बालों को मजबूत और खुबसूरत कैसे बनायें |

Last updated on September 10th, 2023 at 07:59 am

Balo Ko Khubsurat Banane Ka Tarika : चेहरे काला हो या गोरा खुबसूरत दिखने के लिए काले  और चमकदार बाल होना जरुरी होता है | बाल से ही फेस मासूम और खुबसूरत दिखाई देता है . आज के समय  में सभी चाहते है हमारा बाल घना और लम्बा हो ताहि बालो के साथ – साथ चेहरे का रंग निखर जाये | आइये जानते है .बालो को मुलायम और खुबसूरत कैसे बनाये |
Balo Ko Khubsurat Banane Ka Tarika
HAIR

Balo Ko Khubsurat Banane Ka Tarika

  • बालो को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के लिए बाजार से मीडियम साइज़ के गोलाकार कंघी बाल में फेरना अत्यंत लाभदायक हैं . इससे आपका बाल टूटने से बच सकता हैं | इसके साथ- साथ जब भी बालों में तेल लगाये तो अपने उंगली से बालों के जड़ो तक 10 से 15 मिनट मसाज करे इससे बाल मजबूत और मुलायम होतें हैं |
  • आजकल लोग किसी भी ब्जरांड का तेल बालो में लगाने से नही चुकते हैं | बालों में तेल लगाने से पहले तेल का quality के बारे में पता करें |  अगर आपको लगे की आपका तेल अच्छे ब्रांड का नहीं है तो यूज न करें | बाजार में बहुत सारे नकली प्रोडक्ट मिल रहे है . जो आपके बालों को और ख़राब बना सकते है | हो सके तो आयुर्वेदिक तेल का यूज करना ठीक हैं जो जड़ी बूटी से बना हो | इससे आपके बालों में भी प्राकृतिक चमक बना रहेगा |
  • ऐसे तो अधिकंश महिलाये बालो में तेल का यूज बहुत कम करती है | अच्छे और मुलायम बाल रखना पसंद है तो एक हप्ते में एक से दो बार बालों में तेल लगाकर अंगुली से जड़ो तक मसाज जरुर करे | इससे बाल मुलायम और मजबूत होंगे और बाल काले दिखेंगे |
  • प्रत्येक घर में लोग चाय पीते / पिलाते जरुर होंगे | उसमे से यूज किया गया चायपती को आवश्यकता अनुसार पानी में उबालकर ठंडा कर ले . और बालो में लगाये इससे बाल मजबूत होतें हैं | यह काम हप्ते में एक से दो बार कर सकते हैं |
  • दही तो सभी खाते है | दही का यूज बालो में करना फायदे का विषय हैं |  एक छोटा कप से एक कप दही में आधा चम्मच हल्दी, आधे चम्मच फिटकरी का धुरिया लेकर  सभी को मिश्रण कर बालो में लगाने से फायदा ही फायदा होगा |
  • बालों को बचाने के लिए बढ़िया साबुन का इस्तेमाल करे | पहले से यूज किया गया  साबुन बिलकुल इस्तेमाल न करें | हो सके तो स्वयं के लिए अलग – अलग साबुन, शैम्पू रखें |

बालों को मजबूत और खुबसूरत कैसे बनायें |

  • अपने बालो को चमकदार बनाने के चक्कर में अलग – अलग प्रोडक्टो का एक्सपेरिमेंट न करे इससे बाल खराब और टूटने लगेने . . क्यूंकि सभी प्रोडक्ट अच्छे नहीं हॉप सकते |
  • बालों को खूबसूरत बनाने है तो   हप्ते में कम से कम एक बार जैतून के तेल से मालिश अवस्य करे इससे बाल मुलायम और मजबूत होंगे |
  • आजकल के भाग्दौर जिंदगी में बहुत सारे धूलकण होने से बाल रूखे पड़ जातें है . इस भागदौड़ के वजह से बालों को देखरेख करना मुस्किल हैं | बालो को मुलायम बनाने के लिए  अच्छे सेम्पू और हेयर टॉनिक का यूज करना चाहिए |
  • अगर आपको अधिक फैमली मेम्बर के बिच में रहना होता है तो यह ध्यान रहे की आपके  बालो में यूज करने वाले सामान कोई दूसरा यूज तो नही करता हैं  | ऐसा करने से दुसरे व्यक्ति के बालो का प्रॉब्लम आपके बालो में होने का संभावना बढ़ जाति हैं |
  • बालो को सुन्दर बनाने के लिए साफ सफाई पर ध्यान देना अति आवश्यक है | अगर आपको पसीना होता है तो जान लीजिये यह आपके बालो को खराब कर सकता है | इस प्रॉब्लम से बचने के लिए एक हप्ते में दो से तिन बार सफाई जरुर करे | ऐसा करने से बाल मुलायम और चमकदार हो सकते हैं |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Balo Ko Khubsurat Banane Ka Tarika बताया गया हैं | अगर आप पोस्ट में बताये अनुसार अपने बालों को देखभाल करते है तो आपका बल मजबूत और चमकदार जरुर बनेगा |


इसे भी पढ़ें |

नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का डिटेल्स जानिए मात्र दो मिनट में !

Premium Hard Drive Recovery Software for Windows and Mac

1 thought on “बालों को मजबूत और खुबसूरत कैसे बनायें |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top