Last updated on December 25th, 2023 at 09:21 am
Sir Cv Raman Science Talent Search Competition Registration 2023: अगर आप 7th, 8th, 9th के छात्र – छात्रा है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. कहने का मतलब है की राष्ट्रिय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिया जायेगा.
Sir Cv Raman Science Talent Search Competition Registration करने के लिए अंतिम तिथि 5 फ़रवरी है. इस आवेदन को करने के लिए किसी भी छात्र को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आवेदन करना बिलकुल मुफ्त है.
इस लेख में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां के साथ महत्वपूर्ण लिंक भी शेयर किया गया है. अगर आप बैंकिंग, पैसे कमाने का तरीका, बिजनेस कैसे करे, स्कालरशिप, इन्टरनेट, गवर्नमेंट जॉब, पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते है तो Websitehindi.Com का आर्टिकल पढ़िए.
Sir Cv Raman Science Talent Search Competition Registration
नए साल 2023 में राष्ट्रिय दिवस 2023 के मौके पर Sir Cv Raman Science Talent Search Competition का आयोजन किया गया है. अगर आप आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो जल्दी से Free में रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
इसे भी पढ़ें: बैंक कर्मचारी की शिकायत कहां करें?
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि | 20 जनवरी 2023 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 05 फ़रवरी 2023 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि | 10 से 12 फ़रवरी 2023 |
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि | 17, 18, 19 और 20 फ़रवरी 2023 |
परीक्षा का परिणाम जानने की तिथि | 24 फ़रवरी 2023 |
सर सी.वी रमन टैलेंट सर्च कम्पटीशन फॉर्म भरने के फायदे
फॉर्म भरने के बाद छात्रों के टैलेंट अनुसार अनेकों प्रकार के पुरस्कार दिए जायेंगे.
राज्य स्तर पर टॉप 10 छात्रों – छात्राओं को लैपटॉप दिया जायेगा.
कुछ स्थितियों में छात्रों को मेडल देने की बात कही गयी है.
इसे भी पढ़ें: Bluetooth क्या है? ब्लूटूथ कैसे काम करता है!
Eligibility Of Sir Cv Raman Science Talent Search Competition (योग्यता)
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के तहत सर सी.वी साइंस टैलेंट सर्च कम्पटीशन रजिस्ट्रेशन (आवेदन) करने के लिए 7वीं, 8वीं या 9वीं का स्टूडेंट होना चाहिए. कहने का मतलब यह है की 7th से 9th के बिच पढने वाले विद्यार्थी इस फॉर्म को भर सकते है.
इसे भी पढ़े: Bachelor Of Visual Communication कोर्स क्या होता है.
Sir Cv Raman Science Talent Search Competition में आवेदन कैसे करें?
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के तहत सर सी.वी साइंस टैलेंट सर्च कम्पटीशन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/dst/CitizenHome.html पर जाये.
इस साईट पर आने के बाद आवेदन करने का विकल्प दिखाई देगा.
आगे का लिंक ओपन करने के बाद आवेदन में मांगे जाने वाले सभी जानकारी के बारे में पढना होगा.
पंजीकरण करते समय पर्सनल डिटेल्स को भरने के साथ डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. आपको एक आईडी और पासवर्ड दिया जाता है. इस Id और Password का इस्तेमाल करके फॉर्म कम्प्लीट कर सकते है.
ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन करें | click here |
अधिसूचना | click here |
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग (Sir Cv Raman Science Talent Search Competition Registration 2023) के अंतर्गत होने वाले प्रतयोगिता के बारे में बताया गया है. अगर आप आवेदन करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.