Voltas AC को रिपेयर करने के लिए सर्विस सेंटर से चुटकियों में कांटेक्ट करें

Voltas AC को रिपेयर करने के लिए ब्रांड के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना होगा | कांटेक्ट करते समय आपके पास प्रोडक्ट से संबंधित रसीद होनी चाहिए |

यदि आप अपने एसी को रिपेयर कर लेते हैं तो नि:शुल्क सर्विस का फायदा उठा सकते हैं | कभी-कभी आप सर्विस सेंटर से कांटेक्ट करने के लिए नंबर ढूंढते हैं और नंबर समय पर नहीं मिलता है | 

इंटरनेट पर सभी ब्रांड का कांटेक्ट नंबर दिए गए होते हैं, ताकि ग्राहक को खोजने में परेशानी न हो सके | इस आर्टिकल में बताने वाला हूं की एसी का सर्विस प्राप्त करने के लिए वोल्टास कंपनी से कांटेक्ट कैसे करें |

Voltas-AC-customer-care-number
Voltas-AC-customer-care-number

Voltas AC करने के लिए वोल्टास कंपनी से कांटेक्ट कैसे करें?

एसी रिपेयर (सर्विस) करने के लिए वोल्टास कंपनी से कांटेक्ट करना होगा | कांटेक्ट नंबर वोल्टास एसी के मैनुअल गाइड पर भी मिल जाएगा | यदि आपके पास मैन्युअल गाइड नहीं है तो गूगल में Voltas Ac Toll Free Number सर्च करें | 

आपके स्क्रीन पर फर्स्ट रिजल्ट में ही कांटेक्ट नंबर दिखाई देगा |

यानी कि आप नीचे दिए गए नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं |

Voltas Ac Toll Free Number: 9650694555 / 18605994555

इसे भी पढ़े: प्लास्टिक के वोटर आईडी कार्ड आर्डर करें |

टोल फ्री नंबर पर कॉल कैसे करें?

कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर को मोबाइल फोन में डायल करें |

हिंदी में बात करने के लिए एक दबाइए और अंग्रेजी में बात करने के लिए दो दबाइए |

आप जिस भाषा में बात करना चाहते हैं उस लैंग्वेज को सेलेक्ट कर Confirm करें |

इसके बाद आपका कॉल कंपनी के कस्टमर केयर के साथ जुड़ जाएगा और आपकी बात कंटिन्यू होने लगेगी |

कंपनी के साथ डीटेल्स शेयर करने के बाद Voltas Ac में पाए गए प्रॉब्लम को बताइए |

आपका जो प्रॉब्लम शेयर करते ही कंपनी की ओर से रिफरेन्स नंबर जारी कर दिए जाते हैं |

यहां पर आपको 24 घंटे तक इंतजार करना होगा, एक या दो दिन के अंदर में आपके पास टेक्नीशियन का कॉल आएगा और आप बात कर सकते हैं |

टेक्नीशियन को प्रोडक्ट का रसीद शेयर करने होंगे और अपने एड्रेस के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी |

यदि टेक्नीशियन को ऐसा लगता है कि वारंटी पीरियड में आपका प्रोडक्ट है तो वह सर्विस देने के लिए राजी हो जाता है |

इस लेख में बताया हूं Voltas Ac का सर्विस प्राप्त करने (रिपेयर) करने के लिए सर्विस से सेंटर से कांटेक्ट कैसे करें | यदि आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो गई हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं या किसी भी तरह के सवाल या सुझाव के लिए संपर्क कर सकते हैं | 

Scroll to Top