Bachelor Of Visual Communication कोर्स क्या होता है.

Last Updated on 11 महीना by Abhishek Kumar

क्या आपको पता है Bachelor Of Visual Communication कोर्स क्या होता है. इस आर्टिकल में Visual Communication के संबंधित जानकारियां शेयर किया हूँ जिसको आप इस्तेमाल कर सकते है.

जैसा की आपको पता है भारत और अन्य देशों में नौकरी करने के लिए तरह – तरह के कोर्स करना पड़ता है. यदि आप फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, टाइपो ग्राफी जर्नलिजम जैसी फील्ड में जाना चाहते है तो आपको विजुअल कम्युनिकेशन का कोर्स कर लेना चाहिए.

जैसा की आपको पता है 12th करने के बाद अनेकों प्रकार के कोर्स करने का ऑप्शन दिखाई देता है. अगर आप 12वीं कर चुके है तो Bachelor Of Visual Communication कोर्स में एडमिशन कर सकते है.

Bachelor Of Visual Communication

Bachelor Of Visual Communication कोर्स क्या है

बैचलर ऑफ़ विजुअल कम्युनिकेशन एक प्रकार का डिग्री कोर्स है जिसको 3 वर्ष में कम्प्लीट किया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद वेब डिजाईन , कलर मैनेजमेंट, डिजिटल मीडिया, ड्राइंग तकनीक जैसी क्षेत्रों में जॉब मिलने की चांस बढ़ जाती है.

जिस प्रकार अन्य डिग्री कोर्स करने में तीन वर्ष का न्यूनतम समय लगता है, उसी प्रकार Visual Communication डिग्री कोर्स कम्प्लीट करने में 3 वर्ष का समय देने होते है. इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए सबसे पहले Entrance Exam क्लियर करना होता है.

यदि आप विजुअल कम्युनिकेशन के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढना होगा. (What Is Visual Communication In Hindi)

कोर्स डिटेल्स हिंदी में

कोर्स का नाम बैचलर ऑफ़ विजुअल कम्युनिकेशन
Bvc Full Form Bachelor Of Visual Communication
कोर्स की अवधि 3 वर्ष
विजुअल कोर्स करने की लेवल अंडरग्रेजुएट
परीक्षा के प्रकार सेमेस्टर
न्यूनतम क्वालिफिकेशन Eligibility 12th कोर्स
एडमिशन प्रक्रिया Entrance Exam ता मेरिट लिस्ट
कोर्स फी 45 हजार से 3 लाख रुपये

 

योग्यता (Eligibility Of Visual Communication)

विजुअल कम्युनिकेशन में एडमिशन कराने के लिए जरुरी योग्यता होना आवश्यक है.

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट के पास 12वीं पास होना चाहिए.

12th Course में कम से कम 50 % अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है.

 

पाठ्यक्रम शुल्क (Fee Of Bachelor Of Visual Communication)

 

विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स में एडमिशन करते समय कुछ न कुछ शुल्क भुगतान करना होता है. कॉलेज का शुल्क इस बात पर निर्भर करता है की आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन कराते है या सरकारी संस्थान में.

यदि आप सरकारी संस्थान में एडमिशन लेते है तो आपको बहुत ही कम शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं फीस की बात करें तो आपको बता दू 45 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक फीस पे करना पड़ता है.

 

Salary Of Visual Communication Degree Course

विजुअल कम्युनिकेशन के डिग्री कोर्स कम्प्लीट करने पर छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी करने का चांस मिलता है. कम्युनिकेशन कोर्स करने का मतलब यह है की आपको कम से कम 30 हजार रुपये तक हर महीने सैलरी दिए जाते है.

यदि उम्मीदवारों के पास पहले से प्रक्षिक्षण या अनुभव है तो अधिक सैलरी मिल सकता है. इस क्षेत्र में कुछ छात्रों को लाखों रुपये सैलरी दिए जाते है.

Stllabus Of Visual Communication Degree Course

विजुअल कम्युनिकेशन के तहत पढाई करने वाले छात्रों को पढाई के समय सिलेबस पर विशेष ध्यान देना होता है. यदि आप शुरू से अंत तक पढाई करते है तो आप बैचलर ऑफ़ विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स में अच्छे मार्क्स से पास हो सकते है. यहां पर कुछ पाठ्यक्रम के संबंधित विषयों के नाम बताने वाला हूँ जो इस प्रकार है.

कम्युनिकेशन स्किल, मीडिया कल्चर एंड सोसाइटी, फिल्म स्टडीज, डेवलपमेंट कम्युनिकेशन, मीडिया मैनेजमेंट, आर्ट ऑफ़ साउंड, डिजिटल कोम्पोसिटिंग, बेसिक एंड डिजाईन, इंट्रोडक्शन टू विजुअल कम्युनिकेशन इत्यादि.

एडमिशन लेने के लिये क्या करें

बैचलर ऑफ़ विजुअल कम्युनिकेशन कोर्स में नामांकन लेने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की अप किस राज्य के किस Collage में एडमिशन करना चाहते है.

किसी भी संस्थान या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए Entrance Exam का फॉर्म सबमिट करें . फॉर्म भरने के बाद सेंटर द्वारा एंट्रेंस परीक्षा हेतु आयोजन किया जाता है.

परीक्षा के सेंटर पर परीक्षा देने के बाद कॉलेज के नियम अनुसार विधार्थियों का चयन किया जाता है. इसके बाद चयनित विधार्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया जाता है. कभी – कभी तो छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चुन लिया जाता है.

B.Sc Visual Communication Collage List

मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज (Madras Christian College (MCC) Chennai
रथिनम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (Rathinam Group Of Institutions) Coimbatore
नेहरु आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज (Nehru Arts And Science College) Coimbatore
एसआरएम विश्वविद्यालय (SRM University) Chennai
शासुं जैन कॉलेज फॉर वीमेन – स्कूल ऑफ़ लिबरल एजुकेशन (Shasun Jain College For Women – School Of Liberal Education) Chennai
भारत उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (Bharath Institute Of Higher Education And Research) Chennai
वीईएलएस इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस स्टडीज (VELS Institute Of Science, Technology And Advanced Studies) Chennai
आईफा मल्टीमीडिया (IIFA Multimedia) Bangalore
अमेरिकन कॉलेज (The American College) Madurai
हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज (Hindustan College Of Arts And Sciences (HCAS) Coimbatore

इन्हें भी पढ़ें 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में है Bachelor Of Visual Communication कोर्स क्या होता है. इस आर्टिकल में Visual Communication के संबंधित जानकारियां शेयर किया हूँ. इस पोस्ट में पाठ्यक्रम के शुल्क और मिलने वाले सैलरी के बारे में डिटेल्स बाताया गया है.

यदि आप कोर्स को करना चाहते है तो सबसे पहले एंट्रेंस Exam या मेरिट लिस्ट से गुजरना होगा. यदि आप डिटेल्स में जानकारी जानना चाहते है तो वेबसाइट Hindi Youtube चैनल को सब्सक्राइब कीजिए.

Your Query

1 – BSc Visual Communication Colleges
2 – Is visual communication a good career?
3 – What can I do after BA visual communication?
4 – What is the job of visual communication?
5 – Bachelor of Design in Visual Communication
6 – BA Visual Communication subjects

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top