बालों को हटाने के लिए वीट का प्रयोग कैसे करें?

Last updated on July 26th, 2023 at 07:47 pm

क्या आप जानना चाहते है Veet Hair Removal Cream क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें? वेबसाइटहिंदी.कॉम के इस पोस्ट में वीट हेयर रिमूवल क्रीम के बारे में तथा Use करने का तरीका और सावधानियां को जानेंगे |

वीट क्रीम हर किराना दूकान या मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होता है क्यूंकि वीट क्रीम का इस्तेमाल हर लड़कियां करना चाहती है | अब तो लड़के भी इस्तेमाल करने लगे है | Veet Hair Removal Cream को जिस त्वचा पर बाल है उस त्वचा पर लगाने से जड़ से सफाया कर देता है |

veet-hair-removal-cream

जब Cream को लगाया जाता है तो वह आपके बालों को जड़ से कमजोर कर देता है | जिसके बाद आप आसानी से बालों को हटा सकते है | विट लगाने का फायदा है तो कुछ नुकसान भी है | अगर आप सावधानियां नहीं बरतते है तो कुछ परेशानी उठाना पड़ेगा |

बालों को हटाने के लिए वीट का प्रयोग कैसे करें? Veet Hair Removal Cream Use Kaise Kare

त्वचा पर वीट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है पर इस्तेमाल करने से पहले कुछ रख रखाव करना पड़ता है | परन्तु इस पोस्ट में हेयर रिमूवल क्रीम यूज करने का तरीका जानेंगे | (इसे भी पढ़ें Signal App क्या है? 2021 में सिगनल एप का यूज whatsapp की तरह यूज कैसे करें !)

सबसे पहले थोड़ी – सी क्रीम अपने त्वचा पर लगाये | लगाने के बाद 24 घटे छोड़ दें | अगर आपको एलर्जी या किसी भी प्रकार के जलन होती है तो वीट Hair रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल न करें |

इस क्रीम का इस्तेमाल तभी करना है जब आपके त्वचा पर लगाने के बाद किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट न हो |

Veet Cream का सही यूज

क्रीम को निकालकर हथेली पर रखें और बाल वाले जगह पर पतली लेप लगाये | पतली लेप लगाने के बाद 6 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना है | क्रीम लगाने के लिए साफ अंगुली या पैकेट में दिए गए Spatula का इस्तेमाल करें | इससे क्रीम बराबर मात्रा में लगेगा | (इसे भी पढ़ें बचत खाता क्या है? Saving Account खुलवाने के फायदे |)

6 मिनट बाद  कपडे या Spatula से क्रीम सहित बालों को हटाना है | इसके बाद ठंठे पानी से साफ़ करें |इस तरह से आप हाथ , पैर और अन्य जगहों से बाल हटा सकते है |

बाल हटानेवाला क्रीम लगाने से पहले सावधानियां

  • कटे हुए निशान या घाव पर इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना बहुत बड़ी समस्या हो सकती है |
  • सबसे पहले त्वचा पर लगाकर Try करें अगर एलर्जी होगा तो क्रीम को दूर रखें |
  • Hair हटानेवाला क्रीम को बच्चों से दूर रखें |
  • अगर आपकी त्वचा किसी रोग से प्रभावित है तो भी इस क्रीम का यूज न करें |
  • गरम पानी से नहाने के तुरंत बाद हेयर रिमूवल क्रीम का यूज न करें | ऐसा करने से जलन हो सकती है |
  • Veet क्रीम लगाने के बाद किसी भी प्रकार के जलन या पीड़ा होने पर तुरंत साफ़ करें |
  • वीट के अन्दर का पैकेट कहीं से कटा-फटा है तो इस्तेमाल न करें |

Conclusion

 

वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट में Veet Hair Removal Cream क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में बताया गया है | अगर आप इस क्रीम का यूज करना चाहते है तो त्वचा पर टेस्ट करना बहुत जरुरी है |

इस पोस्ट में त्वचा पर यूज करने का तरीका भी बताया गया है | त्वचा पर लगाने के बाद किसी भी प्रकार के परेशानी होती है तो इस क्रीम से दूर रहें | अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें |

8 thoughts on “बालों को हटाने के लिए वीट का प्रयोग कैसे करें?”

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    धन्यवाद…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top