates
  • Completing Installation

स्टेप 10

आपका विंडोज इनस्टॉल हो गए होंगे |

अगले स्क्रीन पर Username दर्ज करने व पासवर्ड बनाने का आप्शन दिखाई देगा |

ये सभी चीज सेट करने के बाद Next पर क्लिक करें |

स्टेप 11

आपका लैपटॉप फिर से Restart होगा और ओपन हो जायेगा | इस तरह से Windows 7 Install कार सकते है |

इस लेख में विंडोज 7 का Iso File इनस्टॉल करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की विंडोज इनस्टॉल करते समय किस बात की ज्यादा ख्याल रखनी चाहिए |

अगर आपको पोस्ट के माध्यम से समझ नहीं आये तो Youtube विडियो जरुर देखें |  आप हमारे वेबसाइट हिंदी चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है |

यह भी पढ़ें

Windows 7 Install” FQA

(1.) विंडोज 7 इनस्टॉल करने में कितने इन्टरनेट की आवश्यकता होती है?

उत्तर: लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल करने के लिए लगभग 06GB इन्टरनेट डाटा की आवश्यकता होती है?

(2.) विंडोज इन्सटाल करने के लिए आवश्यक चीजे क्या है?

उत्तर: विंडोज को लैपटॉप में इनस्टॉल करने के लिए पेन ड्राइव, ISO फाइल, लैपटॉप और इन्टरनेट की आवश्यकता होती है |

(3.) विंडोज 7 इनस्टॉल होने में कितना समय लगता है?

उत्तर: विंडोज 7 इनस्टॉल होने में लगभग 30 मिनट से दो घंटे का समय लगता है | यह समय आपके कंप्यूटर और इन्टरनेट पर निर्भर करता है |

(4.) विंडोज इनस्टॉल करने का विडियो कहां से देखें?

उत्तर: वेबसाइट हिंदी यूट्यूब चैनल पर विंडोज इनस्टॉल से संबंधित अनेको विडियो मौजूद है , जहां से आप विडियो देख सकते है |

(5.) लैपटॉप में विंडोज को इनस्टॉल कब करें?

उत्तर: जब आपके कंप्यूटर श्लो काम करता हो, कंप्यूटर में न्यू विंडोज इनस्टॉल करने की जरुरत पड़ जाये, जब कंप्कंयूटर को प्यूटर रिसेट करना पड़े या किसी वजह से आपका कंप्यूटर फॉर्मेट करना पड़े |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top